ETV Bharat / bharat

Merry Christmas 2021: राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व अन्य नेताओं ने दी क्रिसमस की बधाई

author img

By

Published : Dec 25, 2021, 8:49 AM IST

कोरोना महामारी के इस दौर में पाबंदियों के बीच आज दुनियाभर में क्रिसमस का त्योहार मनाया जा रहा है. राष्ट्रपति  राम नाथ कोविंद,  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य नेताओं ने देशवासियों को क्रिसमस की बधाई दी है.

President Kovind, pm modi and others extends greetings on Christmas
Merry Christmas 2021: राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व अन्य नेताओं ने दी क्रिसमस की बधाई

नई दिल्ली : कोरोना महामारी के इस दौर में पाबंदियों के बीच आज दुनियाभर में क्रिसमस का त्योहार मनाया जा रहा है. राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व अन्य नेताओं ने देशवासियों को क्रिसमस की बधाई दी है.

राष्ट्रपति ने ट्वीट कर अपने संदेश में कहा, 'भारत और विदेशों में, देशवासियों को, विशेष रूप से हमारे ईसाई भाइयों और बहनों को, मेरी क्रिसमस! इस खुशी के अवसर पर, आइए हम एक ऐसे समाज के निर्माण का संकल्प लें जो न्याय और स्वतंत्रता के मूल्यों पर आधारित हो और यीशु मसीह की शिक्षाओं को अपने जीवन में अपनाए.'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर क्रिसमस की बधाई दी. प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा, 'सभी को क्रिसमस की बधाई! हम यीशु मसीह के जीवन और महान शिक्षाओं को याद करते हैं जिन्होंने सेवा, दया और नम्रता पर सबसे अधिक जोर दिया.'

आज विश्वभर में कोरोना पाबंदियों के बीच लोग इस पर्व को मना रहे हैं. देश के विभिन्न हिस्सों में कोरोना प्रोटोकॉल के तहत प्रार्थना सभाएं आयोजित की जा रही है. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही कई अन्य राजनेताओं ने देशवासियों को बधाई दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.