ETV Bharat / bharat

CBI ने नीट परीक्षा में गड़बड़ी करने वाले रैकेट का पर्दाफाश किया, मास्टरमाइंड सहित आठ गिरफ्तार

author img

By

Published : Jul 18, 2022, 9:21 PM IST

CBI
सीबीआई

सीबीआई (CBI) ने नीट परीक्षा में वास्तविक अभ्यर्थी की जगह दूसरे व्यक्ति को परीक्षा दिलाने के अलावा पेपर को साल्व कराने के मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि नीट की परीक्षा रविवार को आयोजित की गई थी.

नई दिल्ली : मेडिकल के स्नातक पाठ्यक्रम (MBBS) में दाखिले से संबंधित नीट परीक्षा में मदद करने के उद्देश्य से वास्तविक अभ्यर्थियों के स्थान पर कथित तौर पर परीक्षा देने वालों, संदिग्ध मास्टरमाइंड और पर्चा हल करने वालों सहित आठ लोगों को सीबीआई ने गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी. प्राथमिकी के अनुसार, केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) को राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा रविवार को आयोजित नीट परीक्षा में दिल्ली और हरियाणा के कई केन्द्रों पर वास्तविक अभ्यर्थियों की जगह दूसरे लोगों के परीक्षा देने की साजिश की सूचना मिली थी.

आरोप है कि फर्जी अभ्यर्थियों की योजना मोटी रकम लेकर नीट यूजी परीक्षा, 2022 में वास्तविक अभ्यर्थियों के स्थान पर भाग लेने और परीक्षा देने की थी. यह परीक्षा एमबीबीएस में दाखिले के लिए होती है. सीबीआई ने आरोप लगाया है कि आरोपियों ने अभ्यर्थियों से उनका यूजर आईडी और पासवर्ड ले लिया था तथा अपनी पसंद का परीक्षा केन्द्र पाने के लिए आवश्यक बदलाव भी किए थे.

प्राथमिकी में आरोप है, 'परीक्षा में फर्जी अभ्यर्थियों को शामिल कराने के लिए उन्होंने तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ भी की थी.' एजेंसी ने इस संबंध में सुशील रंजन, बृजमोहन सिंह, पप्पू, उमाशंकर गुप्ता, निधि, कृष्ण शंकर योगी, सन्नी रंजन, रघुनंदन, जीपू लाल, हेमेन्द्र और भरत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

ये भी पढ़ें - नीट परीक्षा : केरल में छात्राओं ने की अंडर गारमेंट्स उतरवाने की शिकायत

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.