ETV Bharat / bharat

केरल: जंगली हाथी के हमले में पुलिस अधिकारी घायल

author img

By

Published : Jul 13, 2022, 5:53 PM IST

Updated : Jul 13, 2022, 9:04 PM IST

केरल के मलप्पुरम जिले में आबादी वाले इलाके में घुस आए जंगली हाथी ने एक पुलिस अधिकारी पर हमला किया, जिसमें अधिकारी घायल हो गया. बताया गया है कि वन अधिकारी हाथी को आबादी वाले इलाके से बाहर निकालने का प्रयास कर रहे थे, इस दौरान हाथी ने हमला किया.

police officer injured in attack by wild elephant
केरल जंगली हाथी का हमला

मलप्पुरम: केरल के मलप्पुरम जिले के नीलांबुर इलाके में बुधवार सुबह एक जंगली हाथी के हमले में एक नागरिक पुलिस अधिकारी (सीपीओ) घायल हो गया. वन विभाग के सूत्रों ने बताया कि मंगलवार शाम को जिले के पोथुकल्लू ग्राम पंचायत के कोदलीपोयिल इलाके में हाथी घुस आया था और वन अधिकारी उसे निकालने का प्रयास कर रहे थे.

जंगली हाथी के हमले में पुलिस अधिकारी घायल

इस बीच सीपीओ कीचड़ में गिर गया और हाथी ने उसके सीने पर पैर रख दिया. घायल सीपीओ संगीत को नीलांबुर सरकारी अस्पताल ले जाया गया और बाद में उसे कोझिकोड मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया. संगीत कोझिकोड एआर शिविर के पुलिस दल में शामिल थे, जिन्हें पोथुकल्लू में विशेष वन दस्ते में प्रतिनियुक्त किया गया था.

सूत्रों ने कहा कि जंगली हाथी अक्सर पोथुकल्लू, शांतिपारा और कोडलिपॉयल क्षेत्रों के आबादी वाले क्षेत्रों में घुसने के लिए अंबितमपोट्टी में चलियार नदी को पार करते हैं. यहां मानव बस्तियों पर आक्रमण करने वाले जंगली जानवरों की निगरानी और उन्हें दूर भगाने के लिए वन विभाग द्वारा एक विशेष दस्ते का गठन किया गया है.

यह भी पढ़ें- अपने बच्चे को उठाने के लिए हथिनी ने मांगी मदद, वीडियो वायरल

Last Updated :Jul 13, 2022, 9:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.