ETV Bharat / bharat

यूपी सांसदों के साथ PM Modi ने की बैठक, नहीं दिखे अजय मिश्रा टेनी

author img

By

Published : Dec 17, 2021, 8:00 AM IST

Updated : Dec 17, 2021, 11:56 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज (शुक्रवार) उत्तर प्रदेश के सांसदों (UP and Uttarakhand MPs) से मुलाकात की. बता दें कि पीएम मोदी हर दिन पार्टी के सांसदों से मिलकर चुनाव की रणनीति तैयार कर रहे हैं. इससे पहले उन्होंने मध्य प्रदेश और दक्षिण भारत के राज्यों के सांसदों से मुलाकात की थी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शुक्रवार को पार्टी के उत्तर प्रदेश के सांसदों से मुलाकात (Uttar Pradesh MPs meeting) की. पीएम मोदी आज सुबह नाश्ते में लोकसभा और राज्यसभा के पार्टी सांसदों से मिले. पीएम आवास पर बैठक लगभग एक घंटे तक चली, जिसमें साक्षी महाराज, सत्यपाल सिंह, रीता बहुगुणा जोशी, राजेन्द्र अग्रवाल जैसे प्रमुख सांसद मौजूद थे. लेकिन इस दौरान बैठक में सांसद अजय मिश्रा 'टेनी' नजर नहीं है. जबकि, उत्तर प्रदेश में होने वाले चुनाव के मद्देनजर यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है तथा सभी सांसदों को इसमें शामिल होना था.

उत्तर प्रदेश के सांसदों के साथ शुक्रवार सुबह नाश्ते पर हुई बैठक में अजय मिश्रा का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सामना होने वाला था. SIT की रिपोर्ट सार्वजनिक होने के बाद पीएम मोदी और अजय मिश्रा पहली बार आमने-सामने होने वाले थे, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया.

इससे पहले पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश और दक्षिण भारत के राज्यों के सांसदों से भी मुलाकात की थी, लेकिन उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के चुनाव के कारण मोदी यहां सांसदों की चुनावी क्लास ले सकते हैं.

पढ़ें : PM Modi ने दक्षिण भारत के भाजपा सांसदों संग की बैठक

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 (Assembly Elections 2022) के लिए भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party-BJP) ने तैयारियां शुरू कर दी है. इस बीच पीएम मोदी ने कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी कर लिया है. ऐसे वक्त में पीएम मोदी की दोनों राज्यों के सांसदों से मुलाकात को अहम माना जा रहा है.

बता दें कि दक्षिण भारत के कुछ राज्यों के सांसदों से पीएम मोदी ने गुरुवार को नाश्ते में मुलाकात की थी. इस दौरान उन्होंने दक्षिण के पार्टी सांसदों से कहा कि वे हवाई अड्डों और रेलवे जैसे सार्वजनिक स्थानों पर वीआईपी संस्कृति से बचें. आम जनता के साथ कतार में रहेंगे, तो ही उनके करीब हो सकेंगे. उन्होंने सांसदों से यह भी कहा कि वे सामाजिक कार्यों के प्रति ध्यान दें.

Last Updated : Dec 17, 2021, 11:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.