ETV Bharat / bharat

पंजाब कांग्रेस के नेताओं की लुधियाना में बैठक, सिद्धू के लिए अहम भूमिका की मांग

author img

By

Published : Mar 29, 2022, 10:45 PM IST

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि बैठक विधानसभा चुनावों में हार के बाद (crushing defeat in the Punjab Assembly elections) पार्टी की राज्य इकाई को मजबूत करने के तरीकों और चंडीगढ़ केंद्र शासित प्रदेश के कर्मचारियों की सेवा शर्तों को केंद्रीय लोक सेवाओं के साथ श्रेणीबद्ध (एलाइन) करने के केंद्र के फैसले पर चर्चा करने के लिए थी.

पंजाब कांग्रेस
पंजाब कांग्रेस

चंडीगढ़ : कांग्रेस की पंजाब इकाई के लगभग 20 नेताओं ने मंगलवार को लुधियाना में बैठक (Punjab Congress meeting in Ludhiana) की. इस दौरान कुछ नेताओं ने पार्टी की राज्य इकाई के पूर्व प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू के लिए महत्वपूर्ण भूमिका की मांग (Punjab Congress president Navjot Sidhu visited Ludhiana) की. सिद्धू भी बैठक में शामिल थे. पार्टी नेताओं ने कहा कि बैठक विधानसभा चुनावों में हार के बाद (crushing defeat in the Punjab Assembly elections) पार्टी की राज्य इकाई को मजबूत करने के तरीकों और चंडीगढ़ केंद्र शासित प्रदेश के कर्मचारियों की सेवा शर्तों को केंद्रीय लोक सेवाओं के साथ श्रेणीबद्ध (एलाइन) करने के केंद्र के फैसले पर चर्चा करने के लिए थी. गौरतलब है कि तीन दिन पहले ऐसी ही एक बैठक कपूरथला जिले के सुल्तानपुर लोधी में हुई थी.

भोलाथ से कांग्रेस विधायक सुखपाल खैरा ने इन खबरों को खारिज कर दिया कि कांग्रेस की अगली राज्य इकाई का अध्यक्ष चुने जाने से पहले बैठक 'सिद्धू गुट' की ओर से ताकत का प्रदर्शन थी. उन्होंने कहा, 'मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि यह किसी विशेष समूह, सिद्धू गुट आदि की बैठक नहीं थी. यह कहना बहुत गलत है.' उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस पार्टी की बैठक थी. बैठक में शामिल नेताओं ने कहा कि समान विचारधारा वाले कांग्रेस विधायक, पूर्व विधायक, विधानसभा चुनाव के उम्मीदवार और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष, पार्टी नेता राकेश पांडे के घर पर एकत्र हुए. बैठक में खैरा, सिद्धू, अश्विनी सेखरी और पूर्व विधायक सुरिंदर डावर शामिल थे.

बता दें कि हाल में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों में पार्टी को बड़ा झटका लगा और वह सिर्फ 18 सीट पर सिमट गई जबकि आम आदमी पार्टी ने 117 सदस्यीय विधानसभा में से 92 सीट पर जीत हासिल की. अमृतसर पूर्व विधानसभा क्षेत्र से सिद्धू को आप की जीवन ज्योत कौर ने हराया. पांच राज्यों (उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर) में मिली चुनावी शिकस्त के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इन राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों से इस्तीफा देने को कहा था, जिसके बाद सिद्धू ने भी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया था.

खैरा ने हालांकि कहा कि सिद्धू का इस्तीफा आलाकमान ने अभी तक स्वीकार नहीं किया है. यह पूछे जाने पर कि क्या वह राज्य के पार्टी अध्यक्ष पद के लिए सिद्धू का समर्थन करेंगे, खैरा ने कहा कि वह एक सक्षम नेता हैं. उन्होंने कहा, 'हमारी पार्टी जो भी निर्णय लेगी, हम सब उसे स्वीकार करेंगे.' एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, 'मैं पार्टी के अंदर गुटबाजी के दावों को सिरे से खारिज करता हूं.'

अश्विनी सेखरी ने कहा कि मंगलवार को हुई बैठक का मकसद पंजाब के मुद्दों पर चर्चा करना था. उन्होंने भी सिद्धू का समर्थन किया. जब विशेष रूप से पूछा गया कि पार्टी नेताओं अमरिंदर सिंह राजा वडिंग, रवनीत सिंह बिट्टू, संतोख चौधरी और सुखजिंदर सिंह रंधावा के नाम अगले पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख पद के लिए संभावित हैं, तो सेखरी ने सीधा जवाब न देते हुए कहा कि कई नाम हो सकते हैं.

इस बीच, खैरा ने कहा कि बैठक में केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के कर्मचारियों के लिए केंद्रीय सेवा नियम लागू करने की केंद्र की घोषणा पर कड़ा रुख अपनाया गया. उन्होंने कहा कि ऐसा करके भाजपा सरकार ने देश के संघीय ढांचे पर हमला किया है. उन्होंने कहा कि पंजाब से विचार-विमर्श किये बिना एकतरफा फैसला लिया गया और बैठक में इस कदम की कड़ी निंदा की गई. चंडीगढ़ पंजाब का है. लेकिन भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार चंडीगढ़ पर पंजाब के दावे को कमजोर कर रही है.

पढ़ें : असम-मेघालय ने छह स्थानों पर सीमा विवाद सुलाझाया, शाह ने बताया पूर्वोत्तर के लिये ऐतिहासिक दिन

बैठक को बीच में ही छोड़ते हुए पूर्व विधायक सुरिंदर डावर ने कहा कि कई विधायक और पूर्व विधायक बैठक में शामिल नहीं हुए हैं. लुधियाना सेंट्रल के पूर्व विधायक सुरिंदर डावर बैठक को आधे में छोड़कर बाहर निकले और संवाददाताओं से कहा कि उन्हें किसी के कार्यक्रम में शामिल होना था, जिसके कारण उन्हें बैठक आधे में छोड़ना पड़ा. उन्होंने यह भी कहा कि बैठक में गृह मंत्री अमित शाह के चंडीगढ़ मुद्दे पर भी चर्चा हुई.

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष महिंदर सिंह का बयान: बैठक में नवजोत सिंह सिद्धू समेत कई विधायक और पूर्व विधायक मौजूद हैं. लेकिन अन्य कई पूर्व विधायक शामिल नहीं हुए. उनमें भरतभूषण आशु, संजय तलवार, कुलदीप वैद और कैप्टन संदीप संधू, गुरकीरत कोटली, लखबीर लाखा, जगतार जग्गा हिसोवाल, ईश्वरजोत चीमा शामिल हैं. बैठक में पहुंचे पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष महिंदर सिंह केपी ने कहा कि पंजाब में पार्टी की हार को लेकर समीक्षा हो रही है.

कांग्रेस नेता कमलजीत बराड़ का बयान: पंजाब विधानसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस पार्टी लगातार इस पर मंथन कर रही है. वहां, पंजाब कांग्रेस के नेताओं की बैठक भी हुई, जिस पर कांग्रेस नेता कमलजीत बराड़ ने कहा कि इस चुनाव में हार के कारणों पर चर्चा हुई. पार्टी की कमियों को भी दूर करने का प्रयास किया जाएगा, ताकि पंजाब में कांग्रेस पार्टी फिर से सत्ता पर आ सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.