ETV Bharat / bharat

जलियांवाला बाग स्मारक : पीएम मोदी आज राष्ट्र को समर्पित करेंगे पुनर्निर्मित परिसर

author img

By

Published : Aug 27, 2021, 5:12 AM IST

Updated : Aug 28, 2021, 5:55 AM IST

जलियांवाला बाग स्मारक
जलियांवाला बाग स्मारक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल जलियांवाला बाग स्मारक में दोबारा बनाए गए परिसर का लोकार्पण करेंगे. इसके साथ स्मारक में स्थित संग्रहालय दीर्घाओं का भी उद्घाटन किया जाएगा. इन घटनाओं को दिखाने के लिए श्रव्य-दृश्य प्रौद्योगिकी के माध्यम से प्रस्तुति दी जाएगी जिसमें मैपिंग और थ्री डी चित्रण के साथ-साथ कला एवं मूर्तिकला अधिष्ठापन भी शामिल हैं.

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जालियांवाला बाग के पुनर्निर्मित परिसर का वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से उद्घाटन करेंगे. यह जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने दी. पीएमओ ने बताया कि पीएम मोदी इसके साथ ही अमृतसर में जालियांवाला बाग स्मारक स्थल पर विकसित कुछ म्‍यूजियम गैलरी का भी उद्घाटन करेंगे. इस आयोजन के दौरान समूचे परिसर को उन्नत करने के लिए सरकार द्वारा की गई अनगिनत विकास पहलों को भी दर्शाया जाएगा.

पीएमओ ने कहा कि लंबे समय से बेकार पड़ी और कम उपयोग वाली इमारतों का दोबारा अनुकूल इस्‍तेमाल सुनिश्चित करते हुए चार संग्रहालय दीर्घाएं निर्मित की गई हैं. उसके मुताबिक, 'ये दीर्घाएं उस अवधि के दौरान पंजाब में घटित विभिन्‍न घटनाओं के विशेष ऐतिहासिक महत्‍व को दर्शाती हैं. इन घटनाओं को दिखाने के लिए श्रव्य-दृश्य प्रौद्योगिकी के माध्यम से प्रस्तुति दी जाएगी जिसमें मैपिंग और थ्री डी चित्रण के साथ-साथ कला एवं मूर्तिकला अधिष्ठापन भी शामिल हैं.

जलियांवाला बाग स्मारक : पीएम मोदी राष्ट्र को समर्पित करेंगे पुनर्निर्मित परिसर
जलियांवाला बाग स्मारक : पीएम मोदी राष्ट्र को समर्पित करेंगे पुनर्निर्मित परिसर

अनेक नई और आधुनिक सुविधाओं को जोड़ा गया: PMO

इस बाग का केंद्रीय स्‍थल माने जाने वाले 'ज्वाला स्मारक' की मरम्मत करने के साथ-साथ इसका पुनर्निर्माण किया गया है और वहां स्थित तालाब को एक 'लिली तालाब' के रूप में फिर से विकसित किया गया है तथा लोगों को आने-जाने में सुविधा के लिए यहां स्थित मार्गों को चौड़ा किया गया है. पीएमओ ने कहा कि इस परिसर में अनेक नई और आधुनिक सुविधाओं को जोड़ा गया है जिनमें लोगों की आवाजाही के लिए उपयुक्त संकेतकों से युक्‍त नव विकसित मार्ग, महत्‍वपूर्ण स्थानों को रोशन करना, देशी वृक्षारोपण के साथ बेहतर भूदृश्य एवं चट्टानों युक्‍त निर्माण कार्य, इत्‍यादि पूरे बगीचे में ऑडियो नोड्स लगाना शामिल हैं.

जलियांवाला बाग स्मारक : पीएम मोदी राष्ट्र को समर्पित करेंगे पुनर्निर्मित परिसर
जलियांवाला बाग स्मारक : पीएम मोदी राष्ट्र को समर्पित करेंगे पुनर्निर्मित परिसर

यह भी पढ़ें- पूर्वांचल को गोरखनाथ विश्वविद्यालय का उपहार, राष्ट्रपति करेंगे उद्घाटन

इसके अलावा मोक्ष स्‍थल, अमर ज्योति और ध्‍वज मस्तूल को समाहित करने के लिए अनेक नए क्षेत्रों का विकास किया गया है. पीएमओ ने कहा कि इस कार्यक्रम में केंद्रीय संस्कृति मंत्री, केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री, संस्कृति राज्य मंत्री, पंजाब के राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री, हरियाणा, उत्तराखंड एवं हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री, पंजाब के सभी लोकसभा व राज्यसभा सांसद और जलियांवाला बाग राष्ट्रीय स्मारक न्यास के सदस्यगण शामिल होंगे.

जलियांवाला बाग स्मारक : पीएम मोदी राष्ट्र को समर्पित करेंगे पुनर्निर्मित परिसर
जलियांवाला बाग स्मारक : पीएम मोदी राष्ट्र को समर्पित करेंगे पुनर्निर्मित परिसर
Last Updated :Aug 28, 2021, 5:55 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.