ETV Bharat / bharat

IT Raid At BBC Office : कांग्रेस ने कहा-आलोचना से डरी सरकार, भाजपा ने याद दिलाया इंदिरा का कार्यकाल

author img

By

Published : Feb 14, 2023, 3:19 PM IST

Updated : Feb 14, 2023, 4:29 PM IST

आयकर विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को बीबीसी के दिल्ली और मुंबई कार्यालयों में 'सर्वे' अभियान चलाया. इसे लेकर राजनीतिक दलों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है. कांग्रेस ने कहा कि सरकार आलोचना से डर गई है, वहीं भाजपा ने इंदिरा गांधी का कार्यकाल याद दिलाया. (IT Raid At BBC Office).

IT Raid At BBC Office
बीबीसी के दिल्ली और मुंबई कार्यालयों में सर्वे

नई दिल्ली : आयकर विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को बीबीसी के दिल्ली और मुंबई कार्यालयों में 'सर्वे' अभियान चलाया. इसे लेकर राजनीतिक बहस भी छिड़ गई है. कांग्रेस ने जहां इसे 'डराने की कार्रवाई' करार दिया, वहीं, भाजपा ने कहा कि बीबीसी दुनिया में 'सबसे भ्रष्ट' कोरपोरेशन है और इसका दुष्प्रचार और कांग्रेस का एजेंडा साथ साथ चलते हैं (IT Raid At BBC Office).

  • Time and again, there has been an assault on freedom of Press under Modi Govt.

    This is done with brazen & unapologetic vengeance to strangulate remotely critical voices.

    No Democracy can survive if institutions are used to attack Opposition & Media.

    People WILL resist this.

    — Mallikarjun Kharge (@kharge) February 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांग्रेस ने मंगलवार को बीबीसी कार्यालय में आयकर विभाग के सर्वेक्षण अभियान को 'डराने की कार्रवाई' करार दिया और कहा कि सरकार आलोचना से डरती है. पार्टी महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने कहा, बीबीसी के दफ्तरों पर आयकर विभाग के छापे से सरकार की हताशा दिखती है, यह दिखाता है कि मोदी सरकार आलोचना से डरी हुई है. उन्होंने कहा, हम डराने-धमकाने के हथकंडों की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं. यह अलोकतांत्रिक और तानाशाही रवैया और नहीं चल सकता.

'विनाश काले विपरीत बुद्धि' : कांग्रेस ने बीबीसी के दफ्तरों पर आयकर सर्वे को लेकर मंगलवार को सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि 'विनाशकाले विपरीत बुद्धि.' पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने संवाददाताओं से कहा, 'हम अडाणी मामले में संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) जांच की मांग कर रहे हैं और सरकार बीबीसी के पीछे पड़ गई है. विनाशकाले विपरीत बुद्धि.'

  • Reports of Income Tax raid at BBC's Delhi office

    Wow, really? How unexpected.

    Meanwhile farsaan seva for Adani when he drops in for a chat with Chairman @SEBI_India office.

    — Mahua Moitra (@MahuaMoitra) February 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा ने एक ट्वीट में मजाक उड़ाया, 'बीबीसी के दिल्ली कार्यालय में आयकर छापे की रिपोर्ट. वाह, वास्तव में? कितना अप्रत्याशित.' समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने हिंदी में लिखा, 'जब कोई सरकार निडरता के बजाय भय और दमन के लिए खड़ी हो, तो उसे यह महसूस करना चाहिए कि अंत निकट है.'

जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने ट्विटर पर लिखा, 'बीबीसी कार्यालय पर छापे का कारण और प्रभाव काफी स्पष्ट है. भारत सरकार सच बोलने वालों का पीछा कर रही है. चाहे फिर विपक्षी नेता हों, मीडिया, कार्यकर्ता हों या फिर कोई और मामला. इनके दस्ताने उतर गए हैं और सच्चाई के लिए लड़ने के लिए कीमत चुकानी पड़ती है.

