ETV Bharat / bharat

Agnipath protest: देशभर में प्रदर्शन, बिहार में दिन में बंद रहेगा ट्रेनों का परिचालन

author img

By

Published : Jun 18, 2022, 9:19 AM IST

Updated : Jun 18, 2022, 6:06 PM IST

PROTEST AGAINST NEW RECRUITMENT SCHEME AGNIPATH
बिहार में फूंका ट्रक-बस, यूपी में बस में लगाई आग

सेना भर्ती के लिए केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन थम नहीं रहा है. शनिवार को भी प्रदर्शन की खबरें सामने आई हैं. बिहार में एक ट्रक और बस में आग लगा दी गई. यूपी में भी एक बस जला दी गई. बिहार में कई जगहों पर रेलवे स्टेशनों को निशाना बनाया गया है. ऐसे में पूर्व मध्य रेलवे के क्षेत्राधिकार में सुबह चार बजे से रात के आठ बजे तक ट्रेनों का परिचालन बंद रखने का निर्णय लिया गया है.

नई दिल्ली/पटना/लखनऊ : सेना में भर्ती के लिए 'अग्निपथ' योजना के खिलाफ शनिवार को भी कई राज्यों से प्रदर्शन की घटनाएं सामने आई हैं. यूपी-बिहार में वाहन जला दिए गए. पंजाब में स्टेशन में तोड़फोड़ की गई. चेन्नई में वॉर मेमोरियल के पास युवाओं ने धरना प्रदर्शन किया. बिहार में संगठनों ने केंद्र सरकार को योजना वापस लेने के लिए 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया है. इस बंद को राजद व महागठबंधन के साथ ही वीआईपी ने भी अपना समर्थन दिया है. बिहार बंद को देखते हुए प्रशासन ने कई जगहों पर धारा 144 लागू कर दिया है. बावजूद इसके जहानाबाद में एक ट्रक और एक बस को आग लगा दी गई. मसौढ़ी रेलवे स्टेशन में भी आगजनी हुई. यूपी के जौनपुर में भी एक बस को आग के हवाले कर दिया गया.

अग्निपथ योजना के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन

रेल संपत्ति की सुरक्षा के मद्देनजर लिया गया निर्णय
बिहार में प्रदर्शनकारियों द्वारा लगातार रेलवे को निशाना बनाए जाने के बाद रेलवे ने बड़ा निर्णय लेते हुए पूर्व मध्य रेलवे के क्षेत्राधिकार में सुबह चार बजे से रात के आठ बजे तक ट्रेनों का परिचालन बंद रखने का निर्णय लिया है. सभी ट्रेनें रात के आठ बजे से सुबह चार बजे तक इस क्षेत्र में चलेंगी. पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने शनिवार को एक बयान जारी कर कहा कि बिहार राज्य में चल रहे धरना, प्रदर्शन के कारण यात्री सुरक्षा और संरक्षा के मद्देनजर दूसरे क्षेत्रीय रेलों से खुलकर पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से गुजरने या पहुंचने वाली ट्रेनों के परिचालन में अस्थाई तौर पर बदलाव किया गया है. उन्होंने कहा कि यात्रियों एवं रेल संपत्ति की सुरक्षा के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है कि 18 जून से 20 जून तक पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से गुजरने और पहुंचने वाली ट्रेनों का परिचालन रात के आठ बजे से सुबह चार बजे तक किया जाएगा.

जहानाबाद में बस फूंकी, मसौढ़ी स्टेशन में लगाई आग: जहानाबाद में सुबह होते ही युवा सड़क पर उतर आए. जहानाबाद के टेहटा ओपी में खड़ी बस-ट्रक में बिहार बंद समर्थकों ने आग लगा दी. इस दौरान बंद समर्थकों ने पुलिस पर भी पथराव किया. उधर, पटना जिले के मसौढ़ी में उपद्रवियों का तांडव देखने को मिला है. तारेगना रेलवे स्टेशन पर उपद्रवी जीआपी बैरक में घुस गए और पुलिस पर पथराव कर दिया. मसौढ़ी रेलवे स्टेशन पर उपद्रवियों ने आग लगा दी. बेकाबू होते हालात को देखते हुए पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया है. वहीं, इस दौरान गोलीबारी भी हुई है.

यूपी के जौनपुर में बस में लगाई आग : सेना भर्ती का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों ने रोडवेज बस में आग लगा दी. यात्रियों को बस से उतारकर प्रदर्शनकारियों ने तोड़फोड़ करते हुए बस में आग लगाई. चंदौली डिपो की बस लखनऊ से वाराणसी जा रही थी. उपद्रवियों ने यात्रियों के वाहनों में भी तोड़फोड़ की है.

