बुधवार से बदल जाएगी दिल्ली पुलिस की कार्यप्रणाली, ऐसी होगी नई व्यवस्था

author img

By

Published : Aug 31, 2021, 4:50 PM IST

दिल्ली पुलिस

दिल्ली पुलिस की कार्यप्रणाली में एक सितंबर से बड़ा बदलाव होने जा रहा है. 24 घंटे आपके घर के आस-पास गश्त करने के लिए PCR वैन की जगह अब बीट वैन होंगी. PCR के सभी पुलिसकर्मी अब थाने के SHO को रिपोर्ट करेंगे. यह बीट वैन 24 घंटे अपनी बीट (तय किये गए क्षेत्र) में ही गश्त करेगी और कानून व्यवस्था बनाने के अलावा कॉल भी अटेंड करेगी. इसके अलावा अवैध गतिविधियों पर नजर रखना भी इनकी जिम्मेदारी होगी. पढ़ें पूरी खबर...

नई दिल्ली : एक सितंबर से दिल्ली पुलिस की कार्यप्रणाली में बड़ा बदलाव होने जा रहा है. 24 घंटे आपके घर के आस-पास गश्त करने के लिए PCR वैन की जगह अब बीट वैन होंगी. PCR के सभी पुलिसकर्मी अब थाने के SHO को रिपोर्ट करेंगे. यह बीट वैन 24 घंटे अपनी बीट (तय किये गए क्षेत्र) में ही गश्त करेंगी और कानून व्यवस्था बनाने के अलावा कॉल भी अटेंड करेंगी. इसके अलावा अवैध गतिविधियों पर नजर रखना भी इनकी जिम्मेदारी होगी.

थाने से सीधे जुड़ेंगी PCR वैन

जानकारी के अनुसार, PCR कॉल आने पर मौके से नजदीकी PCR वैन को रवाना किया जाता है. यह PCR मौके पर कॉलर की बात सुनकर इसकी जानकारी थाने को देते हैं. वहीं अगर कोई घायल होता है तो उसे अस्पताल पहुंचाते हैं. लोकल पुलिस के आने पर इनकी भूमिका खत्म हो जाती है. बता दें, इन PCR वैन की अपनी एक बीट होती है जिसे वह कवर करते हैं. कुछ PCR महत्वपूर्ण जगह पर खड़ी की जाती हैं, जबकि कुछ PCR वैन गश्त के लिए लगाई जाती हैं. हालांकि इन वैन की एक अलग यूनिट है. लेकिन अब PCR वैन एवं इसके पुलिसकर्मी सीधे थाने से जुड़ जाया जाएंगे.

दो को मिलकर बनी नई बीट

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि PCR वैन के काम से लेकर नाम तक में बदलाव किया जा रहा है. एक सितंबर से इसे बीट वैन के नाम से जाना जाएगा. इसके लिए PCR एवं लोकल पुलिस की बीट को मिलाकर नई बीट बनाई गई है. इस बीट में 24 घंटे यह वैन गश्त करेगी. इस बीट से अगर कोई कॉल होगी तो वह तुरंत मौके पर पहुंचेंगे.

बीट वैन में होंगी महिलाएं भी

बीट वैन में दो पुलिसकर्मी 24 घंटे तैनात रहेंगे. इनमें महिलाओं की भी तैनाती होगी. उन्हें स्कूल, कॉलेज एवं महिला से संबंधित संस्थानों के आस-पास सुरक्षा में लगाया जाएगा. सूत्रों की मानें तो तीन अलग-अलग शिफ्ट में बीट वैन में पुलिसकर्मी तैनात होंगे. अगर कहीं कानून व्यवस्था बिगड़ती है तो वह तुरंत इसकी जानकारी इंस्पेक्टर लॉ एंड आर्डर एवं SHO को देंगे. कॉल अटेंड करने के बाद मामला जांच अधिकारी को सौंपकर बीट वैन वापस अपनी बीट पर चली जायेगी.

SHO को रिपोर्ट करेंगे इंस्पेक्टर

थाने में बुधवार से कानून व्यवस्था एवं जांच की जिम्मेदारी संभालने वाले पुलिसकर्मी अलग होंगे. बीट वैन में तैनात पुलिसकर्मी कॉल अटेंड करने के बाद थाने के जांच अधिकारी को आगे की कार्रवाई के लिए मामला सौंप देंगे. थाने में तैनात इंस्पेक्टर इंवेस्टिगेशन की देखरेख में जांच, साक्ष्य जुटाना एवं आरोपपत्र दाखिल करने का काम किया जाएगा. वहीं कानून व्यवस्था संभालने की जिम्मेदारी इंस्पेक्टर कानून-व्यवस्था के पास होगी. थाने की पूरी जिम्मेदारी SHO के पास होगी. कानून व्यवस्था एवं जांच के इंस्पेक्टर SHO को रिपोर्ट करेंगे. पुलिस कमिश्नर का मानना है कि इससे एक तरफ जहां कानून व्यवस्था बेहतर होगी तो दूसरी तरफ जांच की गुणवत्ता में भी सुधार आएगा.

पढ़ें : दिल्ली पुलिस को बड़ी सफलता, जामताड़ा के साइबर ठग गैंग का किया पर्दाफाश

अधिकारियों के अनुसार कमिश्नर राकेश अस्थाना की इस पहल से प्रत्येक थाने में लगभग 30 फीसदी पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ जाएगी. PCR से आठ हजार जवान 15 जिलों में भेजे जाएंगे. प्रत्येक जिले को औसतन 500 पुलिसकर्मी मिलेंगे और प्रत्येक थाने को लगभग 40 पुलिसकर्मी मिल जाएंगे. इससे पुलिस के लिए कानून व्यवस्था बनाने एवं जांच को तेजी से करने में बड़ी मदद मिलेगी. एक सितंबर से ही जांच करने वाले एवं कानून व्यवस्था करने वाले पुलिसकर्मी भी अलग-अलग होंगे. जांच करने वाले पुलिसकर्मियों को कानून व्यवस्था में केवल आपातकालीन हालात में ही इस्तेमाल किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.