ETV Bharat / bharat

अमित शाह पर बरसीं प्रियंका, बाेलीं- दूरबीन नहीं चश्मा लगाइए

author img

By

Published : Oct 31, 2021, 3:08 PM IST

Updated : Oct 31, 2021, 8:39 PM IST

कांग्रेस नेता और यूपी चुनाव प्रभारी प्रियंका गांधी ने गोरखपुर की प्रतिज्ञा रैली में योगी सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार सबकुछ बेचने में लगी है.

priyanka gandhi
priyanka gandhi

गोरखपुर : कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश मामलों की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने गोरखपुर की प्रतिज्ञा रैली में योगी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार सब कुछ बेचने में लगी हुई है. पुलिस जनता को प्रताड़ित कर रही है. हर जगह अपराधियों का तांडव है, यूपी में सिर्फ अपराध का बोलबाला है.

इस दौरान उन्होंने योगी आदित्यनाथ और मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. प्रियंका ने कहा, योगी आदित्यनाथ गुरु गोरखनाथ के विचारों के विपरीत शासन चला रहे हैं. उन्होंने अमित शाह पर भी जमकर निशाना साधा.

प्रियंका ने कहा कि अमित शाह जी कहते हैं कि अब यूपी में अपराधियों को ढूंढ़ना पड़ता है तो दूरबीन की जरूरत होती है, लेकिन उनके साथ मंच पर अजय मिश्रा बैठे थे. जिनके बेटे ने किसानों को कुचल दिया मैं कहती हूं कि दूरबीन छोड़िये और चश्मा लगाइये. मैं आपके लिए लडूंगी, कांग्रेस आपके लिए लड़ेगी.

गोरखपुर की प्रतिज्ञा रैली में प्रियंका गांधी वाड्रा

इतना ही नहीं प्रियंका गांधी ने कहा, विपक्षी कहते हैं कि कांग्रेस भाजपा की ही टीम है. लेकिन मैं विपक्षियों को बताना चाहती हूं कि मर जाऊंगी, लेकिन भाजपा से हाथ नहीं मिलाऊंगी.

उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. इसके लिए सरकार कोई कदम नहीं उठा रही है. आज का युवा बेरोजगार है. प्रियंका ने पूछा कि योगी सरकार ने साढ़े चार साल में क्या किया. प्रियंका ने कहा कि किसानों की देश में कोई सुनवाई नहीं है.

प्रियंका ने कहा कि लखमीपुर खीरी में जिस तरह से किसानों की हत्या की गई और उनकी बिल्कुल सुनवाई नहीं हुई उस तरह से सरकार ने दिखाया कि किसानों की इस देश में बिल्कुल सुनवाई नहीं होती है. आज अगर किसान प्रताड़ित है तो सरकार उसकी थोड़ी-सी भी मदद करने के लिए तैयार नहीं है.

गोरखपुर की प्रतिज्ञा रैली में प्रियंका गांधी वाड्रा

उन्होंने कहा कि आज ये सरकार जनता के प्रति आग उगल रही है, हर रोज जनता पर आक्रमण कर रही है. आप लखीमपुर खीरी और आगरा को देखिए जहां पर 30 दलितों को उठाकर तीन दिनों के लिए पुलिस थाना में रखकर निर्बलता से मारा-पीटा गया.

प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि कांग्रेस की सरकार आने पर मछली पालन को कृषि का दर्जा दिया जाएगा और मछली पालन तथा बालू खनन में निषादों को उनका अधिकार वापस दिया जाएगा.

प्रियंका गांधी वाड्रा ने इसके अलावा कांग्रेस की सरकार बनने पर महिलाओं को सरकारी बस में मुफ्त यात्रा और आंगनबाड़ी एवं आशा कार्यकर्ताओं को कम से कम दस हजार रुपये का मानदेय देने की भी घोषणा की. गोरखपुर में कांग्रेस की प्रतिज्ञा रैली में अपने संबोधन की शुरुआत भोजपुरी में करते हुए प्रियंका गांधी वाड्रा ने सत्तारूढ़ भाजपा पर निशाना साधा और कहा कि धर्म और जाति के नाम पर आपकी भावनाओं और आपकी आस्था के साथ खिलवाड़ किया गया है.

उन्होंने कहा कि इस सच्चाई को पहचानिये कि एक नेता का सबसे बड़ा धर्म सेवा होता है. आज सरदार पटेल का जन्मदिन और इंदिरा (गांधी) जी जैसी नेता का शहादत दिवस है. इंदिरा जी ने आपको दिखाया कि उनके लिए देश से बड़ा कोई नहीं. जो आस्था आपने उनमें रखी उसी आस्‍था के लिए उन्होंने अपना जीवन दे दिया.

उन्होंने कहा कि जब हम स्कूल जाते थे तो उनसे मिलकर जाते थे, आज ही के दिन उन्होंने मेरे भाई से कहा कि अगर मुझे कुछ हो जाएगा तो रोना मत. वह जानती थीं कि उनकी हत्‍या हो जाएगी लेकिन वह कभी पीछे नहीं हटीं क्योंकि उनके लिए देश और आपकी आस्था से बढ़कर कुछ नहीं था. अगर आज मैं आपके सामने खड़ी हूं तो यह उन्‍हीं की सीख है, मैं कभी आपकी आस्‍था नहीं तोड़ सकती हूं.

