ETV Bharat / bharat

Uttarakhand Band: बेरोजगारों पर लाठीचार्ज के विरोध में देहरादून में उमड़ा हुजूम, हरीश रावत की बिगड़ी तबीयत, आक्रामक हुई कांग्रेस

author img

By

Published : Feb 10, 2023, 2:59 PM IST

Updated : Feb 10, 2023, 9:18 PM IST

देहरादून में प्रदर्शन कर रहे युवाओं पर लाठीचार्ज को लेकर पूरे प्रदेश में उबाल है.लाठीचार्ज के विरोध में प्रदेश में जगह-जगह कांग्रेस वर्कर्स ने प्रदर्शन किया. देहरादून में आज प्रदर्शनकारी युवा शहीद स्मारक पर इकट्ठा हुए हैं. पुलिस ने प्रदर्शनकारी युवाओं की वहीं पर घेराबंदी की है. प्रदर्शनकारी भी वहां से हटने को तैयार नहीं हुए. विरोध प्रदर्शन के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की तबीयत बिगड़ी. जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. लाठीचार्ज के विरोध में कांग्रेस ने 7 दिन पुलिस मुख्यालय घेराव की योजना बनाई है. वहीं, सीएम धामी ने छात्रों के आंदोलन को भड़काने के विपक्षी दल पर निशाना साधा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

बेरोजगारों पर लाठीचार्ज के विरोध में देहरादून में उमड़ा हुजूम

देहरादून: राजधानी देहरादून में पुलिस द्वारा युवाओं पर किए गए लाठीचार्ज को लेकर कांग्रेस पूरे प्रदेश में विरोध जता रही है. साथ ही विरोध जताने के लिए प्रदेश बंद का आह्वान किया गया. वहीं देहरादून में युवाओं ने शुक्रवार को भी अपना आंदोलन जारी रखा. इस दौरान युवा शहीद स्मारक पर बड़ी संख्या में इकट्ठे हुए. हालांकि पुलिस ने युवाओं को शहीद स्मारक जाने से रोका. लेकिन पुलिस को भनक लगती इससे पहले ही युवा बड़ी संख्या में शहीद स्मारक के अंदर पहुंच कर धरना देने लगे. इस दौरान यहां पहले से मौजूद राज्य आंदोलनकारियों और पुलिस में भी तीखी नोकझोंक हुई. वहीं नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने लाठीचार्ज करने वाले दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करने के साथ ही सीबीआई जांच की मांग की है.

देहरादून में बड़ी संख्या में इकट्ठा हुए प्रदर्शनकारी युवा: उत्तराखंड में युवाओं का विरोध शुक्रवार को भी जारी रहा. हालांकि बेरोजगार संघ का बंद का आह्वान बाजार में असफल दिखाई दिया. लेकिन युवाओं ने अपनी रणनीति बदल कर गांधी पार्क में शहीद स्मारक को चुना, जहां सैकड़ों की संख्या में युवा एकत्रित हो गए. खास बात यह है कि शहीद स्मारक पर पहले से ही मौजूद राज्य आंदोलनकारियों ने भी युवाओं का समर्थन किया. हालांकि पुलिस शहीद स्मारक को खाली कराने की कोशिश करती रही. जिसके चलते पुलिस और राज्य आंदोलनकारियों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई.

शहीद स्मारक पर बेरोजगार युवाओं का हुजूम

प्रदर्शनकारी युवाओं का शहीद स्मारक पर जमावड़ा: फिलहाल शहीद स्मारक पर बड़ी संख्या में पीएसी और पुलिस बल तैनात है. उधर युवा भी स्मारक पर बैठकर अपने विरोध को आगे बढ़ा रहे हैं. एसएसपी देहरादून सहित डीएम और एसपी सिटी भी मौके पर मौजूद रहे. पुलिस राज्य आंदोलनकारियों के अलावा बाकी किसी को भी शहीद स्मारक पर धरना देने की इजाजत नहीं दे रही है और इस प्रांगण को खाली कराने की कोशिश में लगी हुई है. हालांकि राज्य आंदोलनकारियों के विरोध के चलते पुलिस अब तक इस प्रांगण को खाली नहीं करवा पाई है.

