ETV Bharat / bharat

त्रिपुरा : प्रशांत किशोर की I-PAC टीम के 22 सदस्य होटल से डिटेन

author img

By

Published : Jul 26, 2021, 7:09 PM IST

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (poll strategist Prashant Kishor) की राजनीतिक सलाहकार कंपनी इंडियन पॉलिटिकल एक्शन कमेटी (I-PAC) के 22 सदस्यों को यहां अगरतला के एक निजी होटल से हिरासत में लिया गया है. पुलिस को संदेह है कि ये लोग किसी संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त थे.

होटल से डिटेन
होटल से डिटेन

अगरतला : चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (poll strategist Prashant Kishor) की राजनीतिक सलाहकार कंपनी इंडियन पॉलिटिकल एक्शन कमेटी (I-PAC) के 22 सदस्यों को यहां अगरतला के एक निजी होटल से हिरासत में लिया गया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, ये लोग राज्य में कुछ अनधिकृत सर्वेक्षण कर रहे थे और कुछ लोगों के फर्जी पहचान का उपयोग कर बयान दर्ज कराया था.

इस मामले पर पूर्वी अगरतला थाने के प्रभारी सरोज भट्टाचार्य ने कहा कि I-PAC टीम के 22 सदस्यों को हिरासत में लिया गया है और अब उनसे पूछताछ की जाएगी. उन्होंने बताया कि होटल में एक नियमित तलाशी के दौरान, इन सदस्यों को पकड़ा गया. उन्हें रविवार की रात को हिरासत में लेकर थाने में रखा गया था, अब हमारी टीम उनसे पूछताछ करेगी.

पढ़ें : पेगासस विवाद : बंगाल सरकार ने जांच के लिए बनाया दो सदस्यीय पैनल

पुलिस को संदेह है कि ये लोग किसी संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त थे. साथ ही पुलिस ने बताया कि I-PAC टीम में 50 से अधिक सदस्य हो सकते हैं और ये सभी पूरे राज्य में सर्वे और अलग-अलग हिस्सों के लोगों से मिलने का काम कर रहे थे.

वहीं, तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress-TMC) के सूत्रों के मुताबिक, इसकी खबर पहले ही टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी (mamta banerji), पार्टी महासचिव अभिषेक बनर्जी और प्रशांत किशोर को मिल चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.