ETV Bharat / bharat

आरक्षण पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, वंचित समुदायों का हाथ थामना जरूरी

author img

By

Published : Aug 15, 2021, 1:42 PM IST

modi
modi

आजादी की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर लाल किले से संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि समाज के पिछड़े व वंचित वर्गों के लिए आरक्षण की व्यवस्था जारी रखने ऐसे लोगों का हाथ थामना आवश्यक है.

नई दिल्ली : समाज के पिछड़े व वंचित वर्गों के लिए आरक्षण की व्यवस्था जारी रखने का संकल्प दोहराते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि ऐसे लोगों का हाथ थामना आवश्यक है.

लाल किले की प्राचीर से अपने आठवें संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत की विकास यात्रा में कोई भी पीछे नहीं छूटना चाहिए.

उन्होंने कहा, '21वीं सदी में भारत को नयी ऊंचाई पर पहुंचाने के लिए भारत के सामर्थ्य का सही और पूरा इस्तेमाल जरूरी है. इसके लिए जो वर्ग या क्षेत्र पीछे हैं, हमें उनका हाथ थामना ही होगा.'

उन्होंने कहा कि सरकार ने अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) विधेयक पारित किया है जिससे देश के पिछड़े वर्गों को आरक्षण मिल सकेगा.

प्रधानमंत्री ने कहा कि चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में अखिल भारतीय कोटा योजना के तहत ओबीसी छात्रों को आरक्षण का लाभ दिया जाएगा.

पढ़े :- ओबीसी सूची : 127वां संविधान संशोधन विधेयक राज्य सभा से भी पारित

उन्होंने कहा, 'ओबीसी जातियों की पहचान करने व उनकी सूची तैयार करने के लिए पिछले दिनों संसद ने एक विधेयक भी पारित किया है.'

ज्ञात हो कि अखिल भारतीय चिकित्सा शिक्षा कोटा योजना की पिछले दिनों घोषण की गई थी. इसके तहत ओबीसी छात्रों को 27 प्रतिशत जबकि आर्थिक रूप से पिछड़े छात्रों को 10 प्रतिशत आरक्षण का लाभ दिया जाएगा.

पढ़े :- OBC List : 127वें संविधान संशोधन विधेयक पर चर्चा के बाद केंद्रीय मंत्री का पूरा जवाब

संसद के मानसून सत्र में राज्यों को ओबीसी जातियों की सूची तैयार करने का अधिकार देने वाला विधेयक सर्वानुमति से पारित किया गया था.

पढ़े :- संविधान संशोधन से बिहार की इन जातियों की जगी उम्मीद, OBC की लिस्ट में हो सकती हैं शामिल

पढ़े :- अखिल भारतीय चिकित्सा शिक्षा कोटा के तहत OBC, EWS आरक्षण का फैसला ऐतिहासिक : पीएम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.