ETV Bharat / bharat

पश्चिम बंगाल: पुलिस ने किया बड़े ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़, 3 करोड़ की ड्रग्स बरामद

author img

By

Published : Oct 10, 2022, 4:43 PM IST

सिलीगुड़ी में पुलिस ने एक बड़े ड्रग्स रैकेट (drugs racket) का भंडाफोड़ करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से करीब 3 करोड़ रुपये की ड्रग्स बरामद की है.

ड्रग्स रैकेट
ड्रग्स रैकेट

सिलीगुड़ी (पश्चिम बंगाल): पश्चिम बंगाल पुलिस ने रविवार को जिले में एक किराए के घर में फल-फूल रहे ड्रग्स रैकेट (drugs racket) का भंडाफोड़ किया है. माटीगाड़ा थाने की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) और पुलिस ने रविवार को गुप्त सूत्रों से मिली जानकारी के बाद छापेमारी कर रैकेट का भंडाफोड़ किया. पुलिस ने मुख्य आरोपी के साथ 6 अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया है. इन सभी आरोपियों को सोमवार को सिलीगुड़ी अनुमंडल न्यायालय में पेश किया गया है.

पुलिस ने मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों की पहचान पुष्पा मंडल, राजू सरकार, दीपांकर मंडल, विनोद प्रसाद, आरती और भारत मंडल के तौर पर हुई है. गिरफ्तार किए आरोपियों में भरत मंडल और आरती मालदा के कालियाचक के रहने वाले हैं. उनका एक और घर खारीबाड़ी प्रखंड बतासी में भी है. अन्य आरोपी माटीगाड़ा के रहने वाले हैं. पुलिस सूत्रों के अनुसार सिलीगुड़ी पुलिस आयुक्तालय के एसओजी और माटीगाड़ा थाने की पुलिस की संयुक्त पहल पर रविवार को अथारोखाई ग्राम पंचायत के साधन जंक्शन क्षेत्र के एक मकान पर छापेमारी की गयी.

कथित तौर जानकारी मिली है कि काफी समय से घर से नशीले पदार्थों का कारोबार किया जा रहा था. पुलिस को शक है कि माटीगाड़ा इलाके में ड्रग गिरोह सक्रिय था. पुलिस ने इस छापेमारी में 1.6 किलोग्राम ब्राउन शुगर जब्त की है. इन दवाओं की बाजार में कीमत करीब तीन करोड़ रुपये आंकी गई है. पता चला है कि भरत और आरती रविवार को मालदा के कालियाचक से ब्राउन शुगर लेकर माटीगाड़ा के मेन रोड स्थित पुष्पा के घर पहुंचे. पुष्पा का सिलीगुड़ी में नशीली दवाओं के व्यापार का बड़ा नेटवर्क है. पुलिस उसकी काफी देर से तलाश कर रही थी.

पढ़ें: महाराष्ट्र के सांगली में मां समेत तीन बच्चियां झील में डूबीं, मौत

इस दिन भरत और आरती जब घर पहुंचे तो पुलिस ने छापेमारी की. स्थानीय निवासी अंजलि रॉय ने कहा कि 'उस परिवार ने इलाके को और खराब कर दिया. उन्हें गांव आए दो साल हो चुके हैं. किसी को नहीं पता था कि वे ड्रग्स का कारोबार कर रहे हैं. पुलिस को उन्हें कड़ी से कड़ी सजा देनी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.