ETV Bharat / bharat

पीएम नरेंद्र मोदी कलिम्पोंग के पहले FM ट्रांसमीटर की शुक्रवार को रखेंगे आधारशिला

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 18, 2024, 5:41 PM IST

PM Narendra Modi : पीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार को कलिम्पोंग में एफएम ट्रांसमीटर का शिलान्यास करेंगे. यह जानकारी दार्जिलिंग के सांसद राजू बिष्ट ने दी. उन्होंने बताया कि इसके शुरू हो जाने से लोगों को काफी लाभ मिलेगा. Kalimpong first FM transmitter

PM Narendra Modi
पीएम नरेंद्र मोदी

सिलीगुड़ी : पश्चिम बंगाल के कलिम्पोंग में पीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार को एफएम ट्रांसमीटर का वर्चुअल शिलान्यास करेंगे. इस ट्रांसमीटर के चालू हो जाने से पहाड़ों की क्षेत्रीय भाषाओं में कार्यक्रमों और सूचनाओं का प्रसारण और अधिक गतिशील हो सकेगा. केंद्र सरकार की इस पहल का क्षेत्र के लोगों ने स्वागत किया है.

इस संबंध में दार्जिलिंग के सांसद राजू बिष्ट ने कहा कि कलिम्पोंग में एफएम प्रसारण स्टेशन का शिलान्यास हो जाने से लोगों को काफी लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों से मैं पहाड़ों में ऑल इंडिया रेडियो के ढांचागत विकास पर काम करने की कोशिश कर रहा हूं. सांसद बिष्ट ने कहा कि अन्य स्थानों की तुलना में भूगोल के कारण पहाड़ों में किसी भी कार्यक्रम और सूचना का प्रसारण करना बहुत कठिन है. हालांकि अभी भी कई जगहों पर मोबाइल टावर नहीं हैं और रेडियो के ढांचागत विकास के बिना यह और भी कठिन होता जा रहा था. उन्होंने कहा कि इस वजह से मैंने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर से कलिम्पोंग में प्रसार भारती के तकनीकी और ढांचागत मानक को उन्नत कर डिजिटल एफएम प्रसारण स्टेशन बनाने का अनुरोध किया था. उन्होंने प्रधानमंत्री और केंद्रीय मंत्री के द्वारा मांग स्वीकार किए जाने पर प्रसन्नता जताई.

बताया गया है कि केंद्र सरकार के ब्रॉडकास्टिंग इंफ्रास्ट्रक्चर एंड नेटवर्क डेवलपमेंट (बीआईएनडी) प्रोजेक्ट के तहत करीब 3 करोड़ 36 लाख रुपये की लागत से कलिम्पोंग में डिजिटल एफएम ट्रांसमीटर लगाए जाएंगे. एक बार ट्रांसमीटर स्थापित हो जाने के बाद कलिम्पोंग और उसके आसपास के पहाड़ी निवासी बिना किसी कठिनाई के एफएम प्रसारण का लाभ उठा सकेंगे. इस स्टेशन के बनने से एक ओर जहां पहाड़ की क्षेत्रीय भाषा संस्कृति का भी विकास होगा. वहीं दूसरी ओर, स्थानीय प्रतिभाओं और कलाकारों को आगे लाना संभव हो सकेगा. साथ ही वहां रोजगार का भी सृजन होगा.

कर्सियांग का रेडियो स्टेशन 2022 से देश का एकमात्र नेपाली भाषा का रेडियो स्टेशन है. आकाशवाणी कर्सियांग के माध्यम से दुनिया भर में नेपाली भाषा के कार्यक्रम, समाचार और सूचनाएं प्रसारित की जाती हैं. यहां की यूनिट में कम से कम 25 से 30 कर्मचारी काम कर रहे हैं. इस बीच, दार्जिलिंग ने भी एक एफएम ट्रांसमीटर के माध्यम से कर्सियांग के बारे में सारी जानकारी प्रसारित करना शुरू कर दिया गया है. पहाड़ के हर कोने तक एफएम सिग्नल पहुंच गया है. दार्जिलिंग के सांसद बिष्ट ने कहा कि भविष्य में डीडी गोरखा चैनल बनाने की कोशिश की जा रही है.

ये भी पढ़ें - पीएम मोदी ने श्रीराम जन्मभूमि मंदिर पर डाक टिकट जारी किया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.