ETV Bharat / bharat

पुणे पुलिस किरण गोसावी को जांच के लिए मुंबई ले गई

author img

By

Published : Oct 30, 2021, 12:16 AM IST

पुणे पुलिस आर्यन खान ड्रग्स मामले में स्वतंत्र गवाह और पुणे धोखाधड़ी मामले में आरोपी किरण गोसावी को जांच के लिए मुंबई ले गई है.

किरण गोसावी
किरण गोसावी

पुणे: आर्यन खान ड्रग्स मामले में स्वतंत्र गवाह और पुणे धोखाधड़ी मामले में आरोपी किरण गोसावी को पुणे पुलिस जांच के लिए मुंबई ले गई है. देखना होगा कि जांच में पुलिस को और क्या सबूत मिलते हैं. आर्यन खान ड्रग्स मामले में विवादास्पद स्वतंत्र गवाह किरण गोसावी को पुणे पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार किया था. गोसावी को पुणे क्राइम ब्रांच ने देर रात गिरफ्तार किया था. गोसावी को गुरुवार को गिरफ्तारी के बाद न्यायिक मजिस्ट्रेट (प्रथम श्रेणी) आर के बाफना के समक्ष प्रस्तुत किया गया था.

न्यायाधीश आरके बाफना भागट ने उन्हें आठ दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया था. किरण गोसावी पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया है और उनके खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया गया था.
गौरतलब है कि मुंबई के तट के पास एक क्रूज़ जहाज पर दो अक्टूबर को एनसीबी की छापेमारी के बाद, मामले में गिरफ्तार किए गए अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के साथ गोसावी की तस्वीरें तथा वीडियो सोशल मीडिया पर देखे गये थे.

इससे पहले पुणे पुलिस ने चिन्मय देशमुख द्वारा दर्ज कराए गए धोखाधड़ी के मामले में गोसावी की सहायक शेरबानो कुरैशी को गिरफ्तार किया था. देशमुख ने आरोप लगाया था कि गोसावी ने उसे मलेशिया में होटल उद्योग में नौकरी दिलाने के नाम पर उसके साथ 3.09 लाख रुपये की धोखाधड़ी की. यह पैसे कुरैशी के खाते में डाले गए थे. यह मामला यहां फरासखाना थाने में दर्ज किया गया था.

पढ़ें- आज भी नहीं हो सकेगी आर्यन की रिहाई, समय पर जेल नहीं पहुंची जमानत की कॉपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.