ETV Bharat / bharat

पेट क्लीनिक में पालतू कुत्ते की मौत पर 2 डॉक्टरों समेत चार के खिलाफ मामला दर्ज

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 23, 2023, 6:03 PM IST

पुणे की पेट क्लीनिक में एक पालतू कुत्ते की मौत के मामले में दो डॉक्टर सहित चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. fir against four including doctor, dog death in pet clinic police

Pet dog dies due to suffocation in pet clinic
पेट क्लीनिक में दम घुटने से पालतू कुत्ते की मौत

पुणे : एक पेट क्लीनिक में कुत्ते की दम घुट जाने से मौत हो जाने का मामला सामने आया है. इस सिलसिले में पुलिस में दो डॉक्टरों समेत चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. घटना 17 नवंबर को शाम करीब 6.30 बजे पाशान के पेट क्लीनिक की बताई गई है. इस संबंध में पाशान लिंक रोड की एक महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.

पुलिस के मुताबिक डॉ. सजीन राजाध्यक्ष (60), डॉ. शुभम राजपूत (35) के अलावा दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस के अनुसार शिकायतकर्ता के पास हनी नाम का लैब्राडोर कुत्ता था. उसे टीकाकरण और नाखून काटने के लिए एक पालत पशु क्लीनिक में ले जाया गया. इस दौरान कुत्ते के मालिक ने उसे डॉक्टर को सौंप दिय. इसके बाद डॉ. राजपूत और उनके दो आदमियों ने कुत्ते को पट्टे से पेड़ से बांधने की कोशिश शुरू कर दी.

हालांकि डॉ. राजपूत द्वारा लगाई गई बेल्ट कुत्ते के चारों ओर कसी हुई थी. इससे कुत्ता नीचे गिर गया. इसके बाद डॉक्टर उसे इलाज के लिए क्लीनिक में ले गए तो पंद्रह मिनट बाद ही डॉक्टर ने वादी को बताया कि उनका कुत्ता मर गया है. इसके बाद दोनों डॉक्टर कुत्ते की मौत के बारे में वादी को बिना कुछ बताए वहां से चले गए. वादी के पास कुत्ता तब से था जब वह चालीस दिन का था और बारह वर्ष का हो गया था.

इस घटना के बाद, वादी सीधे चथुश्रृंगी पुलिस स्टेशन पहुंची और शिकायत दर्ज कराई. इस बारे में चतुश्रृंगी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक बालाजी पांडे ने कहा कि शिकायत मिलने के बाद जब हमने मामले की जानकारी लेने के लिए संबंधित डॉक्टर को फोन किया तो हमें उनसे किसी भी तरह का जवाब नहीं मिला. उन्होंने बताया कि एक कुत्ते की गले में फंदा लगने से मौत होने की भी शिकायत मिली है. इसलिए धारा 429 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें - आवारा कुत्ते ने काटा तो उसको खाना खिलाने वाली महिला पर पड़ोसी ने कर दिया केस, नौ साल बाद हुआ समझौता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.