ETV Bharat / bharat

केदारनाथ धाम में पहुंचा Digital India, अब UPI पेमेंट से भक्त कर सकेंगे दान

author img

By

Published : Apr 29, 2023, 5:16 PM IST

इन दिनों उत्तराखंड में चारधाम यात्रा जोरों पर चल रही है. ऐसे में यात्रियों की सुविधा के लिए शासन प्रशासन लगातार कार्य में जुटा हुआ है. वहीं, इस बार केदारनाथ श्रद्धालुओं की सबसे बड़ी समस्या दूर होने जा रही है. गौरतलब है कि केदारनाथ में पेटीएम कंपनी ने मंदिर में दान देने के लिए क्यूआर कोड लगाया है. ताकि, कैश नहीं होने पर भी श्रद्धालु डिजिटल पेमेंट के माध्यम से केदारनाथ में दान दे सके.

Etv Bharat
Etv Bharat

देहरादून: 27 अप्रैल को बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने के साथ ही उत्तराखंड में पूरी तरह से चारधाम यात्रा की शुरुआत हो चुकी है. इस बार केदारनाथ धाम में डिजिटल इंडिया की धमक दिखाई दे रही है. क्योंकि अब बाबा केदारनाथ के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक नई व्यवस्था शुरू की गई है. इस नई व्यवस्था के तहत केदारनाथ मंदिर में श्रद्धालु अब डिजिटल दान भी दे सकेंगे.

इसके लिए डिजिटल पेमेंट कंपनी पेटीएम ने केदारनाथ में एक नई सुविधा शुरू की है. डिजिटल पेमेंट से दान के लिए केदारनाथ मंदिर परिसर में क्यूआर कोड लगाया गया है. जिसे स्कैन कर पेटीएम यूपीआई या फिर किसी अन्य वॉलेट का इस्तेमाल कर भक्त दान दे सकते हैं. वर्तमान समय में देशभर में पैसे के लेनदेन के लिए यूपीआई का काफी अधिक इस्तेमाल किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: बर्फबारी और माइनस तापमान ले रहा केदारनाथ आने वाले श्रद्धालुओं की परीक्षा, चार लोगों की हो चुकी है मौत

हालांकि, केदारनाथ धाम में मोबाइल कनेक्टिविटी की सुविधा बेहद कम होने के चलते डिजिटल पेमेंट करने में काफी दिक्कतें होती हैं, लेकिन अब केदारनाथ में डिजिटल दान देने में श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत नहीं होगी. यही नहीं, इस क्यूआर कोड के माध्यम से भक्त देश के किसी भी हिस्से में बैठकर केदारनाथ मंदिर में दान कर सकते हैं. डिजिटल पेमेंट कंपनी पेटीएम ने जानकारी दी कि भारत में क्यूआर और मोबाइल भुगतान के लिए केदारनाथ मंदिर में डिजिटल दान की व्यवस्था शुरू की गई है. ऐसे में जो श्रद्धालु मंदिर को डिजिटल दान देना चाहते हैं, वह क्यूआर कोड स्कैन कर दान दे सकते हैं.

गौरतलब है कि कई बार देखा गया है कि देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं के पास कई बार कैश उपलब्ध नहीं होता है या फिर धाम में लगे एटीएम से कैश निकालने के लिए लंबी-लंबी लाइनों में लगना पड़ता है. जिसके चलते वह दान नहीं दे पाते हैं. ऐसे में उन श्रद्धालुओं के लिए एक व्यवस्था शुरू की गई है, ताकि वो दान कैश ना चढ़ाकर, डिजिटल माध्यम से भी अपनी इच्छा अनुसार दान दे सकते हैं. ताकि अन्य खर्चों के लिए उनके पास कैश भी मौजूद रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.