ETV Bharat / bharat

राजस्थान : जयपुर में प्रॉपर्टी कारोबारी को ऑफिस में घुसकर मारी गोली, कार लूटकर फरार...घायल की हालत गंभीर

author img

By

Published : Jul 2, 2023, 9:52 PM IST

Firing in Jaipur
जांच करती पुलिस मौके पर पहुंचे सांगानेर विधायक अशोक लाहोटी

राजधानी जयपुर में बेखौफ बदमाशों ने रविवार को प्रॉपर्टी कारोबारी पर फायरिंग कर दी और कार लूटकर फरार हो गए. प्रॉपर्टी कारोबारी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

जयपुर. राजधानी जयपुर में पुलिस को खुली चुनौती देते हुए बदमाशों ने रविवार को बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. मालपुरा गेट थाना इलाके में बदमाशों ने एक शख्स पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई और उसकी कार लूटकर फरार हो गए. वारदात की जानकारी मिलने पर मालपुरा गेट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को पास स्थित निजी अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. बताया जा रहा है कि जिस शख्स को बदमाशों ने गोली मारकर लूट की वारदात को अंजाम दिया वह प्रॉपर्टी कारोबारी है.

मालपुरा गेट थानाधिकारी सतीशचंद के अनुसार वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों की संख्या चार है. उन्होंने गणेश जाट नाम के शख्स को गोलियां मारी और उसकी कार लेकर भाग गए. उन्होंने उसके ऑफिस में ही वारदात को अंजाम दिया है. गणेश के पैर और पेट में गोलियां लगी है और उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. सांगानेर विधायक अशोक लाहोटी भी मौके पर पहुंचे और घटनाक्रम की पुलिस से जानकारी ली. उन्होंने बदमाशों को जल्द पकड़ने की मांग की है.

पढे़ं : एफडी और लोन के नाम पर रावतभाटा की महिला लाखों लेकर फरार

जयपुर में नाकाबंदी, बाहर जाने वाले रास्तों पर भी निगाहः इस घटना की जानकारी मिलने पर पूरे शहर में ए श्रेणी की नाकाबंदी करवाई गई है. प्रॉपर्टी कारोबारी की लूटी गई कार के नंबर के आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है. जयपुर शहर में नाकाबंदी के साथ ही शहर से बाहर निकलने वाले रास्तों पर भी पुलिस ने कड़े इंतजाम किए हैं. सभी वाहनों को तलाशी लेकर ही जाने दिया जा रहा है. बताया जा रहा है कि बदमाशों ने पहले उससे कैश मांगा, लेकिन कैश नहीं मिलने पर कार लूटकर ले गए.

सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों की पहचान में जुटी पुलिसः घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस की ओर से खंगाले जा रहे हैं. इन फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान करने में पुलिस को सफलता मिल सकती है. इसके साथ ही इस इलाके में पहले आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहे बदमाशों से भी पुलिस पूछताछ करने में जुटी है, ताकि बदमाशों का कोई सुराग मिल जाए.

बंधक बनाकर की मारपीटः पुलिस के अनुसार, प्रॉपर्टी कारोबारी गणेश जाट के ऑफिस में घुसे बदमाशों ने पहले उससे एक करोड़ की फिरौती मांगी. फिरौती नहीं देने पर बंधक बनाकर मारपीट की. इसके बाद उसे गोलियां मारकर कार लूटकर फरार हो गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.