ETV Bharat / bharat

Pune News : पुणे एयरपोर्ट से महिला गिरफ्तार, प्राइवेट पार्ट में छिपा रखा था 20 लाख का सोना

author img

By

Published : Jul 4, 2023, 3:14 PM IST

Updated : Jul 4, 2023, 6:30 PM IST

पुणे एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने तस्करी कर 20 लाख रुपये का सोना ला रही एक महिला को गिरफ्तार किया है. महिला ने सोना प्राइवेट पार्ट में छिपाकर रखा था. महिला के बारे में दुबई से सोना लाने के बाद जानकारी मिलने के उससे पूछताछ करने पर इसका खुलासा हुआ.

Woman arrested in gold smuggling case
सोना तस्करी मामले में महिला गिरफ्तार

पुणे : कस्टम विभाग ने सोना तस्करी मामले में पुणे एयरपोर्ट से एक महिला को गिरफ्तार किया है. बरामद किए गए सोने की कीमत 20 लाख रुपये बताई गई है. महिला ने सोना प्राइवेट पार्ट में छिपाकर रखा था. बताया जाता है कि कस्टम विभाग को सूचना मिली थी कि एक महिला दुबई से सोना लेकर आ रही है. इसी आधार पर पुलिस ने एयरपोर्ट पर चेकिंग बढ़ा दी थी. वहीं जब दुबई फ्लाइट पुणे पहुंची तो सुरक्षा गार्डों ने एक महिला को घबराकर एयरपोर्ट से बाहर निकलते देखा. शक होने पर उन्होंने महिला को रोककर उससे पूछताछ शुरू कर दी.

इस दौरान पता चला कि महिला ने अपने गुप्तांग में सोने के बुरादे से भरा कैप्सूल छिपा रखा है. इसके बाद महिला को अस्पताल ले जाया गया और उसकी एक्स-रे से जांच की गई. कस्टम विभाग ने महिला के पास से 20 लाख 30 हजार रुपये कीमत का 423 ग्राम 41 मिलीग्राम सोने का पाउडर जब्त किया गया है. बता दें कि वर्ष 2022 में कस्टम विभाग ने मुंबई एयरपोर्ट पर तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कुल 604 किलो बरामद किया था. इस बरामद सोने की कीमत 360 करोड़ रुपये थी. वहीं पिछले छह महीने में सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी ने मुंबई एयरपोर्ट पर 144 किलो सोना जब्त किया है. इसके अलावा हाल ही में तस्करी के एक अभियान में देखा गया है कि सोने के चूर्ण को शरीर में छिपा कर रखा गया था.

इससे पहले महाराष्ट्र के राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) मुंबई ने दो अलग-अलग मामलों में लगभग ₹6.2 करोड़ का 10 किलोग्राम से अधिक सोना जब्त किया था. अधिकारियों ने इस बारे में बताया था कि इस मामले में चार यात्रियों को गिरफ्तार किया गया है. विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर दूसरे मामले में एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान संख्या IX 252 से शारजाह से मुंबई पहुंचे दो यात्रियों को रोका गया.

ये भी पढ़ें - Gold Recovered At Patna : दूरंतो एक्सप्रेस के यात्री से बरामद हुआ 7 करोड़ का सोना, कमर में लपेटा था 12KG गोल्ड

Last Updated : Jul 4, 2023, 6:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.