ETV Bharat / bharat

PM मोदी का INDIA अलायंस पर निशाना "घमंडिया का एजेंडा सनातन को खंड खंड कर देश को 1000 साल तक गुलाम बनाना, सतर्क रहें"

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 14, 2023, 1:29 PM IST

Updated : Sep 14, 2023, 6:14 PM IST

PM Modi Visit MP
मोदी ने साधा विपक्षी गठबंधन पर निशाना "घमंडिया गठबंधन सनातन को समाप्त करना चाहता

Modi on Sanatan Dharma: मध्यप्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के बेटे उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म के विवादास्पद बयान को मुद्दा बनाते हुए विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि देश में जो घमंडिया गठबंधन है, वह सनातन को समाप्त करना चाहता है. आज इन लोगों ने खुलकर बोलना शुरू किया है. कल ये लोग हम पर हमले और बढ़ाने वाले हैं. (PM Modi on INDIA)

पीएम मोदी का इंडिया अलायंस पर निशाना

बीना (Sagar)। विपक्ष के गठबंधन पर हमला करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ने ये लोग सनातन को मिटाकर देश को फिर एक हजार साल की गुलामी में धकेलना चाहते हैं, लेकिन हमें मिलकर ऐसी ताकतों को रोकना है. हमें संगठन की शक्ति से, हमारी एकजुटता से उनके मंसूबों को नाकाम करना है. विपक्षी गठबंधन देश को विभाजित करने मे जुटा है. पीएम मोदी ने कहा कि एक तरफ आज का भारत दुनिया को जोड़ने का सामर्थ्य दिखा रहा है. दुनिया के मंचों पर भारत विश्व मित्र के रूप में सामने आ रहा है वही दूसरी तरफ कुछ ऐसे दल भी है जो देश को समाज को विभाजित करने में जुटे हैं. पीएम मोदी ने आह्वान किया कि देश के कोने-कोने में हर सनातनी को सतर्क रहने की जरूरत है.

PM Modi on INDIA
पीएम मोदी का बयान

विपक्षी गठबंधन की नीति पर उठाए सवाल : पीएम मोदी ने कहा इन्होंने मिलकर एक इंडी अलायन्स बनाया है. इस इंडी अलायन्स को कुछ लोग घमडिया गठबंधन कहते हैं. इसमें नेता नहीं है. नेतृत्व पर भी भ्रम है. इनकी पिछली दिनों जो मुंबई में मीटिंग हुई उसमें ये घमंडिया गठबंधन कैसे काम करेगा, उसकी रणनीति बना ली है. हिडन एजेंडा भी तय कर लिया है. घमंडिया गठबंधन की नीति भारत की संस्कृति पर हमला करने की है. जिस सनातन से प्रेरित होकर देवी अहिल्याबाई होल्कर ने देश के कोने-कोने में सामाजिक कार्य किया. नारी उत्थान का अभियान चलाया. देश की आस्था की रक्षा की, ये घमंडिया गठबंधन उस परंपरा को समाप्त करने का संकल्प लेकर आया है.

पीएम ने महात्मा गांधी को किया याद : पीएम मोदी ने महात्मा गांधी की भी याद करते हुए कहा कि ये सनातन की ताकत थी कि झांसी की रानी लक्ष्मी बाई अंग्रेजों को ये कहते हुए ललाकर पाई कि मैं अपनी झांसी नहीं दूंगी. जिस सनातन को गांधी जी ने जीवनपर्यंत माना. जिन भगवान राम ने उनको जीवन भर प्रेरणा दी. उनके आखिरी शब्द बने हे राम. जिस सनातन परंपरा से प्रेरणा लेकर उन्होंने अस्पृश्यता को समाप्त करने जीवन भर आंदोलन चलाया. जिस सनातन से प्रेरित होकर स्वामी विवेकानद ने समाज की विभिन्न बुराइयो के प्रति जागृत किया, उस सनातन को समाप्त करना चाहते हैं.

महात्मा गांधी पर बोले पीएम मोदी

ये खबरें भी पढ़ें...

लोकमान्य तिलक का हवाला दिया : पीएम मोदी ने कहा कि जिस सनातन से प्रेरित होकर लोकमान्य तिलक ने मां भारती की स्वतंत्रता का बीड़ा उठाया. गणेश पूजा को स्वतंत्र आंदोलन से जोड़ा. सार्वजनिक गणेश उत्सव की परंपरा बनाई. उस परंपरा को ये विपक्षी गठबंधन तहस नहस करना चाहता है. पीएम मोदी ने कहा कि ये सनातन की ताकत थी कि स्वतंत्रता आंदोलन में फांसी पाने वाले वीर कहते थे कि अगला जनम फिर भारत माता की गोद में देना. जो सनातन संस्कृति माता शबरी की पहचान है, संत रविदास जो सनातन सस्कृति महर्षि वाल्मिकी का आधार हैं, जिस सनातन ने हजारों वर्षों से भारत को जोड़े रखा है, ये लोग मिलकर उसे सनातन को खंड खंड करना चाहते हैं.

Last Updated :Sep 14, 2023, 6:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.