ETV Bharat / bharat

पंजाब : पाक ड्रोन से गिराई गई 15 किलो से ज्यादा ड्रग्स बीएसएफ ने बरामद की

author img

By

Published : May 17, 2023, 1:49 PM IST

अमृतसर के कक्कर गांव में बीएसएफ ने पाकिस्तान से अवैध रूप से भारत में प्रवेश किये एक ड्रोन को मार गिराया है. उसमें से 15 किलो से अधिक मादक पदार्थ जब्त किये गए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

जालंधर : सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक ड्रोन को मार गिराया है. ये ड्रोन पाकिस्तान की ओर से भारत में भेजा गया था, जिसे बीएसएफ ने मार गिराया. उसकी तलाशी लेने पर उसमें से दो बड़े पैकेट मिले हैं, जिसमें से 15 किलोग्राम से अधिक मादक पदार्थ बरामद किये गए. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तान से एक ड्रोन भारतीय हवाई क्षेत्र में घुस आया था जिसे अमृतसर के कक्कर गांव में सुरक्षा बलों ने गोली मारकर नीचे गिरा दिया.

उन्होंने बताया कि ड्रोन से कुल 15.5 किलोग्राम वजन के दो बड़े पैकेट बरामद किए गए और इन पैकेट में हेरोइन होने की आशंका है. वहीं, ड्रोन को मार गिराए जाने के बाद इलाके में ड्रोन से गिरी अन्य सामग्री की तलाश की जा रही है. पंजाब पाकिस्तान के साथ 500 किलोमीटर से अधिक लंबी सीमा साझा करता है, जिसकी निगरानी बीएसएफ करती है. यहां पिछले तीन-चार साल से पड़ोसी देश से ड्रोन और मानव रहित यान (यूएवी) के जरिए मादक पदार्थ, हथियार एवं गोला-बारूद भेजा जाना सुरक्षा एजेंसियों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है.

पढ़ें : गैंगस्टर-खालिस्तानी टेरर लिंक: दिल्ली-NCR में 32, पंजाब में 65 और राजस्थान में 18 ठिकानों पर NIA के छापे

बता दें कि 12 मई को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पाकिस्तान से जुड़े ड्रग्स नेक्सस में कथित संलिप्तता के आरोप में दिल्ली के सराय काले खां से पंजाब के तीन लोगों को गिरफ्तार किया था. आरोपी कथित तौर पर पंजाब और अन्य राज्यों में ड्रोन के जरिए पाकिस्तान से तस्करी कर लाए गए ड्रग्स की आपूर्ति कर रहे थे. पंजाब पुलिस ने अमृतसर निवासी धर्मेंद्र सिंह, पंजाब के तरनतारन निवासी मलकीत सिंह और हरपाल सिंह के रूप में पहचाने गए तीनों को हिरासत में ले लिया. सूत्रों ने बताया कि वे सीमा पार बैठे एक पेडलर से ड्रग्स प्राप्त कर रहे थे और पाकिस्तान की गुप्त एजेंसी आईएसआई के इशारे पर काम कर रहे थे.

(भाषा-आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.