ETV Bharat / bharat

इंदिरा गांधी मर्डर की झांकी को लेकर पीएम मोदी कनाडा के समकक्ष से करें बात- कांग्रेस

author img

By

Published : Jun 8, 2023, 8:03 PM IST

कांग्रेस ने कनाडा में पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की हत्या को दर्शान वाली झांकी दिखाए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM narendra Modi) से कनाडा के पीएम को फोन कर आपत्ति दर्ज कराने के लिए कहा है. पढ़िए ईटीवी भारत के वरिष्ठ संवाददाता अमित अग्निहोत्री की रिपोर्ट...

congress
कांग्रेस

नई दिल्ली : नाराज कांग्रेस ने गुरुवार को पीएम नरेंद्र मोदी (PM narendra Modi) से आग्रह किया कि वह कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Canadian PM Justin Trudeau) को फोन करें और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या को दर्शाने वाली झांकी पर कड़ा विरोध दर्ज कराएं. पार्टी ने कहा कि इस मामले पर सरकार क्या कर रही है? पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने देश के लिए अपनी जान दे दी. वह न केवल एक पूर्व प्रधानमंत्री थीं, बल्कि पूर्व पीएम और भाजपा नेता अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा उन्हें देवी दुर्गा के रूप में संदर्भित किया गया था.

इस संबंध में एआईसीसी के महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री एक शब्द नहीं बोलते हैं. उन्होंने कहा कि इसको लेकर प्रधानमंत्री को अपने कनाडाई समकक्ष को फोन करना चाहिए और कनाडा सरकार के सामने कड़ा विरोध दर्ज कराना चाहिए कि भारत कनाडा की धरती पर भारत विरोधी गतिविधियों और आतंकवादी तत्वों को बर्दाश्त नहीं करेगा. कांग्रेस नेता ने कनाडा के ब्रैम्पटन में पूर्व प्रधानमंत्री की हत्या के कथित तौर पर जश्न मनाने वाली एक झांकी पर प्रतिक्रिया दे रहे थे. इस घटना पर पार्टी के संचार प्रभारी जयराम रमेश और पूर्व सांसद मिलिंद देवड़ा सहित कांग्रेस के कई नेताओं ने नाराजगी जताई है.

सुरजेवाला ने भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर से भारत में कनाडा के उच्चायुक्त कैमरन मैके को फोन करने और घटना पर उनके साथ गंभीर विरोध दर्ज कराने का भी आग्रह किया. विदेश मंत्री जयशंकर द्वारा विवादास्पद झांकी की यह कहते हुए आलोचना करने के तुरंत बाद कांग्रेस नेता की प्रतिक्रिया आई कि यह कनाडा के साथ द्विपक्षीय संबंधों पर खराब प्रभाव डालेगा. अपनी ओर से, कनाडा के उच्चायुक्त ने भी कनाडा के ब्रैम्पटन में हुए कार्यक्रम की निंदा करने के लिए ट्वीट किया कि मैं कनाडा में एक कार्यक्रम की रिपोर्ट से भयभीत हूं, जिसमें दिवंगत भारतीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या का जश्न मनाया गया था.

उन्होंने कहा कि नफरत या हिंसा के महिमामंडन के लिए कनाडा में कोई जगह नहीं है. मैं स्पष्ट रूप से इन गतिविधियों की निंदा करता हूं. वहीं सुरजेवाला ने कहा मेरी चिंता यह है कि भारतीय विदेश मंत्री फोन से अपने कनाडाई समकक्ष को बता सकते हैं कि सरकार ब्रैम्पटन की घटना से नाराज है. उन्होंने कहा कि मन में विचार हो सकते हैं लेकिन इसके लिए केवल शब्द काफी नहीं हैं. उन्होंने कहा कि इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जरूरत है. कांग्रेस नेता के मुताबिक, राजनीतिक मतभेदों के अलावा इस तरह की घटनाओं का भारत सरकार द्वारा विरोध किया जाना चाहिए क्योंकि पार्टी के लाखों कार्यकर्ता और आम लोग ब्रैम्पटन, कनाडा में झांकी को लेकर परेशान थे.

बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को उनके ही सिख अंगरक्षकों ने मार डाला था, जो उस सैन्य कार्रवाई का बदला लेना चाहते थे जिसमें तत्कालीन सरकार ने पंजाब के अमृतसर में स्वर्ण मंदिर को आतंकवादियों से मुक्त कराने के लिए की थी. उस दौरान स्वर्ण मंदिर पर आतंकवादियों ने नियंत्रण कर लिया था. कांग्रेस नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री को कनाडा सरकार को बताना चाहिए कि भारतीय राज्य पंजाब में ऐसे आतंकवादी तत्वों की भूमिका को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. विदेश जाने पर पीएम खुद भारतीयों का मजाक उड़ाते हैं. ऐसा नहीं किया जाना चाहिए. हमारे नेता राहुल गांधी ने हाल ही में अमेरिका में कहा था कि भाजपा के साथ हमारी लड़ाई आंतरिक है और हम इसे बिना किसी विदेशी हस्तक्षेप के यहां लड़ेंगे. कांग्रेस नेता ने चीन को क्लीन चिट देने के लिए भी पीएम की खिंचाई की, जिसने पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा का उल्लंघन किया है और कई हजार किलोमीटर के भारतीय क्षेत्र पर कब्जा कर लिया है. उन्होंने कहा कि सरकार चीन को कब लाल आंखें दिखाएगी? पीएम को हमारी सीमाओं की रक्षा करनी चाहिए और एलएसी की पवित्रता को बहाल करना चाहिए.

ये भी पढ़ें - चरमपंथी तत्वों को जगह देना कनाडा के लिए सही नहीं: विदेश मंत्री एस जयशंकर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.