ETV Bharat / bharat

रायबरेली की नुक्कड़ सभा से प्रियंका ने साधा सपा-भाजपा पर निशाना

author img

By

Published : Feb 20, 2022, 3:50 PM IST

Updated : Feb 20, 2022, 6:58 PM IST

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा (General Secretary Congress Priyanka Gandhi Wadra) आज अपने रायबरेली (RAEBAREIlY VISIT) दौरे के दूसरे दिन रविवार को जिले में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन (UP Assembly Elections 2022) में 6 नुक्कड़ सभाएं, दो जनसभा और रोड शो कर चुकी हैं. रायबरेली के जगतपुर में नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने सूबे की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा (Attacked The Yogi Government Of The State Fiercely).

PRIYANKA GANDHI ROAD SHOW IN RAE BAREILY
प्रियंका ने साधा सपा-भाजपा पर निशाना

रायबरेली: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा (General Secretary Congress Priyanka Gandhi Wadra) आज अपने रायबरेली दौरे (RAEBAREIlY VISIT) के दूसरे दिन रविवार को जिले में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन (UP Assembly Elections 2022) में 6 नुक्कड़ सभाएं, दो जनसभा और रोड शो कर चुकी हैं. इसके अलावा भी वो आज जिले में लगातार सक्रिय रहेंगी.

PRIYANKA GANDHI ROAD SHOW IN RAE BAREILY
प्रियंका ने साधा सपा-भाजपा पर निशाना

वहीं, रायबरेली के जगतपुर में नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने सूबे की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा (Attacked The Yogi Government Of The State Fiercely). इस दौरान उन्होंने कहा कि विरोधी दलों ने प्रदेश में विकास के काम किए नहीं हैं. इसलिए जातिवाद-धर्म का मुद्दा उठा रहे हैं.

PRIYANKA GANDHI ROAD SHOW IN RAE BAREILY
प्रियंका ने साधा सपा-भाजपा पर निशाना

पढ़ें : UP Elections 2022 3rd Phase: दांव पर इन नेताओं की प्रतिष्ठा, मैदान में 627 उम्मीदवार, जानें यहां क्या हुआ था पहले

उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश में पाकिस्तान और बुलडोजर का नाम इसलिए लिया जा रहा है कि वोटों का ध्रुवीकरण हो. सारे राजनीतिक दल सरकार बनाना चाहते हैं. उन्हें सत्ता चाहिए, लेकिन यह सब जनता को बताएं कि सरकार बनाकर वह क्या करेंगे.

जनता को जागरूक होना पड़ेगा और ऐसी सरकार लानी पड़ेगी, जो उनके हित के लिए काम करे. आगे उन्होंने कहा कि समाजवादी दल भी अलग नहीं है. वह भी अन्य पार्टियों की तरह ही खेल रही है. अब फैसला जनता को करना है.

Last Updated :Feb 20, 2022, 6:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.