ETV Bharat / bharat

Rahul slams pm modi : मणिपुर महीनों से जल रहा है, ऐसे में पीएम का संसद में हंसकर जवाब देना अशोभनीय : राहुल गांधी

author img

By

Published : Aug 11, 2023, 3:14 PM IST

Updated : Aug 11, 2023, 8:37 PM IST

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. मणिपुर मुद्दे को लेकर राहुल ने एक बार फिर पीएम मोदी पर सवाल उठाए. राहुल ने कहा कि अगर मणिपुर में सेना तैनात कर दी जाए तो 'तमाशा' दो दिन में बंद हो जाएगा.

Rahul slams pm modi
राहुल गांधी

नई दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि जब मणिपुर में आग लगी है, हत्याएं और दुष्कर्म हो रहे हैं, तो ऐसे समय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद के भीतर जिस प्रकार से 'हंसी-मजाक' किया, वह उन्हें शोभा नहीं देता (Rahul slams pm modi).

राहुल गांधी ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में यह दावा भी किया कि मणिपुर को दो हिस्सों में बांट दिया गया है और वहां भारत की अवधारणा (आइडिया ऑफ इंडिया) और हिंदुस्तान की हत्या कर दी गई है तथा प्रधानमंत्री नहीं चाहते कि पूर्वोत्तर के इस राज्य में लगी आग बुझे.

  • #WATCH कल PM मोदी ने संसद में करीब 2 घंटे 13 मिनट तक बोला। अंत में उन्होंने मणिपुर पर 2 मिनट तक बात की। मणिपुर महीनों से जल रहा है, लोग मारे जा रहे हैं, बलात्कार हो रहे हैं लेकिन प्रधानमंत्री हँस रहे थे, चुटकुले सुना रहे थे। यह उन्हें शोभा नहीं देता: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी pic.twitter.com/mmOZ98CZ9x

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) August 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

लोकसभा में विपक्ष के अविवश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को कांग्रेस और कई अन्य विपक्षी दलों पर तीखा प्रहार किया था. उन्होंने मणिपुर में शांति बहाली के लिए सभी से मिलकर काम करने और वहां के लोगों के लिए 'दर्द की दवा' बनने का आग्रह करते हुए कहा था कि देश का पूर्वोत्तर क्षेत्र वैश्विक दृष्टि से 'केद्र बिंदु' बनने वाला है तथा मणिपुर में शांति का सूरज उगेगा. अविश्वास प्रस्ताव ध्वनिमत से खारिज कर दिया गया था.

  • #WATCH 19 साल के अनुभव में मैंने मणिपुर में जो देखा-सुना, वैसा पहले कभी नहीं देखा। संसद में मैंने कहा था। पीएम और गृह मंत्री ने भारत माता की हत्या की है, मणिपुर में भारत को खत्म कर दिया है। ये खोखले शब्द नहीं हैं...मणिपुर में, जब हमने मैतेई क्षेत्र का दौरा किया, तो हमें स्पष्ट… pic.twitter.com/wff8q5TNvR

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) August 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

राहुल गांधी ने कहा, 'कल (गुरुवार) प्रधानमंत्री ने लोकसभा में दो घंटे 13 मिनट का भाषण दिया, लेकिन इसमें मणिपुर पर सिर्फ दो मिनट बात की. मण‍िपुर में महीनों से आग लगी है, लोग मारे जा रहे हैं, दुष्कर्म हो रहे हैं, बच्‍चों को मारा जा रहा है और प्रधानमंत्री हंस-हंसकर बात कर रहे थे. मजाक कर रहे थे. ये ह‍िंदुस्‍तान के प्रधानमंत्री को शोभा नहीं देता.'

उन्होंने कहा, 'संसद के बीच में बैठे प्रधानमंत्री बेशर्मी से हंस रहे थे... मुद्दा कांग्रेस या मैं नहीं थे, मुद्दा यह था कि मणिपुर में क्या हो रहा है? और इसे क्यों नहीं रोका जा रहा है.'

राहुल गांधी ने कहा कि मोदी जी इस बात को समझ नहीं पाते कि भारत का प्रधानमंत्री होना क्या है. उन्होंने दावा किया, 'वह यह नहीं समझ पाते कि वह हमारे प्रतिनिधि हैं...प्रधानमंत्री को एक मामूली नेता या किसी दल के नेता की तरह नहीं बोलना चाहिए...मैंने कांग्रेस और भाजपा से संबंधित रखने वाले प्रधानमंत्रियों को देखा...वाजपेयी जी को देखा, देवगौड़ा जी को देखा. किसी ने ऐसा नहीं किया था.'

'ऐसा मैंने पहले कभी न देखा था और न सुना' : कांग्रेस नेता ने यह दावा भी किया, 'मैंने जो मणिपुर में देखा और सुना, ऐसा मैंने पहले कभी न देखा था और न सुना था. मैंने संसद में कहा कि प्रधानमंत्री ने मणिपुर में भारत की हत्या कर दी है. ये मेरे खोखले शब्द नहीं थे. जब हम मणिपुर पहुंचे और मेइती क्षेत्र में गए तो हमें कहा गया कि अगर आपकी सुरक्षा में कोई कुकी सदस्य शामिल होगा तो हम उसे मार देंगे. उसी तरह जब हम कुकी क्षेत्र में गए तो हमें कहा गया कि अगर कोई मेइती आपकी सुरक्षा में होगा, हम उसे मार देंगे.'

राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि आज मणिपुर को दो हिस्सों में बांट दिया गया है, दो राज्य बना दिए गए हैं. गांधी ने कहा कि सदन में उनके द्वारा की गई यह टिप्पणी कि प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने 'मणिपुर में भारत माता की हत्या की' सिर्फ खोखले शब्द नहीं थे.

उन्होंने कहा, 'मणिपुर में भाजपा ने हिंदुस्तान की हत्या कर दी है...मणिपुर में भारत की अवधारणा की हत्या कर दी गई है.' कांग्रेस नेता ने यह आरोप भी लगाया कि प्रधानमंत्री चाहते हैं कि मणिपुर जलता रहे और वहां लगी आग नहीं बुझे. उन्होंने कहा कि अगर मणिपुर में सेना को तैनात कर दिया जाए तो मणिपुर में 'तमाशा' दो दिन में बंद हो जाएगा.

'पीएम मणिपुर जा सकते थे' : राहुल ने कहा कि 'प्रधानमंत्री कम से कम मणिपुर जा सकते थे, समुदायों से बात कर सकते थे और कह सकते थे कि मैं आपका पीएम हूं, आइए बात शुरू करें लेकिन मुझे कोई इरादा नहीं दिखता... सवाल यह नहीं है कि क्या पीएम मोदी 2024 में पीएम बनेंगे, सवाल मणिपुर का है जहां बच्चे, लोग मारे जा रहे हैं.' राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मणिपुर में शांति बहाली के लिए किसी साधन का उपयोग नहीं करना चाहते.

गौरतलब है कि कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई द्वारा मोदी सरकार के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव लोकसभा में ध्वनिमत से खारिज हो गया है. हालांकि, वोटिंग के दौरान कांग्रेस, टीएमसी, डीएमके और एनसीपी सहित अन्य कई विपक्षी पार्टियों के सांसद सदन में मौजूद नहीं थे क्योंकि ये दल प्रधानमंत्री मोदी के भाषण के दौरान ही सदन से वॉकआउट कर गए थे.

ये भी पढ़ें-

Watch : विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव गिरा, जवाब देते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना

(एक्स्ट्रा इनपुट एजेंसी)

Last Updated :Aug 11, 2023, 8:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.