ETV Bharat / bharat

लोकसभा में राहुल को कम दिखाने के आरोपों पर प्रल्हाद जोशी बोले, 'संसद टीवी न स्पीकर और न सरकार के हाथ में'

author img

By

Published : Aug 10, 2023, 1:22 PM IST

लोकसभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के भाषण के कुछ हिस्सों को हटाने के आरोपों पर केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने गुरुवार को कहा कि संसद टीवी स्पीकर और भाजपा सरकार के अधीन नहीं है. इसलिए, उन्हें और उनकी पार्टी को इसकी जानकारी नहीं है.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली : संसद टीवी पर राहुल गांधी को कम दिखाने और उनके भाषण के कुछ हिस्से हटाने के आरोपों का जवाब देते हुए केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि संसद टीवी न तो स्पीकर के हाथ में रहता है और न हमारे (सरकार) हाथ में रहता है. इसलिए टीवी पर वो कम क्यों नजर आए हैं, उन्हें पता नहीं है. जोशी ने राहुल गांधी के भाषण से कुछ शब्दों को हटाने के आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि किसी सांसद (राहुल गांधी ) के भाषण से असंसदीय शब्दों को हटाना दशकों से चली आ रही सामान्य संसदीय प्रक्रिया है.

जोशी ने कहा कि यह दशकों से चली आ रही सामान्य संसदीय प्रक्रिया है कि जो भी चेयर ( स्पीकर ) पर बैठते हैं वह असंसदीय शब्दों को सदन की कार्यवाही से निकाल देते हैं. उन्होंने कहा कि यह कोई नया बना नियम नहीं है और न ही आज से शुरू हुआ है बल्कि किसी भी सांसद के भाषण से असंसदीय शब्दों को हटाना दशकों से चली आ रही सामान्य संसदीय परंपरा है. कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि राहुल गांधी ने किसी भी असंसदीय शब्द का इस्तेमाल नहीं किया.

उन्होंने कहा, "अगर कोई शब्द असंसदीय है तो उसे हटाने का प्रावधान है. मुझे नहीं लगता कि राहुल गांधी ने किसी असंसदीय शब्द का इस्तेमाल किया है. राहुल ने कहा कि भारत माता का अपमान हो रहा है. इसलिए उन्होंने यह मामला उठाया. मैंने यह मुद्दा लोकसभा अध्यक्ष के सामने उठाया, और उन्होंने मुझे आश्वासन दिया है कि वह इस पर गौर करेंगे." गौरतलब है कि बुधवार को अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा फिर से शुरू करने वाले राहुल गांधी पहले वक्ता थे. उन्होंने अपने भाषण में मणिपुर में जातीय हिंसा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला.

केंद्र और मणिपुर दोनों जगह सत्ता में मौजूद भाजपा का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, "आपने (भाजपा) मणिपुर में लोगों की हत्या की. मणिपुर राज्य नहीं देश है. आपने भारत माता की हत्या की." कांग्रेस नेता ने अपने मणिपुर दौरे और राज्य में हिंसा पीड़ितों से मुलाकात का जिक्र भी किया और कहा कि 'भारत' देश के लोगों की आवाज है और 'मणिपुर में आवाज की हत्या कर दी गई." उन्होंने कहा, "भारत एक आवाज है, भारत हमारी जनता की आवाज है, दिल की आवाज है. उस आवाज की हत्या आपने मणिपुर में की. इसका मतलब भारत माता की हत्या आपने मणिपुर में की. आपने मणिपुर के लोगों को मारकर भारत को मार डाला. आप हैं देशद्रोही, आप देशभक्त नहीं हैं.''

पढ़ें : संसद में राहुल के बयान पर महासंग्राम, कहा- इन्होंने मेरी मां की हत्या की...भारत माता की हत्या की

राहुल गांधी के इस भाषण के बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि सदस्यों को 'भारत माता' शब्द का प्रयोग करते समय सम्मान दिखाना चाहिए. बता दें कि मानहानि मामले में उच्चतम न्यायालय से राहत मिलने और सदन के सदस्य के रूप में उनकी बहाली के बाद यह राहुल गांधी का पहला भाषण था.

(इनपुट-एजेंसी)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.