ETV Bharat / bharat

गैंगस्टर और आतंकियों के निशाने पर पंजाब के 10 नेता, केंद्र ने डीजीपी को भेजी सूची

author img

By

Published : Aug 20, 2022, 7:27 PM IST

Updated : Aug 20, 2022, 10:40 PM IST

केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने पंजाब के डीजीपी को दस नेताओं की सूची भेजी है जिन्हें गैंगस्टर्स और आतंकियों से सबसे अधिक खतरा है. इस सूची में कांग्रेस के भी चार नेताओं के नाम शामिल हैं.

Political Leader On Gangster terrorists Target
गैंगस्टर और आतंकियों के निशाने पर पंजाब के नेता

चंडीगढ़ : पंजाब के नेता गैंगस्टर्स और आतंकियों के निशाने पर हैं. इसको लेकर केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने पंजाब के डीजीपी गौरव यादव को 10 नेताओं की सूची भेजी है. इसमें इनकी सुरक्षा के बारे में सतर्कता बरतने के लिए कहा गया है. पंजाब में वीआईपी की सुरक्षा से जुड़ा मामला काफी संवेदनशील हो चुका है, क्योंकि सुरक्षा में कटौती के अगले ही दिन पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या कर दी गई थी.

इन नेताओं पर है सबसे अधिक खतरा: मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पंजाब के डीजीपी को भेजी सूची में 4 ऐसे कांग्रेसी नेता हैं, जिन्हें सबसे ज्यादा खतरा बताया गया है. इनमें पूर्व डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा, पूर्व मंत्री गुरकीरत कोटली, विजयइंदर सिंगला और पूर्व विधायक परमिंदर पिंकी का नाम शामिल है. केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने इन नेताओं की सुरक्षा पर ध्यान देने के लिए कहा है.

सुरक्षा हटाने पर हुई थी पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या
सुरक्षा हटाने पर हुई थी पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या

सुरक्षा हटाने पर हुई थी मूसेवाला की हत्या: पंजाब सरकार द्वारा 28 मई को सुरक्षा वापस लिए जाने के एक दिन बाद 29 मई को पंजाब के मानसा जिले में अज्ञात हमलावरों ने पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या कर दी थी. घटना के वक्त उनकी गाड़ी में मूसेवाला का भाई और दोस्त भी सवार थे, जो हमले में घायल हो गए थे. हमलावरों ने मूसेवाला पर करीब 30 राउंड फायरिंग की, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी.

ये भी पढ़ें - सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में इस्तेमाल किए गए हथियार 'रिकवर', फॉरेंसिक जांच में खुलासा

Last Updated : Aug 20, 2022, 10:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.