ETV Bharat / bharat

लक्ष्मीबाई की समाधि से प्रियंका का पीएम मोदी पर वार, कहा-मणिपुर हिंसा पर 77 दिन बाद बोले वह भी एक वाक्य

author img

By

Published : Jul 21, 2023, 3:09 PM IST

Updated : Jul 21, 2023, 3:56 PM IST

Priyanka Gandhi on PM Modi: एमपी के ग्वालियर पहुंची कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मणिपुर हिंसा को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मणिपुर जल रहा है और इस पर पीएम का बयान महिलाओं पर गंभीर अत्याचार के वीडियो के 77 दिन बाद आया है.

Priyanka Gandhi on PM Modi
लक्ष्मीबाई की समाधि से प्रियंका का पीएम मोदी पर वार

प्रियंका गांधी का बयान

ग्वालियर। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने आज शुक्रवार को ग्वालियर में वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और महान स्वतंत्रता सेनानी रानी लक्ष्मीबाई को श्रद्धांजलि भी अर्पित की. इसके बाद जन आक्रोश महारैली के जरिए चुनावी अभियान का शंखनाद किया. प्रियंका गांधी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 'भाजपा शासित मध्य प्रदेश में परिवर्तन की व्यापक लहर है.'

  • पिछले 2 महीने से मणिपुर जल रहा है। घरों में आग लगाई जा रही है। महिलाओं के साथ भयावह अत्याचार हो रहा है।

    लेकिन PM मोदी ने 77 दिनों तक इस बारे में एक शब्द भी नहीं बोला।

    महिलाओं के साथ हो रही अमानवीय घटनाओं का वीडियो सामने आने के बाद PM मोदी ने मजबूरी में एक वाक्य बोला...

    और… pic.twitter.com/1qBn0ownuv

    — Congress (@INCIndia) July 21, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जल रहा मणिपुर, 77 दिन बाद बोले पीएम: उन्होंने कहा, ''पिछले 2 महीने से मणिपुर जल रहा है. घरों में आग लगाई जा रही है. महिलाओं के साथ भयावह अत्याचार हो रहा है. लेकिन PM मोदी ने 77 दिनों तक इस बारे में एक शब्द भी नहीं बोला. महिलाओं के साथ हो रही अमानवीय घटनाओं का वीडियो सामने आने के बाद PM मोदी ने मजबूरी में एक वाक्य बोला... और उसमें भी उन्होंने राजनीति घोल दी.''

Priyanka Gandhi on PM Modi
प्रियंका गांधी की सभा में ग्वालियर के मेला मैदान में उमड़ा जनसैलाब

PM ने विपक्ष को चोर कहकर किया अपमान: प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि ''राजनीतिक सभ्यता को कायम रखने की सबसे बड़ी जिम्मेदारी प्रधानमंत्री की होती है. 2 दिन पहले विपक्ष की एक बहुत बड़ी बैठक हुई. उसके बाद PM मोदी का एक बयान आया. अपने बयान में PM मोदी ने विपक्ष के सभी नेताओं को चोर कह दिया. इस तरह PM मोदी ने आजीवन देश के लिए संघर्ष करने वाले तमाम वरिष्ठ और सम्माननीय नेताओं का अपमान किया.''

आज इतना महंगाई और बेरोजगारी क्यों: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि ''आज सबसे बड़ा मुद्दा महंगाई है, जरूरत की हर चीज महंगी हो गई है. रसोई के सामान से लेकर गैस सिलेंडर तक सब कुछ महंगा हो चुका है. मैं चाहती हूं कि जब कोई नेता कहीं जाए तो बताए-आज इतनी महंगाई क्यों है, इतनी बेरोजगारी क्यों है? इस देश के युवाओं को रोजगार PSUs, बड़ी सरकारी कंपनियों, खेती, छोटे व्यापार और सेना से मिलता था. मोदी सरकार ने बड़ी कंपनियां तो अपने मित्रों को सौंप दी और सेना की भर्ती में अग्निवीर ले आए. अग्निवीर योजना में तो युवा ट्रेनिंग से ही वापस लौट रहे हैं. युवाओं का कहना है कि जब चार साल बाद बेरोजगार ही हो जाना है, ऐसे में यह कड़ी ट्रेनिंग किस काम की?.''

  • मैं यहां आपका ध्यान भटकाने नहीं आई हूं।
    मैं मुद्दों की बात करने आई हूं। आज सबसे बड़ा मुद्दा महंगाई है।

    मैं भी चाहूं तो 30 मिनट के भाषण में 10 मिनट मोदी जी की आलोचना कर सकती हूं, 10 मिनट शिवराज जी के घोटालों पर बात कर सकती हूं और 10 मिनट सिंधिया जी की विचारधारा पलटने पर बोल सकती… pic.twitter.com/na27r2EHmU

    — Congress (@INCIndia) July 21, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मैं मुद्दों की बात करने आई हूं: प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि ''मैं यहां आपका ध्यान भटकाने नहीं आई हूं, मैं मुद्दों की बात करने आई हूं. आज सबसे बड़ा मुद्दा महंगाई है. मैं भी चाहूं तो 30 मिनट के भाषण में 10 मिनट मोदी की आलोचना कर सकती हूं, 10 मिनट CM शिवराज के घोटालों पर बात कर सकती हूं और 10 मिनट सिंधिया की विचारधारा पलटने पर बोल सकती हूं, लेकिन मैं मुद्दों की बात करने आई हूं.''

जनता से लुभावने वादे कर रहे शिवराज: प्रियंका गांधी वाड्रा ने मध्य प्रदेश सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि ''शर्म की बात है. मध्य प्रदेश में पिछले 3 साल में सिर्फ 21 सरकारी नौकरियां दी गई हैं. मध्य प्रदेश में 18 साल से BJP की सरकार है और ये हालात है. अब चुनाव से पहले ये जनता से लुभावने वादे कर रहे हैं. इसका क्या फायदा, जब आपने 18 साल में कुछ किया ही नहीं.''

Also Read:

प्रियंका गांधी का बयान

प्रियंका गांधी का दूसरा एमपी दौरा: बता दें कि 40 दिनों में प्रियंका गांधी का एमपी का यह दूसरा दौरा है. 12 जून को प्रियंका गांधी ने जबलपुर में एक रैली को संबोधित करके मध्य प्रदेश में अपनी पार्टी के अभियान की शुरुआत की थी. जहां उन्होंने कहा कि ''अगर कांग्रेस राज्य में सत्ता में आई तो वह पांच योजनाएं लागू करेंगी, जिनमें महिलाओं को प्रति माह 1,500 रुपये की वित्तीय सहायता, 100 यूनिट तक मुफ्त बिजली और पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) की बहाली शामिल है.'' उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली सरकार पर भ्रष्टाचार में डूबे रहने और नौकरियां देने में विफल रहने का आरोप लगाया था और कांग्रेसी से भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री बने सिंधिया पर भी कटाक्ष किया था.

Last Updated :Jul 21, 2023, 3:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.