ETV Bharat / bharat

punjab election 2022 : आक्रामक दिखे राहुल, कहा- मोदी-केजरीवाल के पीछे 'छिपी ताकतों' को समझें

author img

By

Published : Feb 15, 2022, 7:14 PM IST

Updated : Feb 15, 2022, 8:02 PM IST

पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 (punjab assembly election 2022) के लिए 20 फरवरी को मतदान होना है. पंजाब में मतदाताओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, मोदी व केजरीवाल के पीछे 'छिपी शक्तियों' को समझना होगा. उन्होंने कहा कि मोदी खड़े हैं, उनके चेहरे को मत देखिए. बकौल राहुल, उनके पीछे कौन सी शक्तियां छिपी हैं इस पर ध्यान दें और फिर उनके कार्यों को देखें, आप उनकी राजनीति को समझ जाएंगे.

Rahul Gandhi
कांग्रेस नेता राहुल गांधी

चंडीगढ़ : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा. पंजाब की एक जनसभा में राहुल ने पंजाब के मतदाताओं से कहा कि वे नेताओं का चेहरा नहीं बल्कि उनके कार्यों को देखें ताकि उनके पीछे 'छिपी हुई शक्तियों' को समझ सकें. उन्होंने आप पर निशाना साधते हुए दावा किया कि जो लोग सरकार बनाने का एक मौका मांग रहे हैं, वे 'पंजाब को बर्बाद कर देंगे' और राज्य 'जल उठेगा.' उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह पर भी निशाना साधा और कहा कि पिछले साल पार्टी ने उन्हें भारतीय जनता पार्टी से साठगांठ करने के लिए हटा दिया था.

मंगलवार को राहुल गांधी पंजाब विधानसभा के लिए 20 फरवरी को होने वाले चुनाव (punjab assembly election 2022) के सिलसिले में चंडीगढ़ से करीब 30 किलोमीटर दूर राजपुरा में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने लोगों को चुनाव में किसी भी तरह के 'प्रयोग' को लेकर फिर से आगाह करते हुए कहा कि केवल उनकी पार्टी सीमावर्ती राज्य में शांति कायम रखने में सक्षम है.

उन्होंने कहा, 'पंजाब के लिए सबसे महत्वपूर्ण बात इसकी शांति है. यह कोई प्रयोगशाला नहीं है, कोई रसायन विज्ञान प्रयोगशाला नहीं या कोई ऐसी जगह नहीं है जहां प्रयोग किए जा सकते हैं. पंजाब एक सीमावर्ती और संवेदनशील राज्य है तथा केवल कांग्रेस पार्टी ही पंजाब को समझती है तथा राज्य में शांति कायम रख सकती है.'

राहुल गांधी ने आप पर हमला बोलते हुए कहा, 'एक बार मौका दो, कह कर जो लोग आपसे वादा कर रहे हैं, वे पंजाब को बर्बाद कर देंगे. पंजाब जल उठेगा, मेरी बातों को याद रखें.' उन्होंने कहा कि वह 2004 से राजनीति में हैं और यदि कोई नया व्यक्ति आता है, तो वह व्यक्ति कहता है 'देखिए, वह मोदी, केजरीवाल, गांधी है, तथा वह नया व्यक्ति केवल एक चेहरा देखता है.'

पंजाब की एक जनसभा में राहुल

कांग्रेस नेता ने कहा, 'लेकिन जिसके पास कुछ अनुभव है, वह कहता है कि एक चेहरा है लेकिन उसके पीछे कौन सी ताकत या शक्ति है. मैं यहां खड़ा हूं, आप सवाल पूछें कि उनके पीछे कौन सी शक्ति है.' उन्होंने कहा, 'मोदी खड़े हैं, उनके चेहरे को मत देखिए, लेकिन आप पूछिए कि उनके पीछे कौन सी छिपी शक्तियां हैं और फिर उनके कार्यों को देखें, तो आप राजनीति को समझ जाएंगे.'

कांग्रेस नेता ने नोटबंदी और कृषि कानूनों को लेकर प्रधानमंत्री मोदी की आलोचना की. उन्होंने कहा, 'क्या मोदी के पीछे गरीबों की शक्ति है. नहीं, गरीब परेशान हैं. मोदी किसानों के जीवन को तबाह करने के लिए तीन काले कानून लेकर आए. वह अकेला व्यक्ति नहीं हैं, उनके पीछे छिपी ताकतें हैं... किसान एक साल से विरोध कर रहे थे और उनके पीछे किसानों की ताकत का समर्थन नहीं हो सकता. अन्यथा, 700 किसानों की मौत नहीं होती.'

यह भी पढ़ें- Congress Navi Soch Nava Punjab Rally : होशियारपुर में राहुल गांधी की जनसभा, केंद्र सरकार पर बरसे

राहुल गांधी ने सभा में मौजूद लोगों से कहा, 'देखिए, मोदी के पीछे कौन सी ताकत है... किसानों के पास जो कुछ है, उसे छीनने की कोशिश कौन कर रहा था? देश के सबसे बड़े तीन-चार अरबपति उसे छीनना चाहते थे. उनका कहना है कि किसानों, खेतों और सरकारी गोदामों में बहुत पैसा है और हम इसे चाहते हैं.'

इसके बाद उन्होंने आप नेता व दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा, 'उसके बाद केजरीवाल आते हैं, सोचिए कि उनके पीछे कौन सी ताकतें छिपी हैं, जब आप इसे समझ जाएंगे... आप पंजाब की राजनीति को समझ जाएंगे.' राहुल गांधी ने एक बार फिर मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, 'भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार वृद्धि हो रही है, किस शक्ति को इसका लाभ मिल रहा है?'

यह भी पढ़ें- होशियारपुर में राहुल की हुंकार- पंजाब लेबोरैटरी नहीं, शांति, भाईचारे और एकता के लिए कांग्रेस मरने को तैयार

सभा में मौजूद लोगों से उत्तर मिलने के बाद, राहुल गांधी ने कहा, 'ये वही शक्तियां हैं जिन्होंने कृषि कानून लागू करवाया था, नोटबंदी की, जीएसटी लागू किया... मोदी एक व्यक्ति नहीं हैं, उनके पीछे शक्ति है.' उन्होंने कहा कि मोदी ने पेट्रोल व डीजल की कीमतें कम नहीं कीं, लेकिन पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने ऐसा किया. उन्होंने कहा, 'अगर चन्नी के पीछे भी वही शक्ति होती, तो वह कभी भी इन कीमतों को कम नहीं कर पाते. लेकिन आपकी ताकत हमारे मुख्यमंत्री के पीछे है और उन्होंने ऐसा किया. यह लड़ाई है.'

(इनपुट-पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Feb 15, 2022, 8:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.