ETV Bharat / bharat

पुलिसवाले को मुफ्त में नहीं दिया सांबर ताे ठाेका 5000 रुपये का जुर्माना

author img

By

Published : Apr 14, 2021, 3:26 PM IST

कांचीपुरम के एक हाेटल मालिक पर मुफ्त में सांबर नहीं देने पर 5000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है. वहीं हाेटल के मालिक ने मामले में एसपी से शिकायत दर्ज कराई है.

सांभर
सांभर

चेन्नई : कांचीपुरम के एक हाेटल में पुलिस कर्मी के मांगने पर मुफ्त में सांबर नहीं देना हाेटल के मालिक काे महंगा पड़ गया. पुलिस ने हाेटल पर 5 हजार रुपये का जुर्माना लगा दिया. जुर्माना लगने के बाद हाेटल मालिक ने पुलिसकर्मी के खिलाफ एसपी से शिकायत की है.

इसे भी पढ़ें : गुरुग्राम में महिला के साथ अश्लील हरकत और मारपीट करने के 2 दर्जन आरोपियों पर मुकदमा दर्ज

जानकारी के मुताबिक, एक पुलिसकर्मी शुक्रवार को कांचीपुरम जिले में कलेक्ट्रेट के सामने एक हाेटल में खाना खाने गया और खाने के दाैरान उसने मुफ्त में सांबर मांगा. होटल के कर्मचारियों ने सांबर देने से मना कर दिया. होटल के कर्मचारियों ने कहा कि मुफ्त में सांबर नहीं मिलेगा. जिसके बाद होटलकर्मी और पुलिस वाले के बीच बहस शुरू हो गई.

अगले दिन होटल में काेराेना नियमाें की जांच करने के लिए सब इंस्पेक्टर राजामनिक्कम पहुंचे. उन्हाेंने जांच के बाद कोराेना दिशा निर्देशों का पालन नहीं करने की बात कहते हुए मालिक पर 500 रुपये का जुर्माना लगा दिया. उस वक्त सब इंस्पेक्टर के साथ वह पुलिसकर्मी भी माैजूद था जिसने मुफ्त में सांबर मांगा था. उसी पुलिसकर्मी के कहने के बाद हाेटल मालिक पर 5,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया. जिसके बाद हाेटल मालिक ने इस संबंध में उचित कार्रवाई के लिए स्थानीय पुलिस अधीक्षक के पास शिकायत दर्ज कराई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.