ETV Bharat / bharat

हैदराबाद पहुंचे पीएम मोदी, 216 फीट ऊंची 'स्टैच्यू ऑफ इक्वैलिटी' राष्ट्र को समर्पित करेंगे

author img

By

Published : Feb 5, 2022, 6:29 AM IST

Updated : Feb 5, 2022, 3:15 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) हैदराबाद के पाटनचेरु में इंटरनेशनल क्रॉप्स रिसर्च इंस्टीट्यूट फॉर सेमी-एरिड ट्रॉपिक्स की 50वीं वर्षगांठ समारोह में शामिल होने पहुंचे. पीएम तेलंगाना में 216 फुट ऊंची 'स्टैच्यू ऑफ इक्वेलिटी' प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे.

Prime Minister Narendra Modi in ICRISAT
आईसीआरआईएसएटी पहुंचे मोदी

हैदराबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) तेलंगाना पहुंच चुके हैं. पीएम हैदराबाद के पाटनचेरु में इंटरनेशनल क्रॉप्स रिसर्च इंस्टीट्यूट फॉर सेमी-एरिड ट्रॉपिक्स (ICRISAT) की 50वीं वर्षगांठ समारोह में शामिल हुए. तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन और केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी उनके साथ थे.

11वीं सदी के भक्ति शाखा के संत श्री रामानुजाचार्य (sri ramanujacharya) की स्मृति में आज हैदराबाद (Hyderabad) में 'स्टैच्यू ऑफ इक्वालिटी' (statue of equality) प्रतिमा का अनावरण कर इसे राष्ट्र को समर्पित करेंगे.

  • Telangana: Prime Minister Narendra Modi at International Crops Research Institute for Semi-Arid Tropics (ICRISAT) campus in Patancheru, Hyderabad. He will join the 50th Anniversary celebrations of ICRISAT. pic.twitter.com/Gf9AxyzV3k

    — ANI (@ANI) February 5, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक मोदी 216 फुट ऊंची 'स्टैच्यू ऑफ इक्वेलिटी' प्रतिमा का अनावरण करेंगे. यह प्रतिमा 11वीं सदी के भक्ति शाखा के संत श्री रामानुजाचार्य की याद में बनाई गई है. यह प्रतिमा 'पंचधातु' से बनी है जिसमें सोना, चांदी, तांबा, पीतल और जस्ता का एक संयोजन है और यह दुनिया में बैठी अवस्था में सबसे ऊंची धातु की प्रतिमाओं में से एक है.

पीएमओ के मुताबिक यह 54-फीट ऊंचे आधार भवन पर स्थापित है, जिसका नाम 'भद्र वेदी' है. इसमें वैदिक डिजिटल पुस्तकालय और अनुसंधान केंद्र, प्राचीन भारतीय ग्रंथ, एक थिएटर, एक शैक्षिक दीर्घा हैं, जो संत रामानुजाचार्य के कई कार्यों का विवरण प्रस्तुत करते हैं.

इस प्रतिमा की परिकल्पना श्री रामानुजाचार्य आश्रम के श्री चिन्ना जीयार स्वामी ने की है. पीएमओ ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान संत रामानुजाचार्य की जीवन यात्रा और शिक्षा पर थ्रीडी प्रेजेंटेशन मैपिंग का भी प्रदर्शन किया जाएगा. प्रधानमंत्री 108 दिव्य देशम (सजावटी रूप से नक्काशीदार मंदिर) के समान मनोरंजनों का भी दौरा करेंगे जो 'स्टैच्यू ऑफ इक्वलिटी' के चारों ओर बने हुए हैं. श्री रामानुजाचार्य ने राष्ट्रीयता, लिंग, नस्ल, जाति या पंथ की परवाह किए बिना हर इंसान की भावना के साथ लोगों के उत्थान के लिए अथक प्रयास किया था.

'स्टैच्यू ऑफ इक्वैलिटी' का उद्घाटन, रामानुजाचार्य की वर्तमान में जारी 1000वीं जयंती समारोह यानी 12 दिवसीय श्री रामानुज सहस्रब्दी समारोह का एक भाग है.

पढ़ें: होयसला मंदिर का विश्व विरासत सूची के लिए नामांकन, पूर्व पीएम देवगौड़ा ने दिया मोदी को धन्यवाद

प्रधानमंत्री आईसीआरआईएसएटी के विशेष रूप से डिजाइन किए गए प्रतीक चिह्न का भी अनावरण करेंगे और इस अवसर पर एक स्मारक डाक टिकट भी जारी करेंगे. आईसीआरआईएसएटी एक अंतरराष्ट्रीय संगठन है जो एशिया और उप-सहारा अफ्रीका में विकास के लिए कृषि के क्षेत्र में अनुसंधान करता है.

पीटीआई-भाषा

Last Updated : Feb 5, 2022, 3:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.