ETV Bharat / bharat

निजी अस्पतालों को वैक्सीन बेचने के आरोप पर घिरी पंजाब सरकार, जांच के आदेश

author img

By

Published : Jun 4, 2021, 3:44 PM IST

पंजाब में निजी अस्पतालों को कोरोना वैक्सीन बेचने के आरोप के बाद स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने जांच के आदेश दिए हैं. सुखबीर बादल ने इस मामले में ट्वीट कर स्वास्थ्य मंत्री का इस्तीफा मांगा था. वहीं प्रकाश जावड़ेकर ने पंजाब कांग्रेस और सरकार में चल रही अंदरूनी कलह के बीच वैक्सीन बेचकर मुनाफा कमाने का आरोप अमरिंदर सरकार पर लगाया है.

घिर गई पंजाब सरकार
घिर गई पंजाब सरकार

हैदराबाद: पंजाब में निजी अस्पतालों को वैक्सीन बेचने के मामले में सियासत गर्मा गई है. विरोधियों ने पंजाब की कांग्रेस सरकार को इसपर घेरना शुरू कर दिया है. अकाली दल सुप्रीमो सुखबीर बादल (Sukhbir Badal) ने तो इस मामले में स्वास्थ्य मंत्री (Punjab Health Minister) का इस्तीफा मांग लिया है. जिसके बाद प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू (Balbir Singh Sidhu) ने इस मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं. जांच कौन करेगा ये तो पता नहीं लेकिन स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी.

अधिकारियों पर फोड़ा ठीकरा

इस पूरे मामले पर सुखबीर बादल ने स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू पर सवाल उठाए हैं. लेकिन बलबीर सिद्धू का कहना है कि वो स्वास्थ्य मंत्री जरूर हैं लेकिन इस मामले का मुझसे कुछ लेना देना नहीं है. इसके लिए चीफ सेक्रेटरी को जिम्मेदारी दी गई है और नोडल ऑफिसर भी नियुक्त किए गए हैं.

बलबीर सिंह सिद्धू, स्वास्थ्य मंत्री, पंजाब

मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए बलबीर सिंह सिद्धू ने इसका ठीकरा अफसरशाही पर फोड़ते हुए कहा कि जिसकी भी गलती इसमें होगी उसके खिलाफ सख्त एक्शन होगा. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार को 400 रुपये के हिसाब से वैक्सीन मिल रही है.

ये भी पढ़ें: मुफ्त टीकाकरण की बजाय वैक्सीन बेचकर मुनाफा कमा रही पंजाब सरकार- जावड़ेकर

स्वास्थ्य मंत्री ने दिखाई लाचारी

निजी अस्पतालों को वैक्सीन बेचने को लेकर सरकार पर सवाल उठने लगे तो मीडिया के सामने स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जांच के आदेश दिए गए हैं हालांकि इस पूरे मामले में उन्होंने अपनी लाचारी भी दिखाई. बलबीर सिंह सिद्धू ने कहा है कि वैक्सीन, ऑक्सीजन या कोविड से जुड़ी जरूरी सामानों की खरीद मेरे कंट्रोल में नहीं है, मैं सिर्फ टेस्टिंग और उन अस्पतालों को देखता हूं जो इलाज के लिए मनमाना पैसा वसूलते हैं.

सुखबीर बादल ने लगाया था आरोप
सुखबीर बादल ने लगाया था आरोप

सुखबीर बादल ने लगाए थे आरोप

दरअसल पंजाब के पूर्व उप मुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने गुरुवार को ट्वीट कर पंजाब सरकार पर आरोप लगाया कि 400 रुपये की सरकारी रेट पर टीके खरीद कर निजी अस्पतालों को 1060 रुपये में बेचा गया और फिर निजी अस्पताल 1560 रुपये में आम आदमी को टीका लगा रहे हैं. सुखबीर बादल ने कहा कि ऐसा करके सरकार ने टीकों की कमी पैदा की और लोगों की जान से खिलवाड़ किया. इसके लिए प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू को इस्तीफा देना चाहिए. सुखबीर बादल ने कहा कि आम आदमी को अपने परिवार पर महंगी वैक्सीन का बोझ डाला जा रहा है.

स्वास्थ्य मंत्री का मांगा इस्तीफा
स्वास्थ्य मंत्री का मांगा इस्तीफा

बीजेपी ने भी पंजाब सरकार को घेरा

इस मामले पर बीजेपी ने भी पंजाब सरकार (punjab government) पर निशाना साधा है. प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javadekar) ने पंजाब कांग्रेस और सरकार में चल रही अंदरूनी कलह को लेकर निशाना साधा और कोरोना संक्रमण के दौरान सरकार के मैनेजमेंट पर सवाल उठा दिए. जावड़ेकर ने टेस्टिंग से लेकर वैक्सीनेशन और अब टीके बेचने को लेकर पंजाब की कैप्टन अमरिंदर सरकार (Capt. Amrinder singh) को घेरा है.

ये भी पढ़ें: अब बैंक हॉलिडे के दिन भी आएगी सैलरी, RBI ने किया NACH नियमों में बड़ा बदलाव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.