ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 PM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर

author img

By

Published : Feb 27, 2021, 7:46 PM IST

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10
top 10

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. निजी अस्पतालों में कोरोना वैक्सीन की एक डोज की कीमत ₹ 250

केंद्र सरकार ने निजी अस्पतालों में कोरोना वैक्सीन की एक खुराक की कीमत 250 रुपये निर्धारित कर दी है. सरकारी अस्पतालों में मुफ्त में टीका लगाया जाएगा. अभी 60 से अधिक आयु के लोगों और गंभीर बीमारियों से जूझ रहे 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए टीका उपलब्ध होगा.

2. जम्मू शांति सम्मेलन में जुटे कांग्रेस नेताओं ने पार्टी की मजबूती पर दिया जोर

जम्मू में 'शांति सम्मेलन' में जुटे G-23 के नेताओं ने पार्टी को मजबूत करने का संकल्प दोहराया. कपिल सिब्बल, गुलाम नबी आजाद आनंद शर्मा समेत कई नेताओं ने संबोधित किया.

3. किसान महापंचायत से दूर होती गहलोत-पायलट की कड़वाहट, हेलीकॉप्टर में दिखी मुस्कुराहट

राजस्थान कांग्रेस के लिए शनिवार का दिन काफी अच्छा रहा. देखते ही देखते एक खुशखबरी भरी तस्वीर वायरल हो गई. दरअसल काफी अर्से बाद पहली बार सीएम गहलोत व सचिन पायलट कांग्रेस द्वारा आयोजित किसी किसान पंचायत में शामिल होने के लिए एक ही हेलीकॉप्टर से पहुंचे.

4. हरियाणा में खाप पंचायत का फैसला, 1 मार्च से 100 रुपये लीटर बिकेगा दूध

बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों से किसानों में रोष बना हुआ है. हरियाणा की सतरोल खाप ने फैसला किया है कि डेरी और दूध केंद्रों में 1 मार्च से 100 रुपये लीटर दूध दिया जाएगा.

5. बालाकोट एयर स्ट्राइक की दूसरी वर्षगांठ पर वायुसेना ने किया 'अभ्यास ऑपरेशन'

भारत द्वारा पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी ठिकानों पर की गई एयर स्ट्राइक के दो साल पूरे हो हुए हैं. भारतीय वायुसेना ने बालाकोट एयर स्ट्राइक की दूसरी वर्षगांठ को चिह्नित करने के लिए लंबी दूरी तक सटीक लक्ष्य भेदने का अभ्यास किया.

6. हरिद्वार : बेकाबू कार ने 11 वाहनों को मारी टक्कर, कई घायल

उत्तराखंड के हरिद्वार में एक बेकाबू कार ने लगभग 11 गाड़ियों को टक्कर मार दी, जिसमें 5 फोर व्हीलर और अन्य टू व्हीलर शामिल हैं. इसमें कई लोग घायल भी हुए हैं.

7. हवा में जहरीले कण नहीं हो रहे कम, वायु प्रदूषण से घुट रहा देशभर का दम

हवा में बिखरे प्रदूषक कणों के बढ़ते प्रभाव के परिणामस्वरूप देश गंभीर समस्याओं का सामना कर रहा है. अध्ययनों से पता चला है कि देश में हर आठ मौतों में एक का कारण वायु प्रदूषण है. इतना ही नहीं यह देशवासियों के औसत जीवनकाल में भी पांच साल तक की कमी हो रही है.

8. पीएसएलवी-सी51 के प्रक्षेपण की उल्टी गिनती शुरू, कल होगा लॉन्च

शनिवार सुबह 8ः54 बजे से पीएसएलवी-सी51 के प्रक्षेपण की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. इस रॉकेट में 637 किलो के ब्राजीलियाई उपग्रह अमेजोनिया-1 सहित 18 अन्य सैटेलाइट्स भी अंतरिक्ष में भेजे जा रहे हैं. इनमें से 13 अमेरिका से हैं.

9. जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी घटनाओं में आई कमी : ले. ज. योगेश

एक समारोह में अधिकारियों और सैनिकों को वीरता पुरस्कार प्रदान करते हुए लेफ्टिनेंट जनरल जोशी ने कहा कि कश्मीर में आतंकवाद की घटनाएं पहले की तुलना में कम हुईं हैं.

10. कोरोना के मामले बढ़े, महाराष्ट्र के अमरावती में अब 8 मार्च तक लॉकडाउन

कोरोना संक्रमण के कारण महाराष्ट्र के अमरावती में लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. अब अमरावती में 8 मार्च तक लॉकडाउन रहेगा. लॉकडाउन में अत्यावश्यक सेवाएं जारी रहेंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.