ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी 20 से 25 जून तक अमेरिका, मिस्र की यात्रा पर जाएंगे: विदेश मंत्रालय

author img

By

Published : Jun 16, 2023, 11:53 AM IST

पीएम मोदी 20 जून से अमेरिका और मिस्र की यात्रा पर जाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. प्रधानमंत्री 21 जून को संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में अंतर्राष्ट्रीय योग सत्र की अगुवाई करेंगे.

PM Modi to embark on a bilateral visit to US and Egypt from 20 June
पीएम मोदी 20 से 25 जून तक अमेरिका, मिस्र की यात्रा पर जाएंगे: विदेश मंत्रालय

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 20 से 25 जून तक अमेरिका और मिस्र की यात्रा पर जाएंगे. विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. मंत्रालय ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ अपनी उच्च स्तरीय वार्ता के क्रम को आगे बढ़ाते हुए 22 जून को वाशिंगटन में उनसे मुलाकात करेंगे.

उसने बताया कि इस यात्रा के दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन और प्रथम महिला जिल बाइडेन 22 जून की शाम को प्रधानमंत्री मोदी के सम्मान में राजकीय रात्रिभोज की मेजबानी करेंगे. मंत्रालय ने यात्रा कार्यक्रम के बारे में बताया कि प्रधानमंत्री मोदी 21 जून को न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह की अगुवाई करेंगे.

उसने बताया कि पीएम मोदी 22 जून को अमेरिकी कांग्रेस की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे तथा इसके एक दिन बाद यानी 23 जून को अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन उनके सम्मान में दोपहर भोज की मेजबानी करेंगे. मंत्रालय ने बताया कि इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी वाशिंगटन में कई प्रमुख कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (सीईओ) , पेशेवरों और अन्य हितधारकों के साथ भी बातचीत करेंगे.

प्रधानमंत्री बाद में 24 से 25 जून तक मिस्र की राजकीय यात्रा पर काहिरा जाएंगे. यह यात्रा मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी के निमंत्रण पर होगी. पीएम मोदी को यह निमंत्रण उन्होंने जनवरी 2023 में देश के गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करने के दौरान दी थी. यह प्रधानमंत्री मोदी की मिस्र की यह पहली यात्रा होगी.

ये भी पढ़ें-9th Yoga Day: 21 जून को संयुक्त राष्ट्र महासभा में योग सत्र का नेतृत्व करेंगे PM मोदी

राष्ट्रपति सिसी के साथ अपनी बातचीत के अलावा, प्रधानमंत्री के मिस्र सरकार के वरिष्ठ गणमान्य व्यक्तियों, मिस्र की कुछ प्रमुख हस्तियों के साथ-साथ मिस्र में भारतीय समुदाय के साथ बातचीत करने की संभावना है. भारत और मिस्र के बीच संबंध प्राचीन व्यापार और आर्थिक संबंधों के साथ-साथ सांस्कृतिक और लोगों से लोगों के बीच गहरे संबंधों पर आधारित हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.