ETV Bharat / bharat

शहीद शांतिरक्षकों के लिए स्मारक दीवार के प्रस्ताव को UNGA में मंजूरी, मोदी ने जताई खुशी

author img

By

Published : Jun 15, 2023, 12:17 PM IST

शहीद शांतिरक्षकों के लिए नई स्मारक दीवार स्थापित करने के भारत के प्रस्ताव को संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) में मंजूर कर लिया गया है. इसे लेकर पीएम मोदी ने खुशी जतायी है. वहीं, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी प्रस्ताव को स्वीकार किये जाने का स्वागत किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शहीद शांतिरक्षकों के लिए नई स्मारक दीवार स्थापित करने के भारत के प्रस्ताव को संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) में स्वीकार किए जाने पर गुरुवार को खुशी जताई. उन्होंने इस प्रस्ताव का समर्थन करने वाले सभी देशों का आभार भी जताया. मोदी ने कहा कि यूएनजीए में पारित प्रस्ताव को रिकॉर्ड 190 देशों ने सह-प्रायोजित किया. प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, 'मुझे खुशी है कि शहीद शांतिरक्षकों के लिए एक नई स्मारक दीवार स्थापित करने संबंधी प्रस्ताव संयुक्त राष्ट्र महासभा में पारित हो गया है. प्रस्ताव को रिकॉर्ड 190 देशों ने सह-प्रायोजित किया. समर्थन के लिए आप सभी का आभारी हूं.'

प्रस्ताव में न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में एक उपयुक्त और प्रमुख स्थान पर शहीद शांतिरक्षकों की स्मृति का सम्मान करने के लिए एक स्मारक दीवार तैयार करने की सदस्य देशों की पहल का स्वागत किया गया. इस पहल में सर्वोच्च बलिदान देने वाले शांतिरक्षकों के नाम दर्ज किया जाना भी शामिल है. विश्व निकाय में भारत की स्थायी प्रतिनिधि रुचिरा कंबोज ने बुधवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा में 'मेमोरियल वॉल फॉर फॉलन यूनाइटेड नेशन्स पीसकीपर्स' नामक मसौदा प्रस्ताव पेश किया था. संयुक्त राष्ट्र के करीब 190 सदस्य देशों द्वारा सह-प्रायोजित इस प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित किया गया.

  • Delighted that the Resolution to establish a new Memorial Wall for fallen Peacekeepers, piloted by India, has been adopted in the UN General Assembly. The Resolution received a record 190 co-sponsorships. Grateful for everyone's support.

    — Narendra Modi (@narendramodi) June 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

प्रस्ताव पेश करते हुए कंबोज ने कहा था कि स्मारक दीवार इस बात का प्रमाण होगी कि संयुक्त राष्ट्र शांति अभियानों को कितना महत्व देता है. उन्होंने कहा कि यह स्मारक दीवार लोगों को न केवल शहीदों के बलिदान की याद दिलाएगी, बल्कि 'हमारे फैसलों के लिए चुकाई गई असली कीमत का भी लगातार स्मरण कराएगी.'

प्रस्ताव को मंजूरी भारत के प्रति विश्वास दर्शाती है : विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शहीद हुए शांतिरक्षकों के सम्मान में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में एक स्मारक दीवार स्थापित करने के भारत के मसौदा प्रस्ताव को स्वीकार किए जाने का स्वागत करते हुए कहा कि इस प्रस्ताव को 190 देशों द्वारा सह प्रायोजित किया जाना भारत के योगदान और उसके इरादे के प्रति विश्वास को दर्शाता है. जयशंकर ने पीएम मोदी के इस संबंध में किये ट्वीट को रिट्वीट किया, 'भारत ने शहीद हुए शांतिरक्षकों के सम्मान में एक स्मारक दीवार स्थापित करने के लिए एक मसौदा प्रस्ताव पेश किया था. इस प्रस्ताव को 190 देशों ने सह प्रायोजित किया, जो भारत के योगदान और उसके इरादे के प्रति विश्वास को दर्शाता है.' उन्होंने कहा, "सभी सदस्य देशों को धन्यवाद, जिन्होंने प्रस्ताव को सह प्रायोजित किया."

  • India piloted the adoption of a Resolution in the UN General Assembly to establish a Memorial Wall for fallen Peacekeepers.

    The Resolution received a record 190 co-sponsorships, a testimony to faith in India's contributions and intent.

    Sincere thanks to all member states who…

    — Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) June 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

गौरतलब है कि संयुक्त राष्ट्र महासभा ने शहीद हुए शांतिरक्षकों के सम्मान में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में एक स्मारक दीवार स्थापित करने के लिए भारत द्वारा लाए गए मसौदा प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है. संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थायी प्रतिनिधि रुचिरा कंबोज ने बुधवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा में ‘मेमोरियल वॉल फॉर फॉलन यूनाइटेड नेशंस पीसकीपर्स’ नामक मसौदा प्रस्ताव पेश किया. संयुक्त राष्ट्र के करीब 190 सदस्य देशों द्वारा सह-प्रायोजित इस प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित किया गया. प्रस्ताव पेश करते हुए कंबोज ने कहा था कि स्मारक दीवार इस बात का प्रमाण होगी कि संयुक्त राष्ट्र शांति अभियानों को कितना महत्व देता है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.