ETV Bharat / bharat

Russia Ukraine War: यूक्रेन में एक और भारतीय छात्र की माैत, पंजाब के चंदन जिंदल की ब्रेन हैमरेज से गई जान

author img

By

Published : Mar 3, 2022, 10:46 AM IST

Updated : Mar 3, 2022, 12:06 PM IST

यूक्रेन (Ukraine) में इलाज के दौरान चंदन जिंदल का दो मार्च को निधन हो गया. जैसे ही ये खबर बरनाला पहुंची तो शहर में माहौल गमगीन हो गया. 7 फरवरी को अपने इकलौते बेटे की देखभाल करने के लिए उसके पिता शीशन कुमार जिंदल यूक्रेन चले गए थे कि अचानक ही वहां युद्ध शुरू हो गया.

पंजाब के चंदन जिंदल की ब्रेन हैमरेज से गई जान
पंजाब के चंदन जिंदल की ब्रेन हैमरेज से गई जान

नई दिल्ली: यूक्रेन (Ukraine) में एक और भारतीय छात्र की माैत हाे गई है. एमबीबीएस (MBBS) की पढ़ाई कर रहे पंजाब (Punjab) के एक छात्र (Student) की ब्रेन हैमरेज से माैत हो गई है. बरनाला (Barnala) का चंदन जिंदल (Chandan Jindal) यूक्रेन (Ukraine) के वनीशिया शहर में नेशनल पिरोगोव मेमोरियल मेडिकल यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस (MBBS) की पढ़ाई कर रहा था. अचानक 2 फरवरी की रात को उसको अटैक आया और वह कोमा में चला गया. 4 फरवरी को डाक्टरों ने उसका इमरजेंसी आपरेशन किया था.

पढ़ें: Ukraine-Russia War: बमबारी में एक भारतीय छात्र की मौत, पीएम मोदी ने पीड़ित परिवार से की बात

यूक्रेन (Ukraine) में इलाज के दौरान चंदन जिंदल का दो मार्च को निधन हो गया. जैसे ही ये खबर बरनाला पहुंची तो शहर में माहौल गमगीन हो गया. 7 फरवरी को अपने इकलौते बेटे की देखभाल करने के लिए उसके पिता शीशन कुमार जिंदल यूक्रेन चले गए थे कि अचानक ही वहां युद्ध शुरू हो गया.

पढ़ें: नवीन का शव पहुंचने को लेकर अनिश्चितता, जानें क्या हैं अंतरराष्ट्रीय कानून

चंदन जिंदल की माता किरन जिंदल और बहन रशिमा जिंदल काे जब माैत की खबर मिली ताे उनका रो-रोकर बुरा हाल है. चंदन के घर पर लाेग जुटने शुरू हाे गए हैं. लाेगाें काे यकीन ही नहीं हाे रहा है कि चंदन अब इस दुनिया में नहीं रहा. गाैरतलब है कि युद्ध शुरू हाेने के चलते पंजाब के हजाराें युवा यूक्रेन में फंसे हुए हैं. चंदन की माैत के बाद छात्राें में दहशत का माहाैल है. एक दिन पहले ही कर्नाटक निवासी छात्र नवीन की हमले में माैत हुई थी.

Last Updated : Mar 3, 2022, 12:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.