ETV Bharat / bharat

'कांग्रेस ने मेरे खिलाफ मुकदमा दर्ज करने चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखी है', फ्री राशन की घोषणा पर जारी सियासत पर PM मोदी का पलटवार

author img

By PTI

Published : Nov 8, 2023, 7:24 PM IST

Updated : Nov 8, 2023, 10:51 PM IST

Narendra Modi Reply on Complaint Against Election Commission by Congress party: एमपी दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव प्रचार के लिए चंबल अंचल के मुरैना पहुंचे. जहां उन्होंने आम सभा को संबोधित किया. साथ ही राशन की घोषणा करने पर कांग्रेस की तरफ चुनाव आयोग में शिकायत पर प्रधानमंत्री ने खूब निशाना साधा. इसके अलावा उन्होंने कई मुद्दों पर अपनी सरकार की तरफ से चल रही योजनाओं का भी जिक्र किया.

PM Narendra Modi Morena Speech
नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री, भारत सरकार

मुरैना। मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है. इसके लिए सभी पार्टियां चुनाव प्रचार में जुटी हुई हैं. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी भी जमकर प्रचार-प्रसार कर रही है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी प्रदेश के दौरे पर है, जहां उन्होंने मुरैना में जनसभा को संबोधित किया और कांग्रेस पर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस कहती थी, देश के संसाधन पर पहला हक मुसलमानों का है, हम कहते हैं कि देश के संसाधन पर पहला हक गरीब का है. इसके अलावा उन्होंने राशन की घोषणा के बाद चुनाव आयोग में शिकायत करने पर भी अपनी बात रखी.

  • VIDEO | "Congress has written a letter against me to the Election Commission regarding the ration scheme. This is the party that is hatching a conspiracy to snatch away ration from the people and should be defeated at every polling booth," says PM Modi at a rally in Morena,… pic.twitter.com/TkwtcKp5QA

    — Press Trust of India (@PTI_News) November 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">


इलेक्शन कमीशन में मुकदमा दर्ज करने गई कांग्रेस: पीएम मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा, "आप कहते हैं, करना चाहिए, कांग्रेस वाले मेरे खिलाफ इलेक्शन कमीशन में मुकदमा दर्ज कराने गए हैं. चुनाव आयोग को चिट्ठी दी है. मोदी ये नहीं कर सकता है. गरीबों को राशन नहीं दे सकता है. भाईयो, बहनों जो आपका राशन छीन लेने का षडयंत्र करते हैं, ऐसी कांग्रेस को सजा देनी चाहिए. इस चुनाव में सजा देंगे आप. हर पोलिंग बूथ से साफ कर देंगे."

सेना घर में घुसकर जवाब देती है: इसके साथ ही पीएम ने कहा, "अब सेना घर में घुसकर जवाब देती है. कांग्रेस देश की सेना को विदेशी हथियार पर निर्भर रखती थी. इस कारण आतंकी हमारी सेना के सिर काटकर ले जाते थे और कांग्रेस चुप रहती थी. देश में जब आतंकवादी हमला होता था, तो कांग्रेस विदेश से मदद मांग रही होती थी, लेकिन अब सेना घर में घुसकर जवाब देती है."

ये भी पढ़ें...

कांग्रेस को परिवार की चिंता: पीएम मोदी ने कहा, "कांग्रेस को केवल परिवार की चिंता रहती है. एक परिवार दिल्ली वाला, दूसरा परिवार एमपी वाला." उन्होंने दावा किया कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस नेता एक दूसरे के कपड़े फाड़ने में लगे हैं." उन्होंने कहा "आपने हम पर विश्वास जताया है. मध्य प्रदेश के मन में मोदी है और मोदी के मन में बीजेपी है. राज्य में जब से बीजेपी की डबल इंजन सरकार बनी है, तब से राज्य का विकास हो रहा है, जबकि कांग्रेस राज्य के विकास में रुकावट डालती थी."

दबंग गरीबों के घर पर कब्जा कर लेते थे: उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में दबंग गरीबों के घर पर कब्जा कर लेते थे, लेकिन हमने तय किया कि हर परिवार को उसकी जमीन, उसके घर का कानूनी दस्तावेज दिया जाए. इसके लिए हमने पीएम स्वामित्व योजना चलाई. प्रधानमंत्री ने कहा, "मोदी के लिए देश में गरीब ही सबसे बड़ी जाति है हमारी हर गरीब कल्याण योजना के सबसे बड़े लाभार्थी दलित, OBC और आदिवासी परिवार ही हैं.

Last Updated : Nov 8, 2023, 10:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.