ETV Bharat / bharat

जम्मू कश्मीर : कश्मीरी पंडित की हत्या से रोष, विरोध में कई जगह प्रदर्शन

author img

By

Published : May 14, 2022, 4:21 PM IST

Updated : May 16, 2022, 7:03 AM IST

बडगाम जिले के चाडूरा में आतंकियों द्वारा की गई कश्मीरी पंडित राहुल भट की हत्या विभिन्न राजनीतिक और सामाजिक दलों ने इस घटना की निंदा की है. उन्होंने सरकार पर सुरक्षा मुहैया न कराने का आरोप भी लगाए. इसी क्रम में कई जगह विरोध प्रदर्शन हुए.

Demonstration against the assassination of Kashmiri Pandit
कश्मीरी पंडित की हत्या के विरोध में प्रदर्शन

श्रीनगर : हाल ही में घाटी में हुई दो टारगेट किलिंग को लेकर लोगों में भारी आक्रोश है. विभिन्न राजनीतिक और सामाजिक दलों ने घटना की निंदा करते हुए इसे कायराना हरकत बताया है. वहीं बडगाम जिले के चाडूरा में आतंकियों द्वारा की गई कश्मीरी पंडित राहुल भट की हत्या के विरोध में शनिवार को भाजपा-कांग्रेस ने प्रदर्शन किया और आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की.

घटना के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन
घटना के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन

कश्मीरी पंडितों को सुरक्षा देने में विफल हुई केंद्र सरकार- कांग्रेस : जम्मू में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी मुख्यालय के बाहर एकत्रित होकर प्रदर्शन किया. इस दौरान रैली भी निकाली. वहीं कांग्रेस नेताओं ने कश्मीर में टारगेट किलिंग की निंदा करने के साथ ही कश्मीर में अल्पसंख्यकों को सुरक्षा देने की मांग की. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार घाटी में कश्मीरी पंडितों को सुरक्षा देने में विफल साबित हुई है. जब से केंद्र की भाजपा सरकार सत्ता में है कश्मीर में टारगेट किलिंग बढ़ी है.

घटना के विरोध में तहसील कर्मियों का प्रदर्शन
घटना के विरोध में तहसील कर्मियों का प्रदर्शन

दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए - भाजपा : भारतीय जनता पार्टी ने बडगाम जिले के चाडूरा में आतंकियों द्वारा की गई कश्मीरी पंडित राहुल भट की हत्या के विरोध में श्रीनगर में प्रदर्शन किया. इस दौरान वक्ताओं ने टारगेट किलिंग रोकने के साथ ही दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की.

तहसील कर्मचारियों ने कहा - हम सुरक्षित नहीं : जम्मू-कश्मीर में चदूरा तहसील कार्यालय के कर्मचारियों ने राहुल भट की हत्या के खिलाफ कश्मीरी पंडितों ने श्रीनगर में विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि हम सुरक्षा चाहते हैं और लेकिन हम यहां अपने को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं. कर्मचारियों ने कहा कि हमें वहां ले जाया जाए जहां हम सुरक्षित रहें, हम कहीं भी जा सकते हैं.

यह भी पढ़ें-कश्मीर में आतंकियों ने फिर शुरू की टारगेट किलिंग, एक महीने में 3 हिंदुओं पर हमला

Last Updated : May 16, 2022, 7:03 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.