वहीं, उद्धव ठाकरे गुट की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने भाजपा सरकार को घेरते हुए ट्वीट किया कि बीबीसी कार्यालय पर छापा मारना भाजपा सरकार की घोर, प्रेरित और स्पष्ट प्रतिक्रिया है. कोई आश्चर्य की बात नहीं है. फिर भी असहमति की आवाजों को चुप कराने के लिए ये एक और तरीका है.

सीपीआईएम के नेता सीताराम येचुरी ने कहा कि पहले बीबीसी के वृत्तचित्रों पर प्रतिबंध लगाओ, अडाणी एक्सपोजर में कोई जेपीसी/जांच नहीं. अब बीबीसी के दफ्तरों पर आईटी का छापा! भारत: 'लोकतंत्र की जननी'?

वहीं, आरएसपी सांसद एनके प्रेमचंद्रन ने ईटीवी भारत से कहा, 'केंद्र सरकार अपना राजनीतिक फायदा उठाने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है. वे मीडिया के एक वर्ग को चुप कराने की कोशिश कर रहे हैं.'

भाजपा बोली- बीबीसी विश्व का सबसे 'भ्रष्ट बकवास कार्पोरेशन' : भाजपा ने सर्वे पर विपक्षी पार्टियों के सवाल उठाने पर निशाना साधा है. भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में इस कार्रवाई को लेकर सरकार पर निशाना साधने के लिए कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों को भी आड़े हाथों लिया और उन्हें याद दिलाया कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने भी बीबीसी पर प्रतिबंध लगाया था.

भाटिया ने कहा, बीबीसी के खिलाफ आयकर विभाग की कार्रवाई नियमानुसार और संविधान के तहत हो रही है. उन्होंने कहा कि भारत संविधान और कानून के तहत चलता है और आज केंद्र में पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार है. उन्होंने कहा, 'आयकर विभाग पिंजरे का तोता नहीं है. वह सिर्फ अपना काम कर रहा है.'

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि कोई भी एजेंसी हो, मीडिया समूह हो, अगर भारत में काम कर रहा है और अगर उसने कुछ गलत नहीं किया है तथा कानून का पालन किया है तो फिर डर कैसा?

उन्होंने कहा, आयकर विभाग को अपना काम करने देना चाहिए. दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा. भाटिया ने कहा, बीबीसी के अगर कृत्य देखें तो ये पूरे विश्व की सबसे भ्रष्ट बकवास कार्पोरेशन हो गई है. दुख की बात है कि बीबीसी का प्रोपेगेंडा और कांग्रेस का एजेंडा एक साथ मेल खाता है. उन्होंने कहा कि जब यह कार्रवाई चल रही है, इस पर विपक्षी दलों, वह चाहे कांग्रेस हो, तृणमूल कांग्रेस या समाजवादी पार्टी, इनकी राजनीतिक प्रतिक्रिया हर भारतीय के लिए एक चिंता का विषय है.

भाटिया ने कहा कि बीबीसी का इतिहास 'कलंकित' रहा है और वह भारत के खिलाफ द्वेषपूर्ण काम करता रहा है. उन्होंने कांग्रेस को याद दिलाया कि इंदिरा गांधी ने भी प्रधानमंत्री रहते बीबीसी पर प्रतिबंध लगाया था. उन्होंने आरोप लगाया कि बीबीसी में पत्रकारिता की आड़ में 'एजेंडा' चलाया जाता है.

दरअसल आयकर विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को बीबीसी के दिल्ली और मुंबई कार्यालय में सर्वे अभियान चलाया. हाल ही में बीबीसी ने 2002 के गुजरात दंगों पर 'इंडिया: द मोदी क्वेश्चन' नामक दो-भाग की डॉक्यूमेंट्री जारी की थी.

पढ़ें- IT Raid At BBC Office : बीबीसी के दिल्ली और मुंबई ऑफिस में इनकम टैक्स का छापा

Last Updated : Feb 14, 2023, 4:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.