ETV Bharat / bharat

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू हैदराबाद पहुंचीं, हवाई अड्डे पर हुआ स्वागत

author img

By PTI

Published : Dec 18, 2023, 10:27 PM IST

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सोमवार को हैदराबाद पहुंचीं. राष्ट्रपति पांच दिनों के लिए सिकंदराबाद के बोलारुम में स्थित 'राष्ट्रपति निलयम' में ठहरेंगी. President Murmu arrives in Hyderabad.

President Murmu arrives in Hyderabad
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू हैदराबाद पहुंचीं

हैदराबाद : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सोमवार को वार्षिक दक्षिणी प्रवास के लिए हैदराबाद पहुंचीं. तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सौंदर्यराजन, मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी, उपमुख्यमंत्री भट्टी विक्रमार्क, मंत्री सीताक्का व डी श्रीधर बाबू और वरिष्ठ अधिकारियों ने बेगमपेट हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया.

राष्ट्रपति पांच दिनों के लिए सिकंदराबाद के बोलारुम में स्थित 'राष्ट्रपति निलयम' में ठहरेंगी. वह मंगलवार को हैदराबाद पब्लिक स्कूल सोसाइटी के शताब्दी समारोह में शामिल होंगी.

वह 20 दिसंबर को तेलंगाना के पोचमपल्ली में हथकरघा और कताई इकाई के साथ-साथ कपड़ा मंत्रालय के थीम मंडप का दौरा करेंगी. इस अवसर पर वह बुनकरों से बातचीत भी करेंगी. उसी दिन राष्ट्रपति मुर्मू सिकंदराबाद में एमएनआर एजुकेशनल ट्रस्ट के स्वर्ण जयंती समारोह में हिस्सा लेंगी.

राष्ट्रपति मुर्मू 21 दिसंबर को राष्ट्रपति निलयम में विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगी. वह 22 दिसंबर को राज्य के प्रमुख नागरिकों और शिक्षाविदों आदि सहित गणमान्य व्यक्तियों के लिए राष्ट्रपति निलयम में अभिनंदन समारोह की मेजबानी करेंगी.

राष्ट्रपति की यात्रा को देखते हुए शहर की पुलिस ने कुछ हिस्सों में यातायात से संबंधित प्रतिबंध लगाएं हैं. देश के राष्ट्रपति वर्ष में एक बार 'राष्ट्रपति निलयम' का दौरा करते हैं और वहां प्रवास करते हैं. इस दौरान निलयम से ही आधिकारिक कामकाज होता है.

1860 में निर्मित राष्ट्रपति निलयम परिसर कुल 90 एकड़ में फैला है. एक मंजिला इमारत में 11 कमरे हैं. इसमें एक डाइनिंग हॉल, सिनेमा हॉल, दरबार हॉल और डाइनिंग रूम भी हैं.

ये भी पढ़ें

पुणे में NDA पासिंग आउट परेड में मुर्मू ने कहा- सभी महिला कैडेट देश का नाम आगे बढ़ाएंगी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.