ETV Bharat / bharat

Watch: राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने की टीडीपी चीफ चंद्रबाबू नायडू से मुलाकात

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 23, 2023, 6:13 PM IST

PK Meets TDP Chief : राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने शनिवार को टीडीपी चीफ चंद्रबाबू नायडू से मुलाकात की. इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव लोकेश भी साथ थे. PK Meets TDP Chief, Political strategist Prashant Kishore.

Prashant Kishore with Lokesh at the airport
एयरपोर्ट पर लोकेश के साथ प्रशांत किशोर

देखिए वीडियो

अमरावती : राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने टीडीपी चीफ चंद्रबाबू नायडू से मुलाकात की. प्रशांत किशोर टीडीपी के राष्ट्रीय महासचिव लोकेश के साथ विजयवाड़ा के गन्नावरम हवाई अड्डे पर पहुंचे. वहां से प्रशांत किशोर लोकेश की कार में बैठकर चंद्रबाबू नायडू के उंदावल्ली स्थित आवास पर गए (Political strategist Prashant Kishore meets Chandrababu).

प्रशांत किशोर ने पिछले चुनाव में वाईएसआरसीपी के लिए राजनीतिक रणनीतिकार के रूप में प्रमुख भूमिका निभाई थी. ऐसा लगता है कि I-PAC टीम पहले ही वाईएस जगन को उन स्थितियों पर कई रिपोर्ट भेज चुकी है जो 2024 के चुनावों में वैकापा की हार का कारण बनेंगी. पीके टीम ने जगन को वाईएसआरसीपी सरकार की विफलताओं, गलत नीतियों और जनविरोधी नीतियों पर कई रिपोर्ट सौंपी.

चर्चा है कि सीएम जगन ने प्रशांत किशोर की सलाह पर ध्यान नहीं दिया. इससे राजनीतिक हलकों में प्रशांत किशोर की चंद्रबाबू से हालिया मुलाकात पर दिलचस्प चर्चा शुरू हो गई है.

चंद्रबाबू नायडू और लोकेश से मुलाकात के दौरान प्रशांत किशोर के साथ रॉबिन शर्मा की टीम के सदस्य भी थे. रॉबिन शर्मा पहले से ही शो टाइम कंसल्टेंसी के नाम से तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के लिए राजनीतिक रणनीतिकार के रूप में काम कर रहे हैं. गौरतलब है कि आंध्र प्रदेश में 2024 में विधानसभा चुनाव होने हैं.

ये भी पढ़ें

प्रशांत किशोर ने खुद को बताया-'कांग्रेस विचारधारा के करीब', उठने लगे सवाल- 'बाउंसर' डाला या पक रही 'खिचड़ी'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.