हरीश रावत की बिगड़ी तबीयत: बेरोजगार युवाओं पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में कांग्रेस ने प्रदेश भर में विरोध-प्रदर्शन किया. साथ ही देहरादून में कांग्रेसियों ने पैदल मार्च निकाला, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी शामिल हुए. पैदल मार्च के दौरान ही उनकी अचानक तबीयत बिगड़ गई और वो बेहोश हो गए थे, जिन्हें पुलिस वाले उठा कर अस्पताल ले गए. इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा समेत पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता भी वहां मौजूद थे.

पढ़ें-Dehradun Berojgar Protest: बेरोजगार संघ के प्रदर्शन में घायल हुए 15 पुलिसकर्मी, 13 युवक गिरफ्तार, मजिस्ट्रियल जांच होगी

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने लाठीचार्ज की निंदा: देहरादून में बेरोजगार युवाओं पर हुए लाठीचार्ज को लेकर अब विपक्ष भी सरकार पर हमलावर हो गया है. हल्द्वानी में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने लाठीचार्ज करने वाले दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करने के साथ ही सीबीआई जांच की मांग की है. यशपाल आर्य ने कहा कि युवाओं पर हमले को लेकर विपक्ष सदन से लेकर सड़क तक आंदोलन करेगा और युवाओं के साथ खड़ा है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से देहरादून में युवाओं पर बर्बरता हुई है वह निंदनीय है.

यशाल आर्य ने आगे कहा कि पूरे भर्ती घोटाले को लेकर विपक्ष लगातार सीबीआई जांच की मांग कर रहा है. लेकिन सरकार आज तक सीबीआई जांच के लिए पहल नहीं कर पाई. जिसका नतीजा है कि आज भर्ती घोटाले के जो भी दोषी हैं, वह आज जेल से बाहर आ रहे हैं. देहरादून में युवाओं पर हुई लाठीचार्ज की घटना को उन्होंने शर्मनाक, दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय बताते हुए कहा कि युवाओं की मांग जायज है और युवाओं के साथ कांग्रेस खड़ी है.

युवाओं भर्ती घोटाले को लेकर लगातार सरकार पर दबाव बनाकर सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं. लेकिन सरकार आंख बंद की हुई है, जिसका नतीजा है कि आज युवा सड़कों पर है. सरकार जल्दीबाजी में कोई भी निर्णय ले रही है. सरकार कुछ लोगों को फायदा पहुंचाने का काम कर रही है जिसके चलते जल्दबाजी में निर्णय लेकर युवाओं को धोखा देने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले को लेकर विपक्ष सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करेगा. उन्होंने कहा कि युवाओं पर हुए लाठीचार्ज के मुख्यमंत्री ने जो न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं वह पूरी तरह से छलावा है. उन्होंने कहा कि उन्होंने कई न्यायिक जांच देखे हैं. लेकिन कोई हल नहीं निकलता है और न्यायिक जांच के आदेश केवल मामले को रफा-दफा करने के लिए किया गया है.

सीएम धामी ने विपक्ष पर साधा निशाना: देहरादून में हुए बेरोजगार युवाओं के प्रदर्शन को भड़काने के लिए सीएम धामी ने विपक्षी दलों पर निशाना साधा है. सीएम धामी ने कहा कुछ राजनीतिक पार्टियां जो उत्तराखंड ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर अपनी जमीन खो चुकी हैं उन्होंने बेरोजगार युवाओं के प्रदर्शन का रुख बदलने का काम किया है.सीएम धामी ने कहा सभी राजनीतिक पार्टियां अब छात्र-छात्राओं के कंधे पर बंदूक रखकर इस तरह के कार्य कर रहे हैं. उन्होंने कहा कुछ राजनीतिक पार्टियों से जुड़े लोग छात्रों के रूप में इन प्रदर्शनकारियों के बीच में आ गए. उन लोगों ने ही पत्थरबाजी की घटना को अंजाम दिया. जिसके बाद पुलिस को कदम उठाना पड़ा. सीएम धामी ने कहा जो लोग अनावश्यक रूप से इस प्रदर्शन में शामिल हुए उन सबके चिन्हीकरण का कार्य प्रशासन कर रहा है.अपने बयान में एक बार सीएम धामी ने युवाओं से अपील की. सीएम धामी ने कहा युवाओं का भविष्य खराब ना हो इसके लिए राज्य सरकार कठोर निर्णय लेगी.