प्रियंका गांधी वाद्रा ने कहा कि मैं कांग्रेस की प्रतिज्ञा उसी आस्था से रखना चाहती हूं, मैं कहना चाहती हूं कि जो प्रतिज्ञा है वह पूरी होगी, अगर हमारी सरकार आएगी तो मछली पालन को कृषि का दर्जा दिया जाएगा. जो सुविधाएं और छूट कृषि के लिए हैं वह सब मछली पालन में लागू होंगी. बालू खनन और मछली पालन में निषाद समाज को उनका अधिकार वापस दिया जाएगा. वाद्रा ने सरकार बनने पर हर साल तीन सिलेंडर मुफ्त देने का भी वादा किया.इसके अलावा बीमारी में दस लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज का भी वचन दिया.

उन्होंने गुरु गोरक्षनाथ के गुरु, गुरु मत्स्येंद्र नाथ के नाम पर विश्वविद्यालय की स्थापना की घोषणा करते हुए किसानों का पूरा कर्ज माफ करने, गेहूं और धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2500 रुपये प्रति क्विंटल, गन्‍ना मूल्‍य 400 रुपये प्रति क्विंटल, 20 लाख युवाओं को नौकरी देने, 12वीं पास छात्राओं को स्मार्ट फोन और मोबाइल तथा स्नातक पास छात्राओं को स्‍कूटी दिये जाने का हाल में दिये वचन को दोहराया. उन्होंने साथ ही कहा कि कांग्रेस 40 फीसद महिलाओं को विधानसभा चुनाव में टिकट देगी. उन्होंने इसके अलावा वादा किया कि कांग्रेस की सरकार बनी तो अन्ना पशुओं (छुट्टा जानवरों) की समस्या का पूर्ण समाधान किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि कबीर दास कहते थे कि ‘साईं इतना दीजिए जामें कुटुंब समाय’ लेकिन भाजपा की मंशा यह है कि जनता से लूट लूट कर पूंजीपतियों को पहुंचाएं, महंगाई इतना बढ़ाओ कि जनता त्राहि-त्राहि चिल्‍लाए.

उन्होंने कहा कि ये कहते हैं कि 70 साल में कांग्रेस ने क्या किया, मैं कहती हूं 70 साल में जो कांग्रेस ने बनाया उसे सात वर्षों में इन लोगों ने बेच दिया. उन्होंने राज्य में गरीबों, पिछड़ों, बुनकरों, किसानों, महिलाओं, दलितों और ब्राह्मणों के उत्पीड़न का मुद्दा उठाया.

  • #WATCH आज ये सरकार जनता के प्रति आग उगल रही है, हर रोज जनता पर आक्रमण कर रही है। आप लखीमपुर खीरी और आगरा को देखिए जहां पर 30 दलितों को उठाकर तीन दिनों के लिए पुलिस थाना में रखकर निर्बलता से मारा-पीटा गया: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में प्रियंका गांधी वाड्रा, कांग्रेस https://t.co/M7hP5hoRUw pic.twitter.com/z8sLTa9ihv

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) October 31, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

प्रियंका गांधी ने कहा कि कोरोना में जो ऑक्सीजन मांग रहा था उसके खिलाफ कार्रवाई की गई. कहा जाता था कि जमीन जब्त कर लेंगे. मदद नहीं मिली, सहायता नहीं मिली. नदी में लाशें बह रही थीं लेकिन सरकार की तरफ से कोई मदद नहीं आई. कोरोना वायरस की वजह से जिनकी रोजी रोटी छिन गई उनकी आज तक मदद नहीं हो पाई, कांग्रेस ऐसे परिवारों को 25 हजार रुपये की मदद देंगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता अपना खून बहाने के लिए तैयार है और जो कहते हैं कि हमारा संगठन दुर्बल है वह यहां आई भीड़ देख लें.

कांग्रेस महासचिव ने मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में सब कुछ गुरु गोरखनाथ की वाणी के विपरीत हुआ, बुलडोजर चले, आपकी संपत्ति जब्त करने, जेल में डालने की बात की गई. अब समय आ गया कि अपने नेता से सवाल कीजिये कि आपने जितने वादे किए, एक भी पूरा क्यों नहीं हुआ. प्रदेश में पूर्वांचल में बदलाव आना चाहिए. प्रियंका गांधी वाद्रा ने गुरु मत्स्येंद्र नाथ और गुरु गोरखनाथ के जयकारे के साथ अपना भाषण समाप्त किया.

वहीं इससे पहले कांग्रेस की प्रतिज्ञा रैली में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि नाथ संप्रदाय में तो गरीब, वंचित, किसान, मज़दूर को गले लगाने की परंपरा है लेकिन योगी आदित्यनाथ जी आपको क्या हो गया कि आप गरीबों के घर में बुलडोजर चलाने लगे? आप योगी आदित्यनाथ हैं या बुलडोजर नाथ हैं?

यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश में आज सियासत का 'सुपर संडे', आमने-सामने होंगे दिग्गज नेता

Last Updated : Oct 31, 2021, 8:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.