ETV Bharat / bharat

माफिया अतीक और अशरफ से पुलिस ने 15 घंटे में पूछे 15 सवाल, दोनों ने उमेश से दुश्मनी स्वीकारी, दिए गोलमोल जवाब

author img

By

Published : Apr 14, 2023, 3:11 PM IST

Updated : Apr 14, 2023, 4:02 PM IST

प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड में माफिया अतीक और अशरफ पुलिस की रिमांड पर हैं. पुलिस दोनों से हत्याकांड की साजिश समेत कई अहम जानकारियां जुटाने की कोशिश कर रही है.

उमेश पाल हत्याकांड में अहम जानकारियों के लिए पुलिस अतीक और अशरफ से पूछताछ कर रही है.
उमेश पाल हत्याकांड में अहम जानकारियों के लिए पुलिस अतीक और अशरफ से पूछताछ कर रही है.

प्रयागराज : उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी बाहुबली अतीक अहमद और उसका छोटा भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ पुलिस रिमांड पर हैं. गुरुवार की रात से ही पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है. पुलिस कस्टडी रिमांड के दौरान दोनों से यह जानने की कोशिश कर रही है कि उन्होंने उमेश पाल की हत्या क्यों करवाई, हत्याकांड की साजिश में कौन-कौन लोग शामिल हैं. इसके अलावा अतीक अहमद के द्वारा पाकिस्तान से असलहे व कारतूस मंगवाने की बात भी सामने आई हैं. पुलिस इसके बारे में भी जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है. दोनों से पुलिस ने 15 घंटे में 15 सवाल पूछे. हालांकि ज्यादातर सवालों के जवाब दोनों ने गोलमोल तरीके से ही दिए.

अतीक और अशरफ को रिमांड पर लेने के बाद पुलिस दोनों को सीधे धूमनगंज थाने में लेकर पहुंची. यहां पर पुलिस की कई टीमें लगातार अतीक और अशरफ से पूछताछ कर रहीं हैं. गुरुवार की रात 11 बजे के करीब पुलिस टीम अतीक व अशरफ को लेकर थाने में पहुंची. इसके बाद पुलिस ने भोर तक 10 सवाल पूछे. पुलिस ने दोनों से अलग-अलग कमरों में पूछताछ की. इसके बाद शुक्रवार की तड़के दोनों को आमने-सामने बैठाकर भी सवाल किए गए.

पुलिस की ओर से अतीक और अशरफ से पूछे गए सवाल

1-उमेश पाल की हत्या क्यों करवाई ?
2-उमेश पाल की हत्या की साजिश रचना कब से शुरू किया गया ?
3-उमेश के साथ मौजूद पुलिस वालों को मारने का किसने आदेश दिया था ?
4-हत्याकांड को अंजाम देने वाली टीम का मुखिया कौन था ?
5-घटना के दौरान कितने लोग मौके पर गए थे ?
6-वारदात में कोई बाधा आए तो बैकअप के लिए क्या योजना थी?
7-जितने लोग सीसीटीवी में कैद हैं उनके अलावा कौन-कौन और लोग वारदात के समय घटना स्थल या आसपास मौजूद थे ?
8-घटना को अंजाम देने के लिए शूटरों का चयन किसने किया था?
9-हत्या को अंजाम देने वाले शूटरों को वारदात के पहले और बाद में किसने फंडिंग की थी ?
10-घटना के बाद कौन कहां किसकी मदद से भागे थे, भागने के लिए गाड़ियों का इंतजाम किसने किया था ?
11-वारदात में इस्तेमाल किए गए सलहे कहां से आए थे, शूटरों को किसने दिए थे असलहे ?
12-पाकिस्तान से कैसे मंगवाते थे असलहे व कारतूस ?
13-पाकिस्तान से आने वाले असलहे व कारतूस कैसे अतीक गैंग तक पहुंचते थे ?
14-पाकिस्तान से आए हुए असलहों का खुद इस्तेमाल करते थे या किसी और को भी सप्लाई करते थे, किसको-किसको बेचते थे पाकिस्तानी असलहे ?
15-असलहों के पाकिस्तानी तस्करों से संपर्क किसके जरिए हुआ और उसको पेमेंट कैसे करते थे ?

सवालों के नहीं दिए स्पष्ट जवाब : पुलिस की 15 घंटे की पूछताछ में अतीक और अशरफ ने किसी भी सवाल का सीधा जवाब नहीं दिया. माफिया बंधू हर सवाल का जवाब गोलमोल घुमाकर देते रहे. हालांकि इस दौरान दोनों ने उमेश पाल से दुश्मनी की बात कबूल की. अतीक व अशरफ ने माना कि उन्होंने उमेश पाल से समझौता करने का बहुत बार प्रयास किया था. इसमें वे सफल भी हो गए थे लेकिन उमेश पाल ने पलटी मार दी. इससे उनके मन में उसको सबक सिखाने की बात आई. 2017 से जेल जाने की वजह से वह कुछ कर नहीं सके. हालांकि असद के मारे जाने की वजह से दोनों गम में डूबे हुए थे. इससे पुलिस को पूछताछ में भी काफी परेशानी हुई. माफिया लगातार अपने बेटे के मुठभेड़ में मारे जाने की घटना को लेकर आरोप-प्रत्यारोप कर रहे थे. इसके साथ ही उमेश पाल हत्याकांड से जुड़े सवालों का सीधे जवाब देने से कतराते रहे. पुलिस सूत्रों के अनुसार शुक्रवार की शाम तक माफिया बंधू पुलिस के सवालों के सामने टूट सकते हैं और कई बातें कबूल कर सकते हैं.

पाकिस्तान से लाए असलहों को लेकर भी जानकारी मिली : पूछताछ के दौरान अतीक अहमद और अशरफ से पाकिस्तान से असलहे व कारतूस लाए जाने के बारे में भी सवाल-जवाब किए गए. पुलिस को जानकारी मिली थी कि पाकिस्तान से ड्रोन की मदद से पंजाब में विदेशी असलहे भेजे जाते थे. वहां से असलहे अतीक अहमद तक पहुंचाए जाते थे. इसके बदले पाकिस्तानी हैंडलर के खाते में रकम ट्रांसफर की जाती थी. रकम के लेनदेन में जिस बैंक खाते का इस्तेमाल किया जाता था, उसका भी पुलिस पता लगाने में जुटी हुई है. अतीक व अशरफ ने पूछताछ में बैंक खाते के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं दी, लेकिन उस व्यक्ति के बारे में जरूर जानकारी दी है जिसके जरिए पाकिस्तान के हैंडलर तक पैसे ट्रांसफर करवाए जाते थे.

दोपहर एक बजे एसटीएफ भी पहुंची थाने : प्रयागराज के धूमनगंज थाने में पुलिस गुरुवार की रात से अतीक व अशरफ से पूछताछ कर रही है. इसी बीच शुक्रवार की दोपहर 1 बजे एसटीएफ की एक टीम भी धूमनगंज थाने में पहुंची. बताया जा रहा है कि एसटीएफ की टीम अतीक-अशरफ से उमेश पाल हत्याकांड में फरार शूटरों साबिर, अरमान और गुड्डू के बारे में जानकारी लेना चाहती है. एसटीएफ की टीम चाहती है कि फरार शूटरों के बारे में कोई सुराग मिल जाए जिससे उन्हें पकड़ा जा सके.

यह भी पढ़ें : अतीक अहमद और अशरफ से पूछताछ जारी, बेटे असद-शूटर गुलाम का हुआ पोस्टमार्टम

Last Updated : Apr 14, 2023, 4:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.