ETV Bharat / bharat

PM Modi's Assam Visit: पीएम मोदी ने पूर्वोत्तर के पहले एम्स, तीन चिकित्सा महाविद्यालयों को राष्ट्र को समर्पित किया

author img

By

Published : Apr 14, 2023, 7:09 AM IST

Updated : Apr 14, 2023, 1:41 PM IST

पीएम मोदी इस दौरान असम के बिहू नृत्य को भी देखेंगे, जिसमें करीब दस हजार से ज्यादा कलाकार शामिल होंगे.

Etv Bharat PM Modi assam visit today 14 April 2023
Etv Bharat पीएम मोदी का असम दौरा आज

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को यहां पूर्वोत्तर के पहले अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), गुवाहाटी के साथ ही तीन चिकित्सा महाविद्यालयों को राष्ट्र को समर्पित किया. इसके अलावा उन्होंने असम एडवांस्ड हेल्थ केयर इनोवेशन इंस्टीट्यूट (एएएचआईआई) का शिलान्यास किया और पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी-पीएमजेएवाई) कार्ड वितरित करके 'आपके द्वार आयुष्मान' अभियान की शुरुआत की.

  • #WATCH | Prime Minister Narendra Modi inaugurates AIIMS Guwahati in Assam.

    The foundation stone of AIIMS Guwahati was laid by PM Modi in May 2017 and it has been built at a cost of more than Rs 1,120 crores. pic.twitter.com/Y8uxA4F7Cb

    — ANI (@ANI) April 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इससे पहले, असम के वसंत उत्सव 'रोंगाली बिहू' के पहले दिन शुक्रवार को एक दिवसीय यात्रा पर गुवाहाटी पहुंचने पर राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया और मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा शर्मा ने हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री मोदी की अगवानी की. प्रधानमंत्री मोदी ने मई 2017 में एम्स, गुवाहाटी अस्पताल का शिलान्यास भी किया था. कुल 1120 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से निर्मित, एम्स गुवाहाटी 30 आयुष बिस्तरों सहित 750 बिस्तरों वाला एक अत्याधुनिक अस्पताल है. इस अस्पताल में हर साल 100 एमबीबीएस के छात्रों की वार्षिक प्रवेश क्षमता होगी. यह अस्पताल उत्तर पूर्व के लोगों को विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करेगा.

  • #WATCH | People express happiness and thank Prime Minister Narendra Modi for inaugurating AIIMS Guwahati and several other projects in Assam.

    PM Modi will also witness the mega Bihu dance which will feature more than 10,000 performers in Guwahati today. pic.twitter.com/3JL1rU9cUd

    — ANI (@ANI) April 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर नलबाड़ी चिकित्सा महाविद्यालय, नागांव चिकित्सा महाविद्यालय, और कोकराझार चिकित्सा महाविद्यालय को भी राष्ट्र को समर्पित किया. इन तीनों महाविद्यालयों का निर्माण क्रमशः लगभग 615 करोड़ रुपये, 600 करोड़ रूपये और 535 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है. इनमें से प्रत्येक चिकित्सा महाविद्यालय में आपातकालीन सेवाओं, आईसीयू सुविधाओं, ओटी और डायग्नोस्टिक सुविधाओं आदि सहित ओपीडी व आईपीडी सेवाओं के साथ 500 बिस्तरों वाले शिक्षण अस्पताल संलग्न हैं. प्रत्येक मेडिकल कॉलेज में 100 एमबीबीएस छात्रों की वार्षिक प्रवेश क्षमता होगी.

प्रधानमंत्री ने तीन प्रतिनिधि लाभार्थियों को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी-पीएमजेएवाई) कार्ड वितरित कर 'आपके द्वार आयुष्मान' अभियान की औपचारिक शुरुआत की. इसके बाद राज्य के सभी जिलों में लगभग 1.1 करोड़ एबी-पीएमजेएवाई कार्ड वितरित किए जायेंगे. देश में स्वास्थ्य सेवा में उपयोग की जाने वाली अधिकांश प्रौद्योगिकियां आयात की जाती हैं और वे एक अलग संदर्भ में विकसित की जाती हैं, जो भारतीय परिवेश में संचालित करने की दृष्टि से अत्यधिक महंगी और जटिल होती हैं.

  • #WATCH | Prime Minister Narendra Modi inaugurates three Medical colleges in Assam including Nalbari Medical College, Nagaon Medical College and Kokrajhar Medical College. pic.twitter.com/jn1SoVUSB9

    — ANI (@ANI) April 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एएएचआईआई की परिकल्पना इन्हीं सन्दर्भों को ध्यान में रखकर की गई है और यह संस्थान ‘हम अपनी समस्याओं का समाधान खुद ढूंढ़ लेते हैं’ वाले दृष्टिकोण के साथ काम करेगा. एएएचआईआई का निर्माण लगभग 546 करोड़ रुपये की लागत से किया जाना है. यह चिकित्सा और स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में अत्याधुनिक आविष्कारों और अनुसंधान एवं विकास की सुविधा प्रदान करेगा, स्वास्थ्य से संबंधित देश की अनूठी समस्याओं की पहचान करेगा और उन समस्याओं को हल करने के लिए नई तकनीकों के विकास को बढ़ावा देगा.

मोदी के असम दौरे से पहले हिमंत ने लिया तैयारियों का जायजा
असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शुक्रवार के राज्य के एक दिवसीय दौरे की पूर्व संध्या पर बृहस्पतिवार को सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा की. मुख्यमंत्री कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि शर्मा ने प्रधानमंत्री के दौरे और बिहू उत्सव से पहले सुरक्षा और यातायात की स्थिति की समीक्षा के लिए पुलिस अधीक्षकों और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ डिजिटल माध्यम से बैठक की.

  • #WATCH | Whenever I talk about the development of the country that has been done in the last 9 years, some people get disturbed because they are not getting the credit for growth... The previous govt was hungry for credit.: PM Narendra Modi in Guwahati, Assam pic.twitter.com/t0JYCOPTiC

    — ANI (@ANI) April 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

शर्मा ने बुधवार को कहा था कि मोदी यहां लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पूर्वाह्न 11.30 बजे पहुंचेंगे. उन्होंने कहा था कि वह असम के वसंत त्योहार 'रोंगाली बिहू' के पहले दिन शुक्रवार को 14,300 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं को समर्पित करेंगे. मोदी आईआईटी-गुवाहाटी और राज्य सरकार के सहयोग से बनने वाले 'असम एडवांस्ड हेल्थकेयर इनोवेशन इंस्टीट्यूट' की नींव रखेंगे और नामरूप में 500-टीपीडी मेथनॉल संयंत्र का उद्घाटन करेंगे.

दिन का अंतिम कार्यक्रम नर्तकों और ढोल वादकों का प्रदर्शन होगा, जिन्होंने बृहस्पतिवार को एक ही स्थान पर 'बिहू' नृत्य और 'बिहू ढोल' की प्रस्तुति देकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया.

पीटीआई-भाषा

Last Updated : Apr 14, 2023, 1:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.