पुलिस मुख्यालय का घेराव करेगी कांग्रेस: राजधानी में बेरोजगार युवाओं पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में कांग्रेस ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है. कांग्रेस ने सप्ताह भर पुलिस प्रशासन की इस कार्रवाई के विरोध में आंदोलन करने का निर्णय लिया है. कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा और उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने इस बात की जानकारी दी. उन्होंने कहा पुलिस प्रशासन की इस कार्रवाई का जमकर विरोध किया जाएगा. करन माहरा ने कहा शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और उपनेता प्रतिपक्ष भवन कापड़ी के नेतृत्व में पुलिस मुख्यालय का घेराव किया जाएगा. इसके बाद हर दिन पार्टी के किसी वरिष्ठ नेता को यह जिम्मेदारी दी जाएगी. जिनके नेतृत्व में कांग्रेस मुख्यालय का घेराव करते हुए बेरोजगार युवाओं के साथ पुलिस कार्रवाई का विरोध किया जाएगा.
पढ़ें-Paper Leak Protest: देहरादून के परेड ग्राउंड में धारा 144 लागू, बेरोजगार संघ का प्रदेश बंद आज

रुद्रपुर में यूथ कांग्रेस ने जताया विरोध: देहरादून में हुए बेरोजगारों पर लाठीचार्ज की घटना अब तूल पकड़ने लगी है. युवाओं पर हुए लाठी चार्ज पर अब यूथ कांग्रेस सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन कर रही है. रुद्रपुर में भी यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी करते हुए सरकार का पुतला दहन किया गया. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए युवाओं पर हुए लाठीचार्ज की निंदा की. उन्होंने कहा कि बेरोजगार युवा तमाम भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे. आंदोलन को तोड़ने के लिए सरकार के इशारे पर अराजकतत्व युवाओं की भीड़ में शामिल किए गए और उनके द्वारा माहौल को खराब किया गया.

भुल्लर ने कहा कि युवा भर्ती घोटाले की सीबीआई मांग कर रहे हैं तो क्या गलत कर रहे हैं. युवा भर्ती घोटाले की जांच सीबीआई से कराने के लिए अड़े हुए हैं. सरकार मुद्दों से भटकाने में लगी हुई है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार के बड़े लोगों की मिलीभगत से पेपर लीक हुए हैं. इसलिए भाजपा सीबीआई जांच से बच रही है.

हल्द्वानी में जबरदस्त विरोध: हल्द्वानी में युवा कांग्रेस ने डिग्री कॉलेज के गेट के सामने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और प्रदर्शन कर पुतला दहन किया. पेपर लीक मामले और देहरादून में बेरोजगारों पर हुए लाठीचार्ज के मामले को लेकर एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष विशाल भोजक ने नेतृत्व में युवाओं ने हल्द्वानी में सरकार का पुतला फूंका. जिला कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि बेरोजगार युवक अपने हक हक की लड़ाई को लड़ रहे थे, लेकिन राज्य सरकार ने उनकी बात को सुनने के बजाय उन पर लाठीचार्ज कर दिया.

खटीमा में भी जताया विरोध: खटीमा मुख्य चौक पर शुक्रवार को यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा राज्य सरकार का पुतला फूंक जोरदार प्रदर्शन किया गया. इस अवसर पर खटीमा मुख्य चौक पर यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता और कांग्रेस के पदाधिकारियों ने प्रदर्शन किया. यूथ कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल व स्थानीय प्रशासन मुख्य चौक पर मौजूद रहे.

चमोली और टिहरी में भी लाठीचार्ज का विरोध: देहरादून में छात्रों पर हुए लाठीचार्ज के बाद पर्वतीय जनपदों में भी उबाल देखने को मिल रहा है. जिला मुख्यालय गोपेश्वर में भी छात्रों ने लाठीचार्ज के विरोध में प्रदर्शन किया. बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार सहित अन्य आंदोलनकारियों को रिहा करने की मांग की गई. टिहरी में भी लाठीचार्ज के विरोध में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और युवाओं ने सरकार का पुतला जलाकर विरोध जताया.

Last Updated : Feb 10, 2023, 9:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.