ETV Bharat / bharat

Punjab Assembly Elections: नतीजों से पहले विधायक बचाने की दौड़, जानें किसकी क्या रणनीति

author img

By

Published : Mar 6, 2022, 10:01 PM IST

पंजाब में विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Elections) नतीजों से पहले पंजाब की राजनीति गरमाती जा रही है. क्योंकि कई तरह के राजनैतिक समीकरण (political equation) बन रहे हैं और नतीजों से पहले ही राजनैतिक पार्टियां सरकार बनाने को लेकर योजनाएं तैयार कर रही है.

Punjab Assembly Elections
पंजाब में विधानसभा चुनाव

चंडीगढ़: पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Elections) के नतीजे आने अभी बाकी हैं लेकिन राजनैतिक दल सत्ता के लिए सियासी जोर आजमाइश करने लगे हैं. इन राजनैतिक सूचनाओं के बीच सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर कांग्रेस के साथ जुड़ी सामने आ रही है.

जानकारी अनुसार कांग्रेस पार्टी उम्मीदवार खरीद-फरोख्ते से बचने के लिए बड़ी रणनीति गढ़ रही है. जिसके चलते कांग्रेस अपने जीतने वाले उम्मीदवारों को राजस्थान या छत्तीसगढ़ भेजने की तैयारी कर रही है. इसके साथ ही यह खबर भी सामने आ रही है कि आम आदमी पार्टी भी अपने विधायकों को सूबे से बाहर भेजने की तैयारी कर रही है. इसके चलते चर्चा चल रही है कि कांग्रेस अपने नये चुने गए विधायकों को राजस्थान या फिर छत्तीसगढ़ भेज सकती है, जबकि आम आदमी पार्टी अपने विधायकों को दिल्ली में रख सकती है.

कांग्रेस विधायकों को राजस्थान में रखने को लेकर यह तर्क दिया जा रहा है कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है. इसलिए विधायकों को राजस्थान में रखना पार्टी के लिए सही होगा और किसी तरह का कोई खतरा नहीं होगा. चुनाव नतीजों से पहले कई तरह के सर्वेक्षण सामने आ रहे हैं और इसके साथ ही राजनैतिक पार्टियों के नेता भी बड़े-बड़े दावे कर रहे हैं कि सरकार उनकी बनेगी.

यह भी पढ़ें- पंजाब में त्रिशंकु विधानसभा के आसार, आखिर क्या है पार्टियों की रणनीति

इस बीच बड़ी चर्चा यह चल रही है कि अकाली-बसपा गठजोड 35 के करीब सीटें हासिल कर सकती है और साथ ही भाजपा के साथ गठजोड़ भी अकाली दल कर सकता है. जानकारी सामने आ रही है कि अकाली दल गठजोड़ करने के लिए भाजपा के साथ संपर्क में हैं. यही कारण है कि सुखबीर बादल दिल्ली में हैं. दूसरी तरफ सूबे में एक ओर चर्चा चल रही है कि पंजाब में त्रिशंकु विधानसभा बन सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.