ETV Bharat / bharat

नए संसद भवन के उद्घाटन के अवसर पर विशेष स्मारक डाक टिकट, 75 रुपये का सिक्का जारी

author img

By

Published : May 28, 2023, 3:45 PM IST

पीएम नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने नए संसद भवन के उद्घाटन के अवसर पर एक विशेष स्मारक डाक टिकट और 75 रुपये का सिक्का जारी किया. सिक्के में देवनागरी लिपि में भारत और अंग्रेजी में इंडिया लिखा होगा.

pm modi releases special commemorative postage stamp rs 75 coin
पीएम मोदी ने विशेष स्मारक डाक टिकट, 75 रुपये का सिक्का जारी

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने रविवार को नए संसद भवन के उद्घाटन के अवसर पर एक विशेष स्मारक डाक टिकट और 75 रुपये का सिक्का जारी किया. उन्होंने नए संसद भवन के लोकसभा कक्ष में आयोजित उद्घाटन समारोह में सिक्का और डाक टिकट जारी किया. केंद्रीय वित्त मंत्रालय के तहत आर्थिक मामलों के विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, सिक्के का वजन 34.65 ग्राम से 35.35 ग्राम के बीच होगा.

अधिसूचना में कहा गया कि सिक्के के एक तरफ बीच में अशोक स्तंभ की छवि होगी, जिसके एक ओर देवनागरी लिपि में 'भारत' जबकि दूसरी ओर अंग्रेजी में 'इंडिया' लिखा होगा. सिक्के के अग्रभाग पर बीच में 'अशोक स्तंभ' का सिंह शीर्ष है और इसके नीचे 'सत्यमेव जयते' लिखा हुआ है. सिक्के के पिछले हिस्से पर संसद परिसर की छवि है. ऊपरी परिधि पर 'संसद संकुल' देवनागरी लिपि में और निचली परिधि पर अंग्रेजी में 'पार्लियामेंट कॉम्प्लेक्स' लिखा है. साथ ही संसद परिसर की तस्वीर के नीचे अंतरराष्ट्रीय अंक में वर्ष '2023' लिखा हुआ है.

बता दें कि 200 सेररेशन वाला सिक्का 50 फीसद चांदी, 40 फीसद तांबा, 5 फीसद निकेल और 5 फीसदी जिंक से बना है. पुराने संसद भवन का उद्घाटन 18 जनवरी 1927 को तत्कालीन गवर्नर-जनरल लॉर्ड इरविन ने किया था. नए संसद भवन में लोकसभा में 888 और राज्यसभा में 300 सदस्यों के बैठने की क्षमता है. संसद के पुराने भवन में लोकसभा में 543 और राज्यसभा में 250 सदस्यों के बैठने का प्रावधान था.

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नए संसद भवन को राष्ट्र को समर्पित किया. इस मौके पर उन्होंने नए संसद भवन के लोकसभा कक्ष में ऐतिहासिक 'सेंगोल' को स्थापित किया था. इसके अलावा पीएम ने नए संसद भवन के निर्माण और विकास में शामिल वर्करों को शॉल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया.

ये भी पढ़ें

(एजेंसी)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.