ETV Bharat / bharat

Punjab Assembly Election 2022 : दूल्हा-दुल्हन की कई जोड़ियों ने शादी से पहले डाले वोट

author img

By

Published : Feb 20, 2022, 7:50 PM IST

पंजाब में विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Election 2022) हो रहे हैं. यहां तक कि दूल्हा-दुल्हन भी मतदान करने पहुंचे. इनका कहना है कि आज मतदान का काम पहले है. उसके बाद घर के अन्य काम किए जाएंगे.

Punjab Assembly Election 2022
कई दुल्हा-दुल्हन ने शादी से पहले डाला वोट

चंडीगढ़: पंजाब में विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Election 2022) हुआ. राज्य की सभी 117 सीटों पर मतदान पूरा हो चुका है. कई जिलों में बंपर वोटिंग देखने को मिली. शाम 5 बजे तक पंजाब में 64.15% मतदान हुआ. मतदान के प्रति लोगों में भी खासा उत्साह देखने को मिला. लोग घरों से निकलकर वोट करने पहुंचे. यहां तक कि दूल्हा-दुल्हन भी मतदान करने पहुंचे.

इनका कहना है कि आज मतदान का काम पहले है (Many bride and groom cast their vote before marriage). उसके बाद घर के अन्य काम किए जाएंगे. बाबा बकाला के गांव नागोके में सुखराज सिंह ने शादी से पहले मतदान किया. इस के इलावा भिक्खीविंड में भी दुल्हों ने शादी से पहले मतदान किया. फिरोजपुर में भी दूल्हों ने अपने परिवार के साथ वोटिंग की.

कई दूल्हा-दुल्हन ने शादी से पहले डाला वोट

पढ़ें: Punjab Election: चुनाव ऑब्जर्वर ने जब्त की सोनू सूद की कार, एक्टर को दिए घर में रहने के निर्देश

117 विधानसभा सीटों के लिए कुल 24740 मतदान केंद्र बनाए गए. इस बार 57 राजनैतिक दलों के कुल 1304 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. यह पंजाब का 16वां चुनाव होगा. 2 करोड़ 15 लाख वोटरों में पंजाब में 727 ट्रांसजैंडर वोटर भी हैं. वोटरों की हालत देखें तो कुल 2,14,99,804 वोटरों में से 10,20,0996 पुरुष और 11,29,8081 महिला वोटर हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.