ETV Bharat / bharat

जी20 और जलवायु परिवर्तन शिखर सम्मेलन के लिए इटली और यूके जाएंगे पीएम मोदी

author img

By

Published : Oct 23, 2021, 7:33 AM IST

रोम में होने वाले G20 सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी और ओरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन फिर साथ नजर आएंगे. इतना ही नहीं वाशिंगटन में गत माह हुई क्वाड नेताओं की पहली रुबरु शिखर बैठक के एक महीने बाद भारत, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया के नेता साथ दिखाई देंगे.

जी20 और जलवायु परिवर्तन शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे पीएम मोदी
जी20 और जलवायु परिवर्तन शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे पीएम मोदी

नई दिल्ली : देश में कोरोना के मामले लगातार कम हो रहे हैं. इसी सिलसिले में अब सभी गतिविधियां फिर से शुरू हो गई हैं. वहीं, पीएम मोदी का भी विदेश दौरा भी शुरू हो गया है. बता दें, पीएम मोदी को जी20 शिखर बैठक और जलवायु परिवर्तन पर ब्रिटेन के ग्लासगो में जलवायु परिवर्तन पर होने वाली उच्चस्तरीय बैठक में शरीक होना है.

जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी 30-31 अक्टूबर को होने वाली G-20 शिखर बैठक के लिए 29 अक्टूबर को इटली के रोम पहुंचेंगे. वहीं, 31 अक्टूबर की शाम को पीएम के ब्रिटेन के ग्लासगो शहर पहुंचने का कार्यक्रम है जहां COP26 बैठक का आयोजन किया जा रहा है.

भारत के अलावा और कितने देश होंगे शामिल

रोम में होने वाले G20 सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी और ओरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन फिर साथ नजर आएंगे. इतना ही नहीं वाशिंगटन में गत माह हुई क्वाड नेताओं की पहली रुबरु शिखर बैठक के एक महीने बाद भारत, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया के नेता साथ दिखाई देंगे. जापान के नए प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा 31 अक्टूबर को हो रहे चुनावों के कारण शरीक नहीं होंगे.

हालांकि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी इटली यात्रा की बजाए बीजिंग से ही वीडियो लिंक के जरिए शामिल होंगे. प्रधानमंत्री मोदी और जनवरी में अमेरिका के राष्ट्रपति बने जो बाइडन भी कोरोनाकाल में अहम मुलाकातों के लिए विदेश दौरे कर चुके हैं.

इटली में हो रही G20 का विषय जहां पीपल, प्लेनेट और प्रोस्पेरिटी रखा गया है वहीं इस शिखर सम्मेलन के एजेंडा में कोरोना महामारी के झटकों से उबरने में जुटी वैश्विक अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के प्रभावी उपाय खोजना शामिल है. वैश्विक सप्लाई चेन को अधिक भरोसेमंद बनाने और भविष्य की महामारियों और जलवायु परिवर्तन के खतरों के खिलाफ बेहतर तैयारी की योजनाओं को मजबूत बनाना भी शामिल होगा.

G20 की रूबरू बैठक का आयोजन 2019 के बाद हो रहा है. कोरोना महामारी के कारण सऊदी अरब की मेजबानी में पिछली बैठक वर्चुअल तरीक़े से आयोजित की गई थी. इटली की यह शिखर बैठक ऐसे समय में हो रही है जब कोरोना के खिलाफ टीकाकरण हासिल कर दुनिया आर्थिक रफ्तार को पटरी पर लाने की कवायदों में जुटी है. वहीं रोम में इस बैठक के आयोजन क़ई अहमियत इस लिहाज से भी बढ़ जाती है क्योंकि इटली दुनिया के उन मुल्कों में शामिल है जिन्होंने कोरोना महामारी के दौरान बड़ी संख्या में लोगों की मौतें झेली थीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.