पश्चिम बंगाल में 'पुश अप' कर जताया विरोध : 'अग्निपथ' का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में सियालदह-बैरकपुर मार्ग पर रेल पटरियों को अवरुद्ध कर दिया, जिसके चलते ट्रेन सेवाएं करीब एक घंटे तक बाधित रहीं. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पटरियों पर 'पुश अप' भी किया. पूर्वी रेलवे के एक प्रवक्ता ने बताया कि लगभग 20 प्रदर्शनकारियों ने सुबह करीब 10 बजे एक क्रॉसिंग पर रेल पटरियों को अवरुद्ध कर दिया, जिसके कारण वाहनों की आवाजाही भी प्रभावित हुई. प्रदर्शन में शामिल एक व्यक्ति ने पत्रकारों से कहा, 'हम अपने देश से प्यार करते हैं, कृपया हमारे भविष्य के साथ न खेलें. हम कई वर्षों से सेना में भर्ती होने की तैयारी कर रहे हैं, और अब केंद्र ने अग्निपथ योजना लागू की है. हम इसे तत्काल वापस लेने की मांग करते हैं.' इससे पहले शुक्रवार को करीब 50-60 प्रदर्शनकारियों ने जिले के ठाकुरनगर स्टेशन पर रेलवे पटरी को डेढ़ घंटे तक अवरुद्ध रखा था.

तमिलनाडु में वॉर मेमोरियल के पास प्रदर्शन : सेना भर्ती की अग्निपथ स्कीम को लेकर तमिलनाडु में भी प्रदर्शन हुआ. यहां युवकों ने चेन्नई स्थित वार मेमोरियल के पास धऱना दिया. 300 के करीब युवा वहां पहुंचे, नारेबाजी की. हालांकि बाद में उन्हें मौके से हटा दिया गया. पुलिस ने कई को हिरासत में ले लिया है.

केरल में विरोध प्रदर्शन : सेना में भर्ती के लिए लंबित लिखित परीक्षा जल्द से जल्द कराने की मांग को लेकर तिरुवनंतपुरम और कोझीकोड में विशाल विरोध रैलियां निकालीं. विरोध करने वाले युवाओं में वे लोग शामिल हैं, जिन्होंने अपनी शारीरिक और चिकित्सकीय फिटनेस परीक्षा को पहले ही उत्तीर्ण कर लिया था और सेना की सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीईई) की पिछले दो वर्षों से प्रतीक्षा कर रहे हैं. उनमें से कई लोगों ने चिंता व्यक्त की कि अग्निपथ योजना के कार्यान्वयन से सैन्य सेवा में सीधी भर्ती की उनकी संभावना नष्ट हो जाएगी.

सेना में नौकरी पाने के इच्छुक लोग सुबह शहर के मध्य स्थित थंपनूर में एकत्र हुए और उन्होंने राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के आधिकारिक आवास राजभवन तक रैली निकाली. हाथ में बैनर एवं तख्तियां थामे इन लोगों ने 'हम न्याय चाहते हैं' के नारे लगाएं. पुलिस ने आंदोलनकारी युवाओं को जब राजभवन के पास अवरोधक लगाकर रोक दिया, तो वे सड़क पर बैठ गए और लिखित परीक्षा में अत्यधिक देरी को लेकर अपना विरोध और निराशा व्यक्त करने के लिए उन्होंने 'पुश-अप' व्यायाम किया.

पंजाब में प्रदर्शन : पंजाब के लुधियाना और जालंधर में आज बड़ी संख्या में युवाओं ने दिल्ली से जालंधर के रास्ते में विरोध प्रदर्शन किया. लुधियाना में स्टेशन पर तोड़फोड़ भी की गई. सैकड़ों युवाओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. विरोध कर रहे युवकों ने कहा कि उन्होंने कई बार सेना में शामिल होने की कोशिश की लेकिन उन्हें भर्ती नहीं किया गया और इस बार उन्हें विश्वास था कि वे स्थायी रूप से सेना में शामिल हो जाएंगे लेकिन केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना ने उनके सारे सपनों पर पानी फेर दिया है.

किसान मोर्चा ने भी जताया विरोध : उधर, संयुक्त किसान मोर्चा पंजाब भी अग्निपथ योजना का विरोध कर रहा है. संगठन की ओर से कहा गया है कि जल्द ही संगठन अग्निपथ योजना के खिलाफ बड़ा फैसला लेगा. भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष जगजीत सिंह डलेवाल ने कहा कि युवा सड़कों पर हैं और सरकार खामोश है. अखिल भारतीय किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष बलकरण सिंह बराड़ ने कहा कि अग्निपथ योजना सेना के ढांचे को ही नष्ट कर देगी. किसान नेताओं ने मांग की है कि सरकार अग्निपथ योजना को तुरंत वापस ले. देश के सभी युवाओं को स्थायी रोजगार प्रदान करने के लिए एक राष्ट्र-समर्थक नीति तैयार की जाए.

