ETV Bharat / bharat

PM Modi Mission For Shri Anna: पीएम मोदी ने श्री अन्न का महत्व बताया, बोले इससे छत्तीसगढ़ के छोटे किसानों को होगा फायदा, विश्व की पौष्टिक सुरक्षा का बनेगा ब्रांड

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 14, 2023, 8:50 PM IST

Updated : Sep 14, 2023, 9:31 PM IST

PM Modi Mission For Shri Anna
पीएम मोदी ने श्री अन्न का महत्व बताया

PM Modi Mission For Shri Anna रायगढ़ में पीएम मोदी ने श्री अन्न की ताकत को समझाते हुए इसका महत्व बताया है. पीएम ने कहा कि श्रीअन्न पूरी दुनिया में पौष्टिक सुरक्षा का ब्रांड बनेगा. इसके छोटे किसानों की आय बढ़ेगी यही मोदी मिशन है. जी 20 में श्रीअन्न Shree Anna के पकवानों के जायके के बारे में भी पीएम ने किसानों को बताया. इसका श्रेय छत्तीसगढ़ के छोटे किसानों को पीएम ने दिया.Millets Mission Nutritional Security Of world

पीएम मोदी ने श्री अन्न का महत्व बताया

रायगढ़: पीएम नरेंद्र मोदी ने रायगढ़ में बीजेपी की विजय शंखनाद रैली के जरिए एक तरफ जहां विपक्षी दलों पर निशाना साधा, तो दूसरी तरफ उन्होंने श्री अन्न यानी की मिलेट्स मिशन का जिक्र किया. इस मुहिम के फायदे बताए. उन्होंने कहा कि उनका मिशन है कि छोटे किसानों को उनकी उपज का महत्व मिले. इस दिशा में हमने काम किया है. उन्होंने इस काम को लेकर हालिया जी 20 समिट का भी जिक्र किया.

श्री अन्न से छोटे किसानों को हुआ फायदा (Shri Anna Become Brand Of Nutrition ): पीएम मोदी ने श्री अन्न मिशन का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि" भाजपा की प्राथमिकता छोटे किसान हैं. आदिवासी किसान हैं. भाजपा की लगातार कोशिश है कि छोटे किसानों की उपज और वनोपज को महत्व मिले, उसका ज्यादा से ज्यादा दाम मिले. दिल्ली में जी 20 के लिए आए मेहमानों को राष्ट्रपति ने भोज दिया था. इस भोज में कोदो, कुटकी, रागी यानी मोटे अनाज की डिश दी गई. हमने मोटे अनाज से बड़े बड़े नेताओं का स्वागत किया. यह मोटा अनाज हमारे आदिवासी उगाते हैं. भारत का श्री अन्न, आपके खेतों में उगने वाला मोटा अनाज विश्व की पौष्टिक सुरक्षा का ब्रांड बने, यही मोदी का मिशन है."

जी 20 के आयोजन में परोसा गया मिलेट्स फूड: पीएम मोदी ने दिल्ली में आयोजित हुए जी 20 का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि" अभी दिल्ली में जी 20 में जो हमारे मेहमान आए थे. उनको हमारे राष्ट्रपति ने भोज दिया था. उन्हें मिलेट्स यानी की कोदो, कुटकी से बने व्यंजन परोसे गए. श्रीअन्न से बने व्यंजन से हमने बड़े बड़े नेताओं का स्वागत किया. भारत का श्री अन्न आपकी खेतों में उगने वाला अन्न है. यह पोषण का ब्रांड विश्व स्तर पर बने यह मोदी का मिशन है. जंगल के उत्पाद को बढ़ावा देने के लिए भी बीजेपी की केंद्र सरकार प्रतिबद्ध है. इसके लिए अधिक कीमत देने का फैसला किया गया है. वन उद्यम केंद्र बनाए गए हैं. इन केंद्र में आदिवासी भाइयों और बहनों को रोजगार मिला है. यह वन धन योजना से जुड़ते जा रहे हैं."

वन धन योजना से आदिवासियों को हुआ फायदा: जंगलों के उत्पाद और उसके संग्रहण को लेकर भी पीएम मोदी ने बात कही है. उन्होंने कहा कि" आदिवासी जंगल से जो उत्पाद इकट्ठा करते हैं, ऐसे उत्पाद का बेहतर दाम देने के लिए भी भाजपा प्रतिबद्ध है. इसलिए बीते 9 सालों में दर्जनों वनोपज को समर्थन मूल्य के दायरे में लगाया गया है. सैकड़ों वन धन केंद्र बनाए गए हैं, जिसकी वजह से वनोपज का सही दाम मिल रहा है. इन केंद्रों की वजह से आदिवासियों को रोजगार भी मिला है. आदिवासियों के सैकड़ों स्वसहायता समूह वन धन योजना से जुड़े हैं"

गरीबों को सशक्त बनाने की कही बात: पीएम मोदी ने इस मौके पर कहा कि "मोदी ने गारंटी दी थी कि देश के गरीब को सशक्त बनाउंगा, आज आप इसके परिणाम देख रहे हैं. पिछले 5 साल में साढ़े 13 करोड़ देशवासी गरीबी से बाहर आए हैं. भाजपा सरकार ने गरीब के हितों में योजनाएं बनाईं. भाजपा ने गरीबों को गरीबी से लड़ने के लिए जरुरी साधन दिए, सामर्थ्य दिया. भाजपा ने सरकारी योजनाओं से बिचौलियों, लुटेरों को बाहर निकाला."

मिलेट्स मिशन पर सीएम बघेल का पीएम मोदी को पत्र, कोदो कुटकी रागी को पीडीएस में शामिल करने की मांग
support price on millets: मिलेट्स किसानों के लिए बघेल सरकार की नीति अच्छी, आदिवासी किसानों को होगा फायदा: बी दयाकर राव
Success Of Millet Mission: मिलेट्स हब बना छत्तीसगढ़, समर्थन मूल्य पर हो रही मोटे अनाज की खरीदी, मालामाल हो रहे अन्नदाता

पीएम मोदी ने दावा किया कि "हमने यह सुनिश्चित किया कि लाभार्थियों तक पूरा लाभ पहुंचे. मुफ्त राशन हर लाभार्थी और हर गरीब तक बिना किसी घोटाले के पहुंच रहा है. आयुष्मान भारत योजना से छत्तीसगढ़ के लाखों गरीब परिवारों को मुफ्त इलाज मिला है. जो कभी गैस सिलेंडर की कल्पना तक नहीं कर सकते थे, उन तक गैस कनेक्शन मुफ्त में पहुंचाया गया है. उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिए सिलेंडर 400 रुपए सस्ता किया गया है. 75 लाख नए उज्ज्वला कनेक्शन को मंजूरी दी गई है"

इस तरह पीएम मोदी ने रायगढ़ में किसानों, आम जनता को कनेक्ट करने की कोशिश की है. उन्होंने चुनावी साल में श्री अन्न वाला दांव फेंककर एक नया कॉन्सेप्ट लोगों के सामने लाने की कोशिश की है. अब देखना है कि मोदी के भाषण पर कांग्रेस की तरफ से क्या कहा जाता है.

Last Updated :Sep 14, 2023, 9:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.