ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी ने सरदार पटेल की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी, इन नेताओं ने भी किया याद

author img

By ANI

Published : Dec 15, 2023, 12:14 PM IST

PM Modi pays tribute
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की फाइल फोटो

पीएम मोदी ने सरदार पटेल की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी, इन नेताओं ने भी किया याद

पीएम मोदी ने कहा कि महान सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि. उनके दूरदर्शी नेतृत्व और देश की एकता के प्रति अटूट प्रतिबद्धता ने आधुनिक भारत की नींव रखी. PM Modi Pays Tribute, Sardar Patel Death Anniversary, Tribute To Sardar Patel

नई दिल्ली : प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को स्वतंत्र भारत के पहले गृह मंत्री और उप प्रधान मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की. पीएम मोदी ने कहा कि सरदार पटेल के दूरदर्शी नेतृत्व और देश की एकता के प्रति अटूट प्रतिबद्धता ने आधुनिक भारत की नींव रखी. एक्स पर एक पोस्ट में, पीएम मोदी ने कहा कि महान सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि. उनके दूरदर्शी नेतृत्व और देश की एकता के प्रति अटूट प्रतिबद्धता ने आधुनिक भारत की नींव रखी.

  • Tributes to the great Sardar Vallabhbhai Patel on his Punya Tithi. His visionary leadership and unwavering commitment to the nation's unity laid the foundations of modern India. His exemplary work guides us towards building a stronger, more united country. We continue to draw…

    — Narendra Modi (@narendramodi) December 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उनका अनुकरणीय कार्य हमें एक अधिक एकजुट और मजबूत देश के निर्माण की दिशा में मार्गदर्शन करता है. हम उनके जीवन से प्रेरणा लेना जारी रखेंगे और समृद्ध भारत के उनके सपने को साकार करने की दिशा में काम करेंगे.

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी सरदार पटेल को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि भारत रत्न से सम्मानित लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी पुण्य तिथि पर हार्दिक श्रद्धांजलि. एक भारत की भावना के साथ देश की अखंडता और संप्रभुता को अक्षुण्ण बनाए रखने के उनके अथक प्रयास राष्ट्र सर्वोपरि होकर प्रत्येक देशवासी के लिए सदैव एक उदाहरण बना रहेगा.

  • राष्ट्र को एकता के सूत्र में पिरोने वाले भारत रत्न से सम्मानित लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की पुण्यतिथि पर भावपूर्ण नमन। एक भारत व राष्ट्र सर्वोपरि के भाव के साथ देश की अखंडता व संप्रभुता को अक्षुण्ण बनाए रखने के उनके अथक प्रयास हर देशवासी के लिए सदैव अनुकरणीय रहेंगे।

    — Om Birla (@ombirlakota) December 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी सरदार वल्लभ भाई पटेल को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने सरदार की उक्ती को कोट करते हुए लिखा कि जब लोग एकजुट हो जाते हैं, तो क्रूर से क्रूर शासन भी उनके सामने नहीं टिक पाता है. सरदार वल्लभभाई पटेल... भारत के लौह पुरुष, देश के पहले उपप्रधानमंत्री, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष और हमारे आदर्श को श्रद्धांजलि. खड़गे ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि स्वतंत्र भारत को पूर्ण राष्ट्र बनाने वाले सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी पुण्य तिथि पर शत्-शत् नमन. सरदार पटेल जी का व्यक्तित्व और विचार आने वाली पीढ़ियों को देश की सेवा करने के लिए सदैव प्रेरित करते रहेंगे.

  • “जब जनता एक हो जाती है, तब उसके सामने क्रूर से क्रूर शासन भी नहीं टिक सकता…”

    ~ सरदार वल्लभ भाई पटेल

    एक स्वतंत्र भारत को संपूर्ण राष्ट्र बनाने वाले, भारत के लौह पुरुष, देश के प्रथम उप प्रधानमंत्री, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष व हमारे आदर्श, सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की पुण्यतिथि पर… pic.twitter.com/SUscpihFXE

    — Mallikarjun Kharge (@kharge) December 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सरदार वल्लभभाई पटेल, जिन्हें भारत के लौह पुरुष के रूप में भी जाना जाता है, का जन्म 31 अक्टूबर, 1875 को गुजरात के नडियाद में हुआ था. उन्होंने भारत के स्वतंत्रता संग्राम के दौरान महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. 500 से अधिक रियासतों का भारतीय संघ में एकीकरण. वह स्वतंत्र भारत के पहले उपप्रधानमंत्री और गृह मंत्री भी थे. 15 दिसंबर 1950 को मुंबई के बिड़ला हाउस में दिल का दौरा पड़ने से पटेल की मृत्यु हो गई. उन्हें 1991 में मरणोपरांत भारत रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.

ये भी पढ़ें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.