दक्षिण रेलवे ने रद्द कीं ट्रेनें : दक्षिण रेलवे ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि तिरुवनंतपुरम-सिकंदराबाद सबरी एक्सप्रेस पूरी तरह से रद्द कर दी गई है, जबकि मैसूर-दरभंगा बागमती एक्सप्रेस, एर्नाकुलम-बरौनी राप्तीसागर एक्सप्रेस और बेंगलुरु दानापुर संघमित्र एक्सप्रेस को आंशिक रूप से रद्द कर दिया गया है. दक्षिण मध्य रेलवे और ईस्ट कोस्ट रेलवे हैदराबाद जोन में आंदोलन के कारण डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल एक्सप्रेस, हैदराबाद तांबरम-चारमीनार एक्सप्रेस, बेंगलुरु-दानापुर एक्सप्रेस, एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-हैदराबाद एक्सप्रेस और तांबरम-हैदराबाद चारमीनार एक्सप्रेस 18 जून को रद्द कर दी गई. विज्ञप्ति में कहा गया है कि एर्नाकुलम-पटना द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस 20 जून को रद्द है. वहीं, पूर्व मध्य रेलवे के मुताबिक पश्चिम बंगाल के विभिन्न शहरों से आने वाली 6 और बिहार के शहरों से आने वाली 2 ट्रेनों यानि 8 ट्रेनें 18 जून को रद्द कर दी गई हैं.

  • आंदोलनकारियों से रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने की शांति बनाए रखने की अपील
  • पंजाब के लुधियाना में उपद्रवियों ने स्टेशन पर तोड़फोड़ की
  • बिहार के मसौढ़ी रेलवे स्टेशन पर उपद्रवियों ने लगाई आग
  • बिहार के 15 जिलों में अगले 48 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा बंद. सोशल नेटवर्किंग साइट पर पाबंदी
  • बिहार बंद के दौरान हंगामा, मुंगेर में बीडीओ की गाड़ी में तोड़फोड़
  • एमपी के उज्जैन में उत्पातियों ने फेंके पुलिस के बेरिकेड
  • उत्तराखंड में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट से मिले युवा, अग्निपथ योजना में संशोधन की मांग
  • हरिद्वार में राकेश टिकैत के नेतृत्व में किसानों का पैदल मार्च
  • यूपी में अग्निपथ का विरोध: अब तक 260 उपद्रवी गिरफ्तार, पुलिस की 23 तक छुट्टी कैंसिल
  • एनसीआर में 75 नामजद और 150 अराजकतत्वों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, दस गिरफ्तार
  • आंध्र प्रदेश के सभी प्रमुख स्टेशनों पर सुरक्षा कड़ी. विजाग रेलवे स्टेशन बंद, गुंटूर में हाई अलर्ट
  • तमिलनाडु के रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा कड़ी, कई ट्रेनें रद्द
  • तमिलनाडु में वॉर मेमोरियल के पास प्रदर्शन
  • कर्नाटक के धारवाड़ में प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज
  • बंगाल में अग्निपथ विरोधी प्रदर्शनकारियों ने रेल पटरियों को अवरुद्ध किया
  • पश्चिम बंगाल में 'पुश अप' कर जताया विरोध
  • जम्मू में भी अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शन
  • प्रदर्शन के दौरान युवक की मौत मामले में तेलंगाना सरकार देगी 25 लाख रुपये मुआवजा, सरकारी नौकरी
  • तेलंगाना पुलिस ने सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर आगजनी में शामिल 100 से अधिक प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों को पकड़ने के लिए विशेष टीमें गठित, तलाशी अभियान जारी. वाहनों में आग लगाने वाले प्रदर्शनकारियों के खिलाफ रेलवे पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी.
  • अग्निपथ स्कीम : केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) और असम राइफल्स भर्ती में अग्निवीरों को मिलेगा 10 फीसदी आरक्षण

गौरतलब है कि सेना में भर्ती के लिए ‘अग्निपथ’ योजना के खिलाफ देश के विभिन्न हिस्सों में शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन के तहत तेलंगाना के सिकंदराबाद में पुलिस की गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. आक्रोशित युवाओं के प्रदर्शन के दौरान कई ट्रेनों में आग लगा दी गई थी, निजी, सार्वजनिक वाहनों, रेलवे स्टेशन में तोड़फोड़ की गई और राजमार्गों तथा रेलवे लाइन को अवरुद्ध कर दिया गया था.

पढ़ें- Agnipath scheme protest : हिंसक हुआ प्रदर्शन, तेलंगाना में एक की मौत, बिहार के कई जिलों में इंटरनेट बंद, यूपी तक फैला आंदोलन

पढ़ें- agnipath scheme : सरकार ने 'अग्निपथ' भर्ती की अधिकतम उम्र बढ़ाकर 23 साल की

पढ़ें- अग्निपथ योजना को लेकर मन में उठ रहे सवाल, तो यहां पाइए जवाब

ये भी पढे़ं : 'अग्निपथ योजना' के खिलाफ देश के कई राज्यों में हिंसक प्रदर्शन, ट्रेनें जलाईं, पटरियां उखाड़ीं, भाजपा दफ्तर फूंका

पढ़ें- Protest Against Agnipath Scheme : दिनभर के घटनाक्रम पर एक नजर

Last Updated :Jun 18, 2022, 6:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.