ETV Bharat / bharat

IOC Session Mumbai: पीएम मोदी ने अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति को किया संबोधित, कहा- ओलंपिक की मेजबानी में हम नहीं छोड़ेंगे कोई कमी

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 14, 2023, 9:31 PM IST

Updated : Oct 14, 2023, 10:16 PM IST

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) के 141वें सत्र को भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में संबोधित कर रहे हैं. पीएम मोदी इस दौरान भारतीय एथलीट को ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित करते हुए नजर आए हैं. भारत के एथलीटों ने हाल ही में एशिया कप में देश को गौरवान्वित करके लौटे हैं.

PM Narendra Modi
पीएम मोदी

मुंबई: भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) के 141वें सत्र को संबोधित कर रहे हैं. पीएम मोदी मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति को संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान पीएम मोदी भारतीय एथलीटों का जोश भी बढाते हुए नजर आए. दरअसल पिछले ओलंपिक में कई भारतीय एथलीट ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. इसके साथ ही हाल में संपन्न हुए एशियन गेम्स में भारत ने ऐतिहासिक प्रदर्शन किया.

  • #WATCH | Prime Minister Narendra Modi arrives at the Jio World Centre in Mumbai. He will address the 141st IOC (International Olympic Committee) Session here shortly. pic.twitter.com/osYP2lvmZt

    — ANI (@ANI) October 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भारत के लिए गर्व की बात - पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि भारत 2036 ओलंपिक का आयोजन देश में करने के लिये अपने प्रयासों में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगा क्योंकि यह 140 करोड़ भारतीयों का सपना है. प्रधानमंत्री मोदी ने यहां अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के सत्र का उद्घाटन करते हुए कहा, 'मैं आपके सामने 140 करोड़ भारतीयों की भावना रखना चाहूंगा. भारत अपनी धरती पर 2036 के ओलंपिक का आयोजन के प्रयासों में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगा'.

  • मुंबई: 141वें IOC सत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "40 साल के बाद भारत में IOC सत्र आयोजित होना हमारे लिए बहुत गर्व की बात है..." pic.twitter.com/Vy1Ih3WGGO

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) October 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने कहा ,'यह 140 करोड़ भारतीयों का सपना है , उनकी आकांक्षा है. इस सपने को हम आपके सहयोग से पूरा करना चाहते हैं. इससे पहले भारत 2029 में होने वाले युवा ओलंपिक की मेजबानी का भी इच्छुक है. मुझे विश्वास है कि भारत को आईओसी का निरंतर सहयोग मिलता रहेगा. भारत बड़े स्तर पर वैश्विक आयोजन की मेजबानी के लिये तैयार है. यह दुनिया ने जी20 की मेजबानी के दौरान देखा है. अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति का 141वां सत्र भारत में होना बहुत ही खास है. 40 साल बाद भारत में आईओसी का सत्र होना हमारे लिये बहुत गौरव की बात है'.

पीएम मोदी ने आगे कहा, 'बीते वर्षों में भारत ने हर प्रकार के वैश्विक खेल टूर्नामेंट आयोजित करने के अपने सामर्थ्य को साबित किया है. हमने हाल ही में शतरंज ओलंपियाड का आयोजन किया जिसमें विश्व के 186 देश शामिल हुए. हमने महिला फुटबॉल अंडर 17 विश्व कप, पुरूष हॉकी विश्व कप, निशानेबाजी विश्व कप की भी मेजबानी की. भारत में हर वर्ष दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग में से एक (आईपीएल) का भी आयोजन करता है. इस समय भारत में क्रिकेट विश्व कप भी चल रहा है. उत्साह के इस माहौल में सब यह सुनकर भी खुश हैं कि आईओसी के कार्यकारी बोर्ड ने क्रिकेट को 2028 ओलंपिक में शामिल किये जाने का प्रस्ताव रखा है'.

उन्होने कहा कि, 'हमें उम्मीद है कि इस बारे में जल्दी ही सकारात्मक खबर सुनने को मिलेगी. खेल भारत में हमारी संस्कृति का, हमारी जीवनशैली का अहम अंग रहा है. भारत के गांवों में खेलों के बिना हमारा हर उत्सव अधूरा है. हम भारतीय सिर्फ खेलप्रेमी नहीं बल्कि हम खेलों को जीने वाले लोग हैं और यह हजारों वर्षों के हमारे इतिहास में परिलक्षित होता है. सिंधु घाटी की सभ्यता हो, हजारों साल पहले का वैदिक काल हो , हर कालखंड में खेलों को लेकर भारत की विरासत समृद्ध रही है. हमारे यहां हजारों साल पहले लिखे ग्रंथों में चौसठ विधाओं में पारंगत होने की बात कही जाती है जिनमें से अनेक विधाये खेलों से जुड़ी है जैसे घुड़सवारी, धनुर्विद्या, तैराकी, कुश्ती आदि'.

प्रधानमंत्री ने कहा ,‘खेल हमारे ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ के भाव को भी सशक्त करते हैं. इसलिये हमारी सरकार हर स्तर पर खेल को बढावा देने के लिये काम कर रही है. खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स, खेलो इंडिया यूथ गेम्स, खेलो इंडिया विंटर गेम्स और जल्द आयोजित होने वाले खेलो इंडिया पैरा खेल इसके उदाहरण है. खेल दुनिया को जोड़ने का एक और सशक्त माध्यम है'.

इससे पहले आईओसी अध्यक्ष थॉमस बाख ने अपने संबोधन की शुरूआत हिन्दी में ‘नमस्ते’ के साथ करते हुए प्रधानमंत्री मोदी से कहा , 'आपका बहुत बहुत स्वागत है'.

  • #WATCH कुछ देर पहले ही भारत ने अहमदाबाद में दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में बहुत ही शानदार जीत दर्ज़ की है। मैं भारतीय टीम को और सभी भारतीयों को इस ऐतिहासिक जीत की बधाई देता हूं: मुंबई में अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति के 141वें सत्र को संबोधित करते हुए PM मोदी pic.twitter.com/NiM2rQPJgg

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) October 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पीएम ने भारत-पाक मैच पर दी खिलाड़ियों को बधाई
इस मौके पर पीएम मोदी ने क्रिकेट के मैदान पर भारत की पाकिस्तान पर मिली जीत के बारे में भी बात की है. उन्होंन कहा कि, 'कुछ देर पहले ही भारत ने अहमदाबाद में दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में बहुत ही शानदार जीत दर्ज़ की है. मैं भारतीय टीम को और सभी भारतीयों को इस ऐतिहासिक जीत की बधाई देता हूं'.

ये खबर भी पढ़ें : Asian Games: एशियन गेम्स में धमाल मचाने वाले एथलीटों से पीएम मोदी करेंगे मुलाकात, कार्यक्रम में कोच और अधिकारी भी रहेंगे मौजूद
Last Updated :Oct 14, 2023, 10:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.