ETV Bharat / bharat

Fake Passport Racket : फेक पुर्तगाली पासपोर्ट बनाने वाले रैकेट का पर्दाफाश, गुजरात पुलिस के हत्थे चढ़े महिला समेत 4 सदस्य

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 22, 2023, 7:29 PM IST

वलसाड में फर्जी पहचान पत्र और दस्तावेजों के आधार पर पुर्तगाली पासपोर्ट बनवाने वाले एक रैकेट के चार सदस्यों को गुजरात पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वलसाड एसओजी टीम ने विशेष अभियान के तहत इस रैकेट का भंडाफोड़ किया.

Etv Bharat
Etv Bharat

वलसाड : गुजरात पुलिस ने शुक्रवार को फर्जी पासपोर्ट बनाने वाले रैकेट का भंडाफोड़ किया है. इस रैकेट में एक महिला समेत चार सदस्य हैं, जिन्हें पुलिस ने वलसाड जिले से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि ये रैकेट फर्जी पहचान पत्र और कागजातों के आधार पर पुर्तगाली पासपोर्ट बनवाता था. पुलिस की एसओजी टीम ने अभियान के तहत रैकेट के अड्डे पर छापेमारी कर पांच फेक पासपोर्ट जब्त किए हैं. इस मामले में आगे की जांच जारी रखी गई है. रैकेट के संबंध में खुफिया जानकारी पाने के बाद गुजरात पुलिस ने रैकेट के सदस्यों को छापेमारी के दौरान गिरफ्तार कर लिया.

वलसाड के पुलिस अधीक्षक डॉ. करणराज वाघेला ने इस बारे में जानकारी दी कि पुलिस ने इस मामले में रैकेट के सदस्य मोहम्मद सोहिल सरफुद्दीन शेख को मोटा गरनाला ब्रिज के पास धर दबोचा. उसके बताए अड्डे पर छापामारी में एक भारतीय पासपोर्ट और जन्म प्रमाण पत्र जब्त किया गया है. सोहिल से पूछताछ किये जाने पर उसने बताया कि 2021 में इमरान शेख के नाम से उसने अपना फर्जी पासपोर्ट बनवाया था. इस पासपोर्ट के लिए उसने ग्राम पंचायत जुजवा से नकली जन्म प्रमाण पत्र बतौर सबूत पेश किया था. वलसाड के एसपी ने कहा कि पुलिस ने उसके पास से एक मोबाइल फोन, आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस भी जब्त किया है. साथ ही आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही है.

पढ़ें : तमिलनाडु: श्रीलंकाई परिवार के पास मिला फर्जी भारतीय पासपोर्ट, जानें फिर हुआ कितना बड़ा खुलासा

उन्होंने आगे बताया कि घोटाले के मास्टरमाइंड मोहम्मद साकिब उर्फ टॉम मकसूद को पुलिस ने इसी साल सितंबर में गिरफ्तार किया गया था. पूछताछ के दौरान उसने बताया कि उसने फर्जी नाम और पते के साथ 10 से अधिक अन्य व्यक्तियों के पुर्तगाली पासपोर्ट बनावाए हैं. रैकेट के सदस्यों के पास से अलग-अलग लोगों के तीन फर्जी पासपोर्ट बरामद हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.